जानिए हमारे देश का पैसा कैसे और कहां बनता है

हमारे देश का पैसा कैसे और कहां बनता है आज कल सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे है पैसा ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन जीना मुस्किल है. आज हर काम में पैसे कि जरुरत पड़ती है लेकिन क्या आपको पता है पैसे कैसे बनाते है और पैसे कहा और कैसे छपते है. बहुत कम लोगो को पता है कि हमारे देश का पैसा कहा और कैसे बनता है.

मनचाहे पैसे छापकर देश अमीर क्यों नही हो सकता जानिए कारण

Table of Contents

पैसे का पेपर कहा तैयार होता है

पैसे का पेपर ज्यादातर दुनिया के चार देशो में होता है इन देशो में पेपर बनाने की आधुनिक मशीने है. तो चलिए जानते है वो कौन से देश है 1. अमेरिका का पोर्टल 2. फ्रांस का अर्जो विगिज 3. स्वीडन 4. लुसेंत्ल पेपर फेबरिक

हमारे देश में पैसा छापने की मशीने कहा है

पैसा बनाने की मशीने MP के 1. देवास 2. मैसूर 3. सालबोनी 4. नासिक में है. देवास में नोट कि स्याही और 10 50 500 के नोट छापे जाते है. मैसूर में 2000 के नोट छपते है आपको बता दे कि देवास में एक साल में 265 करोड़ नोट छपते है. इसके आलावा हमारे देश में एक पेपर मिल, चार बैंक नोट प्रेस और चार टकसाल मील है. टकसाल मील देश के चार शेहरों में जिनमे मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, नॉएडा शामिल है.

नोट छपाई के पेपर होसंगाबाद और विदेशो से इम्पोर्ट किये जाते है. इंडियन नोट में तीन जगह का पेपर यूज़ होता है 1. महाराष्ट्र कि करेंसी नोट Press (CNP) 2. ज्यादातर पेपर MP के होसंगाबाद मील से आता है 3. कुछ पेपर को विदेश से इम्पोर्ट किया जाता है. नोट बनाने में ख़ास कॉटन से बने पेपर और ख़ास स्याही का इस्तेमाल होता है. ये स्याही देवास के बैंक नोट प्रेस और सिक्किम में स्विस फ़र्म यूनिट में बनती है.

पैसे कैसे छपते है

विदेश और होसंगाबाद से आये पेपर को Saymnton मशीन में डाला जाता है. इसके बाद इसे दूसरी मशीन Intabu मशीन में डाला जाता है. मशीन से निकले नोटों कि सीट पर अच्छे और ख़राब नोटों को अलग अलग कर दिया जाता है. इसके बाद सही नोटों पर number डाला जाता है. नंबर डालने के बाद एक एक नोट को चेक किया जाता है.

खराब नोटों का क्या करते है

जब नोट ख़राब हो जाते है तो उन्हें बैंक में जमा कर दिया जाता है. बैंक उन नोटों को मुख्य कार्यालय में भेज देता है वहां उनकी जांच होती है और उनकी जगह नए नोटों को छाप दिया जाता है.

पैसे हम तक कैसे पहुचते है

इंडियन रिज़र्व बैंक के देश में 18 ऑफिस है 1. अहमदाबाद 2. बंगलुरु 3. बेलापुर 4. चेन्नई 5. चंडीगढ़ 6. भोपाल 7. जयपुर 8. हैदराबाद 9. गुहाटी 10. कोलकाता 11. कानपूर 12. जम्मू 13. मुबई 14. नागपुर 15. पटना 16. थिरुवनंतपुरम 17. भुबनेश्वर 18. लखनऊ l सबसे पहले नोट इन ऑफिस में पहुचते है. इसके बाद अलग अलग बैंक में भेज दिया जाता है.

अब आपको पता चल गया होगा कि हमारे देश का पैसा कैसे और कहां बनता है.

Previous articleटॉप 5 सीक्रेट यूजफुल एप जो प्लेस्टोर में नहीं मिलेंगे
Next articlePhishing क्या है फिशिंग अटैक से कैसे बचे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.