सिर्फ 20 मिनिट में मोबाइल को Lollipop, Marshmallow या Nougat में अपडेट करे

किसी भी एंड्राइड मोबाइल को Lollipop Marshmallow या nougat में कैसे अपडेट करे  –  आज कल के ज्यादातर मोबाइल lollipop या marshmallow version के आ रहे है लेकिन कुछ पुराने मोबाइल kitkat और उससे नीचे वर्शन के है यदि आपका मोबाइल kitkat या उससे नीचे वर्शन का है और आप उसे मार्शमैलो या nougat में अपडेट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है l जरुरी नहीं है कि आप अपना मोबाइल ही अपडेट करे आप दुसरो का मोबाइल भी अपडेट करके रूपए कमा सकते है l हम आपको पूरी डिटेल में बतायेंगे की आप किसी भी मोबाइल को मार्शमैलो में कैसे अपडेट कर सकते है l

जब आप अपने मोबाइल को अपडेट करते है तो उसके दो तरीके होते है l पहला तरीका आपको पता होगा लेकिन शायद दूसरा तरीका पता न हो तो हम आपको दोनों तरीके बताएँगे l

पहला तरीका  आपको मोबाइल कंपनी की तरफ से मिलता है इसमें आप अपने मोबाइल के ABOUT PHONE में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते है l लेकिन हर मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन नहीं होता है l कुछ मोबाइल में कंपनिया सॉफ्टवेयर अपडेट दे देती है लेकिन कुछ मोबाइल में नहीं देती है l

दूसरा तरीका  यदि आपको अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता तो आप कस्टम तरीके से मोबाइल अपडेट कर सकते है l कस्टम तरीके से आप किसी भी मोबाइल को किसी भी एंड्राइड वर्शन में बदल सकते है l

कस्टम रिकवरी मोड से मोबाइल को marshmallow में कैसे अपडेट करे

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ROOT करना पड़ेगा तो root क्या होता है और आप अपने मोबाइल को कैसे root कर सकते है आप यहाँ से जान सकते है l अगर आपने मोबाइल को रूट कर लिया तो आपका 50% काम पूरा हो जाता है

जब आप सॉफ्टवेर अपडेट कर रहे है और आपके मोबाइल की बैटरी लो  या DEAD हो जाये तो आपका मोबाइल BREAK हो सकता है इसलिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपके मोबाइल की बैटरी 60% से अधिक होना चाहिए या फिर हो सके तो बैटरी फुल चार्ज कर लेना चाहिए l

इसके बाद आपको एंड्राइड वर्शन की Rom डाउनलोड करना है Rom एक तरह से Cyanogenmod फाइल है जिसे आपको अपने फ़ोन को कितना अपग्रेड करना है उसके हिसाब से डाउनलोड करना है l

  • Cyanogenmod 14 Nought ( Android 7.1 )
  • Cyanogenmod 13 Marshmallow (Android 6.1)
  • Cyanogenmod 12 Lollipop ( Android 5.1 )
  • Cyanogenmod 11 Kitkat  ( Android 4.0 )

CM की zip फाइल से  हम अपने मोबाइल को kitkat से लोलीपॉप , मार्शमैलो या nougat में बदल सकते है l इसकी साइज 200 से 300 mb हो सकती है l और  हर मोबाइल की CM फाइल अलग अलग भी हो सकती है इसलिए आपको अपने मोबाइल के लिये गूगल में ( cm13.zip file download for MOBILE NAME + MODEL NUMBER ) सर्च करना है l  रिजल्ट में कई वेबसाइट आयेंगी आप किसी भी वेबसाइट cm13.zip फाइल डाउनलोड कर लेना है और उसे अपने sdcard में सेव कर लेना l

इसके बाद आपको अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रिकवरी मोड की जगह  कस्टम रिकवरी मोड स्थापित करना है l कस्टम रिकवरी मोड से आप किसी भी एंड्राइड वर्शन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है l कस्टम रिकवरी कई तरह की होती है जिनमे CWM और TWRV सबसे ज्यादा पोपुलर है TWRV recovery में आप मोबाइल को टच करके सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते है जबकि CWM recovery में आपको मोबाइल की वॉल्यूम और पॉवर की बटन से काम करना पड़ता है इसमें मोबाइल की टचस्क्रीन काम नहीं करती है l

CWM कस्टम रिकवरी मोड को मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करे

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कस्टम रिकवरी को इनस्टॉल करने के लिए एक app इनस्टॉल करना पड़ेगा l इस app का नाम Flashify ( for root user ) आप इसे यहाँ से इनस्टॉल कर सकते है l ये app सिर्फ root यूजर के लिए है यानी इस app को चलाने के लिए आपका मोबाइल rooted होना चाहिए l इसे ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल के लिए cwm recovery फाइल डाउनलोड करना है l या नीचे की इमेज को follow कर सकते है l

जब flash कम्पलीट हो जाये Reboot now पर क्लिक करना है l इसके बाद आपके मोबाइल में CWM Recovery मोड इनस्टॉल होकर ओपन हो जायेगा l  यहाँ मोबाइल की टचस्क्रीन काम नहीं करेगी इसलिए आप पॉवर और वॉल्यूम बटन से इसे कण्ट्रोल कर सकते है l यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलेंगे तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को factory reset कर लेना है l थोड़ी प्रोसेस के बाद आपका मोबाइल रिसेट हो जायेगा l

मोबाइल रिसेट हो जाने के बाद Apply update पर ओके करना है l इसके बाद sdcard में ok करना है यहाँ आपको डाउनलोड की हुई cm13.zip फाइल सेलेक्ट है और उस पर ok करना है l इसके बाद आपके मोबाइल में प्रोसेसिंग होना शुरू हो जायेगा l 1- 2 मिनिट बाद आपके मोबाइल में android marshmellow 6.1 version इनस्टॉल हो जायेगा l

अब इसे स्टेप बाय स्टेप जानते है

स्टेप 1 सबसे पहले मोबाइल को root करना है

स्टेप 2 फिर गूगल से सर्च करके कस्टम रोम या cm13.zip file ( मार्शमैलो ) डाउनलोड करना है l यदि lollipop version इनस्टॉल करना है तो cm12.zip फाइल डाउनलोड करना है l nougat version में अपडेट करना चाहते है cm14.zip फाइल डाउनलोड करना है l

स्टेप 3  इसके बाद अपने मोबाइल में Flashify App इनस्टॉल करके इससे कस्टम CMW RECOVERY MODE इनस्टॉल करना है l

स्टेप 4  फिर कस्टम CMW रिकवरी मोड से अपने मोबाइल को लोलीपॉप, marshmallow या नूगा में अपडेट कर सकते है l

तो आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल को अपडेट कर सकते हैं l

Previous articleसिर्फ 5 मिनिट में मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े
Next articleकिसी को भी मोबाइल नंबर बदलकर Fake Call कैसे करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here