आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2023 में

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए क्या करे तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों से आधार कार्ड की मांग में काफी तेजी देखी गयी है क्योंकि आज के समय हर प्राइवेट और सरकारी काम में आधार कार्ड की पड़ती है। ऐसे में किसी सुविधा का लाभ लेने के लिए लोग आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं। हालाकि इसके शुरुआत में भारत के ज्यादातर लोगो के कार्ड बन गए थे लेकिन आज भी बहुत से लोग है जिनका अभी तक ये कार्ड नहीं बना है।

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

इसके अलावा जब शुरुआत में आधार कार्ड बनाये गए थे। तब जल्दबाजी में इसमें कई गलती भी हो गयी थी। जैसे किसी के नाम की स्पेलिंग गलत हो गयी थी। तो किसी का जन्म की तारीख गलत दर्ज हो गयी थी। इस कार्ड में हमारी पर्सनल जानकारी होती है ऐसे में किसी के कार्ड में कुछ न कुछ डेटा गलत दर्ज हो गया था। अब इसे ठीक करवाने के लिए लोग आधार केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं।

चूँकि आधार अब एक महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट हो गया है ऐसे में अगर इसमें गलती होती है तो आपको इसका कई प्रकार से नुकसान उठाना पड़ता है। इस कार्ड में मुख्य रूप से आपका नाम, पिता या पति का नाम, उपनाम, फोटो, जन्म की तारीख, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि होते हैं। अब इतने सारे डेटा में कुछ न कुछ गलत हो ही जाता है।

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

भारत में पहचान के लिए आधार कार्ड से पहले वोटर आईडी कार्ड हुआ करता था लेकिन इस वोटर आईडी कार्ड में व्यक्ति की पूरी पहचान नहीं होती थी। ऐसे में भारत सरकार ने एक आईडी कार्ड बनाने के बारे में विचार किया। जिसमे व्यक्ति के नाम से लेकर उसके फिंगरप्रिंट आदि की पूरी जानकारी शामिल रहे। इसी को देखते हुए भारत में आधार कार्ड लाया गया जिसमें व्यक्ति का पूरा डेटा मौजूद रहता है।

आज भी ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनको अपना आधार कार्ड बनवाना होता है या फिर अपने मौजूदा कार्ड में कोई सुधार करवना होता है। अगर आपके एरिया में आधार केंद्र बहुत दूर है तो आप अपना आधार सेंटर ओपन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आधार सेंटर के साथ आप ऑनलाइन और भी कार्य कर सकते हैं।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको आधार केंद्र के लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी। जब इसकी शुरुआत हुई थी तब लोगो के गांव गांव जाकर आधार कार्ड बनाये गए थे लेकिन अब इसके लिए बकायदा केंद्र बनाये गए हैं। और सभी के पास सेंटर के लाइसेंस है। तो आधार कार्ड खोलने के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करे इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

सबसे पहले आपको NSEIT की वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो यहां से भी जा सकते है इससे आप Aadhaar Testing And Certification के पोर्टल पर पहुंच जायेंगे। इसके बाद Create New User बटन पर क्लिक करे।

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको सही जानकारी के साथ भरना है। इसमें सबसे पहले ईमेल आईडी फिर मोबाइल नंबर, सीक्रेट क्वेश्चन, उसका आंसर, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड लिखना है। फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर SMS और ईमेल आईडी पर के मेल आएगा जिसमे यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी रहेगी। इन दोनों से आप Aadhaar Testing And Certification के पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे।

जब आप इस वेबसाइट में लॉग इन करेंगे तो शुरुआत में ही कुछ निर्देश दिखाई देंगे। इन्हें पढ़ने के बाद नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसके निर्देशानुसार आपको पूरी जानकारी सही सही भरनी है। यहां आपको फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।

एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी बेसिक और पर्सनल डिटेल्स भरना है। फॉर्म भरने के बाद कंटिन्यू करे। अब अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे। फोटो का साइज 30 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। कंटिन्यू करने के बाद अपना सिग्नेचर अपलोड करे। फोटो और सिग्नेचर बिल्कुल साफ दिखाई देना चाहिए।

यहां आपको प्रीव्यू का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप जान सकते है कि आपने फॉर्म सही भरा है या नहीं। अब अंत में Declaration बॉक्स पर टिक मार्क लगाकर Proceed To Submit Form पर क्लिक करे। यहां तक आपकी आधी प्रक्रिया पूरी हो गयी है अब आपको चालान बनाना है।

चालान रिसीप्ट जनरेट कैसे करे

फॉर्म, फोटो और सिग्नेचर उपलोड करने के बाद आपको चालान बनाना होगा इसके लिए साईट के मेनू में जाए और पेमेंट पर क्लिक करे। अब अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे। इसके बाद नीचे दिए हुए Please Click Here To Generate Receipt पर क्लिक करे। यहां आपको चालान रिसीप्ट डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा।

अब आप जो भी बैंक सेलेक्ट किये हैं उस बैंक की नजदीकी ब्रांच पर जाना है। यहां आपको चालान रिसीप्ट के साथ फीस (365 रूपये) जमा करना है। बैंक की तरफ से आपको इसकी रसीद मिलेगी। अब आपको वापस वेबसाइट में आना है और पेमेंट की डिटेल भरना है।

  1. Registration ID – रजिस्ट्रेशन आईडी भरे।
  2. Challan Number – यहाँ पर आपको अपना Journal Number भरना है। यह आपको बैंक से वापस की गई रसीद पर मिलेगा।
  3. Challan Date – आपने चालान किस तारीख को भरा है वह डेट लिखे।
  4. Branch Name – इसमें अपने बैंक की शाखा का नाम लिखे।
  5. Branch Code – बैंक का ब्रांच कोड लिखे यह भी आपको बैंक से दी गई रसीद में मिल जाएगा।
  6. Fee Amount – बैंक में आपने जितनी राशि जमा की है उसे लिखे।

ऊपर बताई गयी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे। अब आप 24 से 36 घंटे का इन्तजार करना है। इसके बाद वापस इसी वेबसाइट में लॉग इन करे। अब Book Center ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां आपको अपना नजदीकी कोई भी आधार एग्जाम सेंटर चुनना है। इसके साथ तारीख और समय को सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Admit Card डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।

अब आपने जिस तारीख के लिए जिस जगह को चुना है वहां एडमिट कार्ड लेकर जाए और एग्जाम दे। एग्जाम आपका 10 मिनिट का होगा जिसमें आधार से संबंधित कुछ प्रश्न होन्गे उन्हें सोल्व करना है। यह बहुत आसान होता है। परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार सेंटर का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। जिसके बाद आप अपना आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं।

आधार कार्ड सेंटर के क्या कार्य होते है

अब आप जानना चाहते होंगे अपने आधार केंद्र से आप कौन कौन से काम कर सकते हैं। तो इसकी जानकारी नीचे दी गयी है –

  • नया आधार कार्ड बनाना।
  • नाम की स्पेलिंग में सुधार करना।
  • उपनाम की स्पेलिंग में सुधार करना।
  • पिता या पति के नाम की स्पेलिंग का सुधार करना।
  • यदि पता गलत है तो उसका सुधार करना।
  • गलत जन्म की तारीख को सुधारना।
  • फोटो साफ नहीं है तो नई फोटो लगाना।
  • मोबाइल नंबर अपडेट करना।
  • ईमेल आईडी को अपडेट करना आदि।

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे कि आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके। इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरुर करे ताकि हम आपकी मदद कर सके।

तो इस तरह आप कुछ स्टेप फॉलो करके अपना आधार कार्ड केंद्र खोल सकते हैं। वैसे देखा जाए आधार कार्ड सेंटर खोलने का तरीका बहुत सरल है फिर भी अगर आपको कहीं दिक्कत आ रही है। आप कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या का निवारण करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े

Previous articleइंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये
Next articleआधार कार्ड का सेंटर कहा पर है कैसे पता करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

100 COMMENTS

    • बैंक में आधार सेन्टर कैसे खोले ।मेरे पास आपरेटर का प्रमाण पत्र है ।सेन्टर कहाँ सें जारी होगा। कृपया जानकारी प्रदान करे ।

        • मेरे पास सुपरवाईजर का सर्टिफिकेट है ,आधार एनरोलमेंट सेण्टर खा से मिलेगा सर

          • अगर आप आधार केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास आधार कार्ड बनाने संबंधी सभी जरूरी उपकरण होने चाहिए उसके अलावा आपके पास यूआईडीएआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज और उपकरण है तो अब आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा क्योंकि अब जो भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं वह बैंक के द्वारा बनाए जा रहे हैं बैंक खुद ही अपना रजिस्ट्रार है और वह खुद ही इनरोलमेंट एजेंसी है इसलिए यूआईडीएआई ने यह काम अब स्वेम बैंक को ही सौंप दिया है तो इसके लिए आपको बैंक के कर्मचारियों से जाकर मिलना होगा और आप को बताना होगा कि आप उनकी बैंक में आधार केंद्र खोलना चाहते हैं और आप इसके लिए तैयार हैं और आप आधार केंद्र चला सकते हैं और आधार कार्ड बनाना भी जानते हैं और आपको उन्हें अपने जब सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे और उन्हें यह भी बताना होगा कि अब आधार केंद्र केवल बैंकों में ही चलाए जा सकते हैं यह सभी जानकारी देने के बाद बैंक के कर्मचारी या बैंक मैनेजर आपको इसके आगे की जानकारी दे देगा और आपकी किरडेनसीएल फाइल भी तैयार करवा देगा साथ में आपकी डिवाइस भी रजिस्टर्ड करा देगा जिससे आप बैंक के माध्यम से आधार केंद्र खोल कर अपना काम शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बैंक के अंदर बैठकर ही काम करना होगा !

          • yeh jo sir ne neeche jankari di hai bilkul shi hai.but bhut problom hoti hai itna aasan bilkul bhi nhi hai aadhar center kholna..
            her bank men 1 ya 2 aate hain bank wale apne janne pehchanne wale ko de dete hain bhut corruption bhai ismen….jo koi iske chekker men pede hain main unse bolna chahonga plzz koi dusra kam kr lejiye yeh…aaam logon ko nhi Milne wala..

  1. Sar mere pass aadhar card ki id hai or me us id ka use kaise kro
    Ye muje pta nhi chal rha hai maine aadhar card la exam bhi de diya lekin mere id log in nhi ho rhe hai
    Aap is e mere kya madat kr sakte ho kre

  2. सी आधार सेंटर खोलने के लिए CSC कि जरूरत पड़ती है क्या प्लीज् सर बताओ

  3. सर हम एग्जाम पास कर लिए है उसके बाद आधार सेंटर का आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा काम करने के लिए

  4. sir mere pass adhar card supervisor ka certificate hai . aur ham 3 sal tak banaye hai. lekin bank me kaise adhar center khole . sir whatspp pe jankari de mo no. 905850248

  5. सर एग्जाम पास होने के बाद की जानकारी दें जैसे की कितने दिन बाद यूजर id पासवर्ड मिलेगा । कृपया इसकी जानकारी मेरे व्हाट्सप या ईमेल पर भेज दीजिए ।
    Mo 943860461

  6. KAISE WEBSITE BANAYA HAI BHAI EK V COMMENT KA JABAB NAHI DIYA HAI
    MAI PUCH RAHA HUN KI EXAM PASS KAR CHUKA HUN AAGE KA KYA PROCESS HAI
    AGAR AAPKO MALIM HO TO BATAIYE

    • क्या आपको सर्टिफिकेट मिल गया है अगर मिल गया है तो आपको आधार सेंटर खोलने के लिए अपने नजदीकी बैंक से परमिशन लेनी होगी क्योंकि नयी जानकारी के मुताबिक बैंक परिसर में ही आधार सेंटर खोला जा सकता है

    • ज्यादा जानकारी के लिए अपनी नजदीकी बैंक अधिकारी से संपर्क करिए क्योंकि अब आधार सेंटर बैंक परिसर में ही ओपन हो रहे हैं

  7. SIR MERRE PASS CATIFET HAI SAR
    TO AADHAR KAYSE KHOLE SAR
    KAHA JANE PADE GA SIR
    KAYA KARNA PADEGA SAR
    HAME NAHI ATA HAI SIR
    BATANE KI CHESTA KIJIYE SIR

    • अगर आपके पास आधार सेंटर का सर्टिफिकेट है तो सेंटर खोलने के लिए अपनी नजदीकी बैंक से संपर्क करे क्योंकि अब नए सेंटर बैंक में ही ओपन किये जा रहे हैं

    • इन डिवाइस को आप इलेक्ट्रॉनिक की शॉप या फिर ऑनलाइन अमेज़न जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं

  8. मेरे पास सुपरवाईजर सर्टिफिकेट है बैंक में आधार सेंटर केसे खोले

  9. hello sir ji me pehle aadhar card bana chuka h par ab dobara apna aadhar centre open karna chahata hu kese karu sir pls tell me sir

    • अब कुछ चुनिंदा जगह पर ही आधार सेंटर खोलने की अनुमति दी जा रही है ऐसे में आपको सेंटर खोलने के लिए पोस्ट में बताये स्टेप फॉलो करना है या फिर अपने आसपास के किसी परमानेंट सेंटर वाले व्यक्ति से सलाह लेनी है

  10. sir mai ne ea suparwiser ka exam diya par ea opretor ka certificate mila hai
    NSE CERTIFICATE NO :-NO0114209
    ADHAR CENTER KAISE KHOLE?

  11. Hello sir… Me aadhar card centre open karna chahta hu….Jo apne btaya h wo sb me smjh gaya…bs sir mujhe ye pta karna h ye Aadhar card centre ke liye test, present me ho rahe hai?? Or Kya test pass Karne ke bad me aadhar card centre open kar sakta hu??

  12. SIR HAME AADDHAR CARD CENTER KHOLNA HAI MERE PASS AADHAR CARD KA CERTIFICATE NAHI SIR TO AADDHAR CARD CENTER KAISE KHOLE CHESTA KIJIYAE SIR

  13. sir hamare pass superwiser ka certificate hai adhar center mujhe lena uske liye kya kare or kaha per aye mera phone no- 727590705 -phone karke batadena sir to hum waha per aa jayenge dwocument kya lana hai wo bhi bata dijiyega

  14. Certificate lene k baad centre kaise chalayenge iske liye to machine ki bhi jarurat hoti hai.wo kaise aur kitne ki milegi.

  15. Sir I have certificate of supervisor from nseit, I met bank manager of SBI but he deny n said i don’t have any such information neither I can issue

  16. Dear Sir
    हमारे पास सभी डिवास है
    Aadhar card
    Pan card
    Laptop
    Printer
    Iris scanner
    Fingerprint scanner
    GPS tracker
    UIDAI certificate सभी उपकरण है हम आधार का काम करना चाहते है आप हमसे सम्पर्क करे मोबाइल नंबर

  17. SIR इस साईटपर जितनेभी लोगोने अपना मोबाईल NO.लिखा है उनका NO. पूरा नहीं दिख रहा है क्यों

  18. मैंने आधार का पेपर दे रखा है पहले आधार कार्ड बनाता था अब सेंटर खोलना है उसके लिए क्या करना होगा किस्से बात करनी होगी आगे की प्रकिया कैसे होगी pls ये बताये

  19. Sir mene test pass ker liya aur mujhe supervisor ka certificate mil gaya aur mere pass csc he mujhe kya karna hoga please help me.

  20. mera exam ho gaya certifficate v mil gaya ab enrolment agency kaise milegi ,bank pe jane par bm bolte hai ki hame pata nii hai prakriya.kripya margdarshan kare.dhanyabad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here