दुनिया की सबसे महंगी कार जानिए कीमत और फीचर

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है आज आपको इस सवाल का जबाव मिल जायेगा. आज के समय कार मनुष्य की जीवनशैली का अभिन्न अंग सा बन गयी है आज जितने भी सक्षम लोग वह ज्यादातर अपनी कार से ही आते जाते है. आज जिस तरह मोटरसाइकिल हर घर में हो गयी है इसी तरह आने वाले समय में कार भी हर घर में हो जाएँगी. वैसे आज तक आपने कई महंगी कार के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं वह अपनी कीमत को लेकर लोकप्रिय हो रही है. इस कार की खबर अब तक कई न्यूज़ में आ चुकी है तो चलिए इस कार के बारे में जानते हैं.

दुनिया की सबसे महंगी कार जानिए कीमत और फीचर
duniya ki sabse mehngi car

Table of Contents

दुनिया की सबसे महंगी कार

आपको बता दे कि इटली की Pagani Automobili S.P.A. कार बनाने वाली कंपनी दुनिया की सबसे सुंदर और दुर्लभ कार बनाने के लिए जानी जाती है. अभी हाल ही में गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड का आयोजन हुआ जहां ऑटोमेकर्स यानी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी खास गाड़ियों का प्रदर्शन कर उन्हें लॉन्च भी करती हैं. इस गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड के आयोजन में Pagani Automobili S.p.A. कार बनाने वाली कंपनी ने अपनी सबसे खास कार को प्रदर्शित किया है इस कार को आप इमेज में देख सकते है इस कार की कीमत और फीचर आपको हैरत में डाल सकते हैं.

कीमत और फीचर

दुनिया की सबसे महंगी कार जानिए कीमत और फीचर

इस कार का प्रदर्शन हुआ तो पता चला कि इस कार की कीमत 121 करोड़ रूपये है आम आदमी के लिए इसे खरीदना एक सपना ही हो सकता है लेकिन अमीर लोग इस कार को बड़े आराम से खरीद सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की Pagani Automobili S.p.A. कंपनी ने इस कार की सिर्फ 3 ही यूनिट्स बनाई थी और तीनों ही बिक चुकी हैं. प्रदर्शनी में इस कार की कीमत ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

इस कार की कीमत ही सब कुछ नहीं है बल्कि इस गाड़ी के फीचर भी आकर्षित करते है जैसे इसमें AMG 12 इंजन लगा है जो 789 की पावर देता है. इसका लुक्स काफी ऐरोडायनामिक है यानी इसे तेज स्पीड में हवा को काटने के हिसाब से डिजाइन किया गया है जिससे हवा के कारण इसकी स्पीड में कोई गिरावट नहीं आये.

तो अब आप दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में जान गए होंगे ऐसा नहीं है कि दुनिया में यही सबसे महंगी कार है बल्कि इससे भी महंगी कारे हैं लेकिन इस कार का लुक काफी आकर्षित करता है और इसे सबसे अलग बनाता है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

ये भी पढ़े –

Previous articleदुनिया की सबसे महंगी चीज 1 ग्राम बराबर 100 देश
Next articleदवाई असली है या नकली कैसे पता करे 2 सेकेंड में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here