ATM में पैसा पता करने के पूरे तरीके जानिये

किस ATM me paisa है बतायंगे ये तरीके – देश में नोटबंदी के कारण कई जगह लोगो को बैंक के सामने लाइन में लगना पड़ रहा है l कई जगह तो बैंक के आलावा ATM के आगे भी लाइन में लगना पड़ता है l समय को देखते हुए तो लाइन में लगना भी ढीक है लेकिन अगर लाइन में लगने के बाद भी cash न मिले तो बहुत परेशानी हो जाती है l आप अपना कीमती वक़्त निकालकर ATM के बाहर लाइन में लग जाते है अगर इसके बाद पैसे न मिले तो आपका पूरा समय बर्बाद हो जाता है और फिर आपको दूसरे ATM में भी यही टेंशन रहती है कि पैसा मिलेगा या नहीं l हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप घर बैठे पता कर सकते है कि आपके आस पास के कौन से ATM me paisa है और कौन से ATM में पैसा नहीं है l तो जानते है वो कौनसे तरीके है l

Table of Contents

ATM में पैसा कैसे पता करे

यहाँ हम आपको वेबसाइट और app बताने जा रहे जो कि atm with cash खोजने में मदद करेंगे l

Cash No Cash

ये Quicker कि वेबसाइट है इसमें आपको अपने आस पास के सभी ATM की जानकारी मिल जाती है और ये वेबसाइट बिलकुल free है इस वेबसाइट में आपको किसी भी तरह से लॉग इन करने कि जरुरत नहीं है l इस वेबसाइट में आपको क्या करना है –

* इस वेबसाइट को आप इस link से भी ओपन कर सकते है l

* अब आपको अपने एरिया का पोस्टल कोड डालना है जिससे ये वेबसाइट आपके आस पास के ATM का पता लगा सके

* पोस्टल कोड डालने के बाद आपको अपने आस पास के एरिया के ATM दिखने लगेगे l

* जिस ATM के name आगे cash लिखा होगा उसमे पैसे मिलेंगे और जिसमे ATM में पैसे नहीं मिलेंगे उसमे No Cash लिखा होगा l

* इस वेबसाइट में आप ATM को MAP में भी देख सकते है इसके लिए पेज के उपर side में लिस्ट के आगे MAP का option होगा उसपर क्लिक करेंगे तो MAP ओपन हो जायेगा l

इस वेबसाइट में अलर्ट सिस्टम भी है जिसमे आपको अपने आसपास के ATM की जानकारी gmail की जरिये मिलती रहती है l

Walnut

यह एक एंड्राइड app है जिसको 1 million से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है इसका size 5.60 mb है इस app  को  इंडिया ( पुणे ) में ही बनाया गया है इसकी रेटिंग और रिव्यु काफी अच्छे है इस app से atm with cash कैसे पता करे –

* आप इसे इस link से भी इनस्टॉल कर सकते ये playstore का link है l

* ओपन करने के बाद इसे gmail id से लॉग इन करना पड़ता है l

* इसके बाद अपना नाम लिखना है और फिर मोबाइल नम्बर लिखकर उसे confirm करना है l आप चाहे तो इसे बाद ( Skip ) में कर सकते है l

* अब आपको find atm का ऑप्शन दिखेगा l ATM पर क्लिक करेंगे तो map ओपन होगा l

इस map में आपको आस पास के सभी atm दिखाई देंगे जिनसे आप पता कर सकते है कौन कौन से ATM me paisa है l

ये भी पड़े 

CMS ATM Finder

CMS एक आर्गेनाइजेशन है जो देश के लगभग 50,000 से भी ज्यादा ATM को मैनेज करता है इस वेबसाइट में आप देश के किसी भी ATM की जानकारी हासिल कर सकते है l इसके साथ आपके आस पास के कौन कौन से ATM काम कर रहे है और कौन कौन से नहीं उसकी जानकारी भी देता है l चूकी ये आर्गेनाइजेशन ATM का ही काम करती है इसलिए इसकी वेबसाइट आपको ATM की genuine जानकारी देता है l CMS ATM finder से ATM with cash कैसे पता करे

* इस वेबसाइट को यहाँ से भी ओपन कर सकते है l

* ओपन करने के बाद आपको अपना स्टेट और सिटी सेलेक्ट करना है l

* सेलेक्ट करते ही आपके आस पास के atm की जानकारी आ जाएगी

तो इन तरीको से आप ATM me paisa है या नहीं कौन ATM काम कर रहे और कौन से नहीं इसकी जानकारी हासिल कर सकते है l

Previous articleInternet क्या है ? जानिए इन्टरनेट काम कैसे करता है
Next article*99# क्या है बिना इन्टरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here