*99# क्या है बिना इन्टरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करे

*99# क्या है बिना internet के इससे हम पैसे या fund transfer कैसे करते है भारत में नोट बंदी के चलते  भारत सरकार के cashless को प्रोत्साहित करने के लिए टीवी और रेडिओ में इसके ऐड भी आने लगे है l मान लीजिये आप एसी जगह पर खड़े है जहा इन्टरनेट काम ही नहीं कर रहा हो तो एसी स्थिति में क्या करे इसके लिए लगभग सभी बेंको ने *99# ussd code की सुविधा दी है l

इस code से आप अपना account का बैलेंस चेक कर सकते है फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है इसके आलावा आपके account से आधार कार्ड जुड़ा है या नहीं ये भी चेक कर सकते है l ये बिलकुल free सुविधा है इसमें आपको किसी भी तरह से internet की जरुरत नहीं है l अब आप सोच रहे होंगे money transefer तो हम ऑनलाइन भी कर सकते है l लेकिन आपको ऑफलाइन कि भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि पता नहीं कब इसकी जरुरत पड़ जाए l

*99# ussd code क्या है

ये एक USSD code है इसका पूरा नाम unstructured supplementary service data code इसका उपयोग मोबाइल बैंकिंग service के लिए किया जाता है ये code सभी GSM सिम में काम करता है l वर्तमान में 50 से ज्यादा बैंक इस सुविधा से जुडी हुई है और आगे तेजी से और भी बैंक इससे जुड़ रही है l

*99# ussd code के फायदे 

* इसका उपयोग आप कभी भी कर सकते है l

* इसको किसी भी मोबाइल से oprate किया जा सकता है l

* अपने बैंक account के बैलेंस कि जानकारी ले सकते है l

* account से आधार कार्ड जुड़ा है या नहीं ये भी चेक कर सकते है l

* OTP और Mpin generate कर सकते है l

* सबसे मुख्य काम इससे आप कभी भी कही भी फण्ड ट्रांसफ़र कर सकते है l

जानिए – हमारे देश का पैसा कैसे और कहा बनता है 

*99# ussd code का यूज़ कैसे करे

इसका यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल number आपके बैंक account में register होना चाहिए l इसके आलावा आपके account में मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा register होना चाहिए अगर नहीं है तो बैंक में जाकर register करवा ले क्योंकि ये भविष्य में आपके बहुत काम आएगा l

जैसे हि आप अपने रजिस्टर मोबाइल number से *99# डायल करेंगे तो NUUP की तरफ से एक वेलकम massege आएगा यहाँ आपको अपनी बैंक का शोर्ट नाम लिखना है जैसे आपका account स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है तो आपको SBI लिखना है l या फिर बैंक के IFSC code के पहले चार अक्षर लिखना है l इसके बाद आपको स्क्रीन में कई option दिखाई देंगे l जिसमे बैलेंस चेक और फण्ड ट्रांसफ़र का भी option होगा l

यदि आप फण्ड ट्रांसफ़र को सेलेक्ट करेंगे तो आपको दो option दिखाई देंगे पहला send money using MMID और दूसरा तरीका send money using IFSC l दूसरा तरीका काफी सुविधाजनक है ये IFSC code सभी अकाउंट के पास मिल जाता है l

IFSC code से फण्ड ट्रांसफ़र कैसे करे 

MMID code सभी के पास नहीं मिलता इसलिए ज्यादातर IFSC code का use किया जाता है l तो इसके लिए आपको IFSC code सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आप जिसको money ट्रांसफ़र कर रहे है उसकी बैंक का IFSC code डालना है l फिर एक नया मेनू आएगा इसमें आपको उस व्यक्ति का account number डालना है l

इस सविधा में आप 1 रूपए से लेकर 5000 रूपए ट्रांसफ़र कर सकते है l तो इसमें इतनी ही लिमिट के अंदर रूपए डालिए इसके बाद आपसे MPIN लिखने के लिए कहा जायेगा l जब आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करवाते है उस समय आपको MPIN भी दिया जाता है l तो पहले MPIN लिखना है उसके बाद स्पेस देकर अपने account के last चार number लिखना है ( 1234 1234) l इसके बाद आपका money ट्रांसफ़र हो जायेगा l आपको अपना अकाउंट number या  last के चार number याद कर लेना चाहिए l

अब आप जान गए होंगे कि * 99 # क्या है इसके क्या फायदे है और इससे money ट्रांसफर कैसे कर सकते है l

Previous articleATM में पैसा पता करने के पूरे तरीके जानिये
Next articleATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here