SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करे

SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करे  लगभग सभी बैंकों में हमें हमारे अकाउंट से जुड़ी जानकारी जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है. लेकिन अगर हमारा मोबाइल खो जाता है तो हम अपने बैंक में रजिस्टर्ड नंबर को भी खो देते है. जिसके कारण हम अगर ऑनलाइन नेटबैंकिंग का यूज़ करना चाहे तो नहीं कर सकते है क्योंकि ऑनलाइन नेटबैंकिंग से पेमेंट करने पर मोबाइल पर OTP जाता है जो हमारे पास नहीं है. इसके अलावा हम ATM से जो भी रुपये निकालते है उसका नोटिफिकेशन हमें नहीं मिलता है.

ऑनलाइन काम रुक जाने के कारण हमें अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना ही पड़ता है जो पहले बैंक जाकर ही होता था. अगर मोबाइल नंबर चेंज कराने बैंक जाए तो बैंक में लम्बी लाइन मिलती है जहाँ नंबर आते आते दिन खत्म हो जाता है. इस तरह नंबर चेंज कराने में हमारा कीमती समय खराब हो जाता है. लेकिन SBI ने अपनी वेबसाइट पर नंबर चेंज करने की कुछ ऑनलाइन प्रोसेस बताई है जो बिना बैंक जाए पूरी कर सकते है. अगर आप SBI की वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बारे में सभी जानकारी होगी अगर नहीं है तो आज आप जान जायेंगे कि SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करते है.

Table of Contents

SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करने के तीन तरीके है

  1. आपके पुराने और नए मोबाइल नम्बर पर OTP और रिफरेन्स नंबर आएगा जिसे SBI वेबसाइट पर सबमिट करना है.
  2. इसमें आपको नए मोबाइल नंबर को SBI में रजिस्टर करना है जिससे एक 10 अंको का रिफरेन्स नंबर मिलेगा जिसे आपको ATM में लिखकर नंबर अप्रूव कर सकते है.
  3. इसमें भी आपको नए मोबाइल नंबर को SBI में रजिस्टर करना है जिससे एक 10 अंको का रिफरेन्स नंबर मिलेगा लेकिन यहाँ ATM जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि बैंक अधिकारी आपके नए नंबर पर कॉल करके आपकी अकाउंट से सम्बंधित जानकारी पूछेगे. जिसके बाद आपका नया नंबर अप्रूव्ड हो जायेगा. लेकिन ध्यान रखे ऐसा कॉल आने पर आपको पहले बैंक अधिकारी से अपना रिफरेन्स नंबर पूछ कर कन्फर्म कर लेना है.

SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करने की गाइडलाइन्स 

sbi mobile number change online hindi

तो आज हम आपको ATM वाले प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे उपयुक्त प्रोसेस है क्योंकि पहले ऑप्शन में आपके पास दोनों मोबाइल नहीं होंगे वहीं तीसरे प्रोसेस में 4-5 दिन लग जाते है. दूसरे प्रोसेस से आप तुरंत अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

ATM से SBI रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करे

  • सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर लॉग इन करना है उसके बाद Profile आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब Personal Detail पर क्लिक करे इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालना है.
  • सबमिट करते ही आपको नाम जीमेल आईडी और पुराना नंबर दिखेगा जिसके आगे मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन होगा.

sbi-mobile-number-change-online

  • मोबाइल नंबर चेंज करने के ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया नंबर डालने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको नया नंबर लिखना है और कन्फर्म कर देना है.
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर चेंज करने के तीन तरीके मिलेंगे जो हमने आपको ऊपर ही बता दिए है तो इसमें आपको ATM वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  • ATM वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने ATM कार्ड की पूरी डिटेल भरनी और लास्ट में PAY पर क्लिक करना है.

sbi-mobile-number-change-online

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर 10 अंको रिफरेन्स नंबर आ जायेगा जिसे ATM पर लिखकर नया नंबर अप्रूव करना है.
  • ATM में कार्ड स्वीप करते ही Service और दूसरे ऑप्शन आयेंगे जिनमे आपको Service पर क्लिक करना इसके बाद अपना PIN नंबर लिखना है.
  • इसके बाद ‘Internet Banking Request Approval’ पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको अपना 10 अंको का रिफरेन्स नंबर लिखना है जो आपके मोबाइल में आया था. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा.
Previous article1 डॉलर बराबर 1 रुपया होने पर भारत को होने वाले फायदे और नुकसान
Next articleएबी डी विलियर्स को लगभग सभी खेलो में महारत हासिल हैं, जाने विस्तार से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

80 COMMENTS

  1. पहले खाता SBBJ में था
    अब Sbi में बदल गयी है
    Account number -61286171180
    Branch -32034
    Ifsc sbin0032034
    Mobile number 7597256514
    Aadhar Number 340667556337
    For the register

  2. पहले SBI मे मेरा 7891384284 एड था जो गुम गया है अब नया नम्बर एड करना है 9079961799

  3. सर मेरा वह नंबर खो चुका है मुझे दूसरा नंबर रजिस्ट्रेशन कराना है प्लीज हेल्प
    37267434442

  4. सर पहला नंबर गुम हो गया है और दूसरा नंबर रजिस्टर करना है हमें
    पहला नंबर
    दूसरा नंबर यह है जो रजिस्टर करना है हमें

    • बैंक जाकर मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म सबमिट कर दीजिये अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो ये काम आप एटीएम से भी कर सकते हैं.

  5. Sir mera. SBI me numbar change karana hai 955822576 ye n linke hona hai pleas help me
    Me pairo se apahij Hun sir please help me

  6. SBI अकाउंट नंबर के रजिस्टर मोबाइल नंबर भूल गया हूं कृपया बताइए please sir Jion रजिस्टर मोबाइल नंबर
    748371237

  7. SBI अकाउंट नंबर के रजिस्टर मोबाइल नंबर भूल गया हूं
    change Karana hai कृपया बताइए please sir Jion रजिस्टर मोबाइल नंबर
    748371237 ye Karana hai

  8. Sir
    My name is Bharat Kumar
    Pahale Jo number bank me
    Registration Kiya tha o number bhul Gaya hu .. sir Mai new registration Karana
    Chahata hu ye number 748371237 please sir

  9. Sir Mahesh Kumar Pandey Me Apne SBI bank me mobail nambar Cheng karna Chahta hu pliss Mera halp karna he Mera khata Ahmadabad Ka changdar post morya Ka he

  10. सर जी मेरा एसबीआई बैंक में खाता है उसमें मैं अपना मोबाइल नम्बर लिंक करवाना चाहता हूं श्रीमान जी मेरा नंबर 734730138 हैं श्रीमान जी श्रीमान जी मेरा खाता नंबर 38748896753 मेरा नाम रामदीन रजक है खाता मेरे नाम से है श्रीमान जी आपसे निवेदन कर रहा हूं

    • सर नया मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको अपनी ब्रांच जाना होगा

  11. Sar mera naam Hema Ram Sar meri request hai ki mera mobile number jo SBI account mein mera pahle tha vah Ab mere pass Nahin Hai hi Faisla mobile 954922457 hiora new mobile number 961013515 bhejo yah number Meri card mein Jod kar mera nivedan swikar Karen

  12. SBI account pay Jo Mere pahle wala number hai usko Hata kar dusra number change karna hai jo mobile mein chalta hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here