भारत के सबसे सस्ते लैपटॉप, कीमत 7,999 रूपए से शुरू

भारत के सबसे सस्ते लैपटॉप – लैपटॉप एक ऐसा साधन है जिसकी जरुरत हर पड़े लिखे आदमी को पड़ती है. आज के आधुनिक जमाने में लैपटॉप का प्रयोग दिनों दिन बढ़ रहा है. वैसे देखा जाए तो भारत में लैपटॉप की ज्यादा जरुरत बेरोजगार युवाओं की है. क्योंकि आज के समय इन्टरनेट का खूब यूज़ हो रहा है और बहुत से युवा इन्टरनेट से ही अपना कैरियर बना रहे है.चूकी ज्यादातर लोग मंहगे लैपटॉप अफोर्ड नहीं कर सकते है इसलिए हम आपको ऐसे लैपटॉप बताने जा रहे है जिनकी कीमत 7,999 रूपए से लेकर 9,999 रूपए तक है तो चलिए जानते है.

cheapest laptops in india

iBall Excelance CompBook

इस लैपटॉप की कीमत 9999 रूपए रखी गयी है. इसे आप किसी भी ऑनलाइन शोपिंग साईट पर खरीद सकते है. विंडोज 10 पर रन करने वाला यह लैपटॉप इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लेस है. इसमें 2 GB रेम दी गयी है. बैटरी के लम्बे बैकअप के लिए 10000 मेगाहर्ट्ज़ की बैटरी दी गयी है. स्क्रीन साइज़ की बात करे तो इसमे 11.6 इंच का एचडी डिस्प्लें दिया गया है.

iBall Slide WQ149r

दूसरे सस्ते लैपटॉप भी IBALL कंपनी का ही है. इस लैपटॉप की कीमत 9000 रूपए है. इसे भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है इसमें में वही फीचर है जो लेकिन इसमें स्क्रीन साइज़ 10.10 की दी गयी है. वही इस लैपटॉप में 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

RDP ThinBook

इसकी कीमत भी 9999 रूपए है. विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस लैपटॉप में  इंटेल ऐटम x5-Z8300 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा 2 GB रेम और 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Lava Twinpad Touchscreen Laptop

ये भारत का सबसे सस्ता टचस्क्रीन लैपटॉप है. इसकी कीमत 7999 रूपए है. 10.1 इंच की टचस्क्रीन के साथ लावा के इस ट्विनपैड में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाल क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर है. इसमें भी 2GB दी गयी है. इसके अलावा इसमें 7400 एमएएच बैटरी भी दी गयी है.

Previous articleअगर आप भी ATM का प्रयोग करते है तो ध्यान से पढ़े इस खबर को, वरना पछतायेंगे
Next articleलैपटॉप खरीदते समय जरूर चेक करें ये 7 चीजें, नहीं तो खा जाएंगे धोखा
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here