Facebook ने 360 degree image and video के लिए नया feature launch किया है l जिसमे आप 360 इमेज और video अपलोड करके अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है l यह काफी मजेदार feature है l 360 degree इमेज के लिए आपको 360 degree कैमरा खरीदना पड़ता है l लेकिन आप अपने android मोबाइल में भी 360 degree image create कर सकते है और उसे facebook या अन्य पोस्ट जहा 360 का option हो अपलोड करके share कर सकते है l तो चलिए जानते है हम एंड्राइड मोबाइल में कैसे 360 degree इमेज create कर सकते है l इसके लिए आपको एक app download करना है
360 Degree Image कैसे बनाये और उसे Facebook में कैसे अपलोड करे
Google camera
यह google का ही app है जिसे 2014 में launch किया था लेकिन ये app इंडिया के playstore में उपलब्ध नहीं है l इसलिए इसे आपको internet से ही download करना पड़ेगा इस app का size 20 – 30 mb है और इसे android version 4.4+ से उपर वाले android version पर ही चलाया जा सकता है l यहाँ एक और सीक्रेट है कि इसके अलग अलग version है जो कि अलग अलग android version जैसे kitkat, marshmello, lollypop पर काम करता है इसलिए इसे download करने से पहले अपने android मोबाइल का version check कर ले l मान लीजिये आपके मोबाइल का android version 5.0 है तो आपको google में google camera android 5.0 सर्च करना है l
download करने के बाद इसे इनस्टॉल करले l जब आप इसे ओपन कर लेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह कि स्क्रीन नजर आएगी
यहाँ आपको photosphere option पर क्लिक करना है इसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जायेगा l जिसमे आपको छोटी सी window दिखाई देगी इसके बाहर blue colour का bubble होता है जिसे आपको कैमरे से टारगेट करना है.
जब आप blue कलर को टारगेट करते हो तो एक के बाद एक इमेज कैप्चर होती जाती है l इमेज कैप्चर करते समय आपको एक ही जगह खड़े रहना है l जब आपके चारो और कि इमेज captured हो जाये तो right पर क्लिक करदे l इसके कुछ second बाद आपकी इमेज save हो जाएगी l
ये भी पड़े
- जानिए facebook आपसे कितने पैसे लेता है
- facebook फोटो में 1000 से ज्यादा like कैसे बढाये
- 1 मोबाइल में 2 whatsapp कैसे चलाए
360 degree image को facebook में कैसे अपलोड करे
इसके लिए आपके पास facebook का latest version होना चाहिए lजब आपकी इमेज save हो जाये तो facebook में जाए और फोटो अपलोड option में जाये l 360 degree इमेज को अलग से अपलोड करने कि जरुरत नहीं है जैसे आप सिंपल फोटो अपलोड करते है बैसे ही इसे अपलोड कर दे l सिंपल इमेज कि तुलना में इस इमेज का size थोडा बड़ा होता है l जब आपकी 360 इमेज अपलोड हो जाती है तो उसमे 360 का icon दिखता है जिससे पता चल जाता है कि ये इमेज 360 है l इसके बाद आप इमेज को slide करके देख सकते है और अपने दोस्तों को share कर सकते है
Nicd post…thanks for sharing
visit – http://www.achhipost.com
Bahut hi badiya post likhi hai aapne,, thankss for sharing.
thanks
bahut acha article likha hai bhai aapne.main aapka blog roj padhta hu..ek bare mere blog kio chek kr lena kpoi kami ho to btana
बहुत अच्छा ब्लॉग है ब्लॉग में करियर बनाना है तो हिंदी में लिखो क्योंकि हिंगलिश का कोई फ्यूचर नहीं है
Thank you