9 करोड़ का भैंसा महीने की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे

9 करोड़ का भैंसा जानिए हर महीने की कमाई भैंसे तो आज तक आपने हजारों देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं जो भैंसों की दुनिया का हल्क है जी हां इस भैंसे का नाम युवराज है आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी इस 9 करोड़ का भैंसा को देखने का वक्त निकाल चुके हैं दरअसल जयपुर में होने वाले एग्रीटेक मीट में मुर्रा नस्ल के भैंसे पर सबकी नजर रहती हैं इससे पहले युवराज ने उत्तर भारत में कई एग्जीबिशन की शान बढ़ाई है.

9 करोड़ का भैंसा हर महीने की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे
9 karod ka bhainsa

युवराज के मालिक ने उसे 9 करोड़ रूपये में तक बेचने से मना कर दिया था. दुनियाभर में भैंस की मुर्रा नस्ल सबसे बढ़िया नस्ल मानी जाती है और ये आमतौर पर भारत के हरियाणा और पंजाब में पायी जाती है. हालाकि इस नस्ल की कुछ भैंस पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी मिलती हैं. युवराज तब खबरों में आया जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले उसके मालिक कर्मवीर ने उसे 9 करोड़ रूपये में बेंचने का ऑफर ठुकरा दिया था.

9 करोड़ का भैंसा हर महीने की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे

इसके पीछे वजह यह थी कि युवराज के स्पर्म बेंचकर और मवेशी शो में हिस्सा लेकर कर्मवीर हर महीने 7 लाख तक की कमाई कर लेते हैं मुर्रा नस्ल के सबसे बेहतरीन भैंसे में से एक युवराज ने अबतक 17 नेशनल अवार्ड्स जीतें हैं इतना ही नहीं युवराज के स्पर्म से अबतक 1.50 लाख बछड़े पैदा हो चुके हैं ख़बरों की माने तो युवराज की माँ भी एक दिन में 25 लीटर दूध दिया करती थी.

युवराज के मालिक कर्मवीर के मुताबिक 9 करोड़ का भैंसा युवराज एक दिन में 3.5 मिली लीटर से 5 मिली लीटर तक हाई क्वालिटी स्पर्म जनरेट करता है इसमें 0.25 मिली लीटर स्पर्म की कीमत 1500 रूपये तक होती है युवराज 14 फिट लम्बा और 6 फिट ऊँचा है ये एक दिन में 20 लीटर दूध पीता है पांच किलो फल खाता है और 15 किलो पशु आहार खाता है इतना ही नहीं युवराज हर दिन 5 किलोमीटर घूमता भी है आपको बता दे कि इस 9 करोड़ का भैंसा को खरीदने के लिए एक किसान ने 7 करोड़ का ऑफर दिया था और दक्षिण अफ्रीका के एक दूध व्यापारी ने भी 9 करोड़ रूपये में इस भैंसे को खरीदने की इक्छा जाहिर की थी लेकिन युवराज के मालिक ने सभी ऑफ़र को ठुकरा दिया है.

ये भी पढ़े –

Previous articleमोबाइल टावर कैसे लगवाये पूरी जानकारी
Next articleअपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) से पैसे कैसे कमाए
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here