आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन मोबाइल से

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें: ऑनलाइन मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरुरत सिम लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक हर जगह इसकी जरुरत पड़ती है क्योंकि इससे व्यक्ति की पहचान होती है।

ऐसे में आपको जानना चाहिए Aadhar Card Me Address Kaise Badle कई बार ऐसा होता है कि लोग आधार के लिए आवेदन करते समय जल्दबाजी में अपने नाम या एड्रेस की गलत जानकारी भर देते हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें एड्रेस अपडेट करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही आधार में सुधार कराने के लिए डाक घर या आधार ऑफिस की लंबी कतारों में लगना पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें इसके अलावा कुछ लोग अपना पता चेंज कर लेते हैं मतलब एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहने लगते है। ऐसे में अगर उनको आधार कार्ड से जुड़ा कोई काम करवाना है तो उन्हें अपना आधार में भी करेक्शन करवाना होता है। जिसमें नाम, जन्मतिथि, के अलावा वर्तमान पता भी शामिल है।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

पहले के समय नाम एड्रेस या पता बदलवाना आसान होता था क्योंकि इससे जुड़े काफी सेंटर थे लेकिन अब नियम बदल दिए गए हैं। अब आप अपना एड्रेस ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी ऑफिसियल सेंटर में जाकर ही अपना नाम पता बदलवा सकते हैं।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

यदि नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक आपके पास है तो आप ऑनलाइन अपना पता चेंज करवा सकते हैं। आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहाँ से भी इस साईट तक पहुँच सकते हैं।

1. इसके बाद आपको My Aadhaar वाले ऑप्शन पर जाना है यहाँ आपको एक ऑप्शन Login के तौर पर मिलेगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है इससे एक न्यू टैब ओपन हो जायेगी।

2. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है इसके नीचे कैप्त्चा भरना है जैसा सामने लिखा हुआ है आपको वैसा ही लिखना है। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है इससे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP चला जायेगा जिसे आपको नीचे लिखना है अब लॉग इन पर क्लिक करे।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

3. अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो इसके बाद ही आप इस ऑनलाइन सेवा का फायदा उठा सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप ऑनलाइन एड्रेस अपडेट नहीं कर सकते है ऐसे में आपको नंबर रजिस्टर करवाने के लिए अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाना होगा।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

4. तो लॉग इन करने के बाद आपको पहला वाला ऑप्शन Update Address Via Address Proof पर क्लिक करना है। अब यहाँ आपके सामने एक करंट पता आ जायेगा जो फिलहाल आपके आधार कार्ड में मौजूद है इसके नीचे आपको एक एड्रेस फॉर्म नजर आएगा जिसमे आपको अंग्रेजी में अपना नया पता लिखना है।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

5. एड्रेस फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपके सामने नया एड्रेस आ जायेगा जिसे आप अपडेट कराना चाहते हैं यह इंग्लिश और आपकी लोकल लैंग्वेज जैसे हिंदी में लिखा आएगा। सब कुछ ठीक होने के बाद आपको नीचे दिए बॉक्स को राईट चेक करना है और सबमिट पर क्लिक करे।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

6. इसके बाद आपको अपना नया एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है इसमें आप कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगा सकते है उसकी जानकारी आपको ऊपर बता दी गयी है। तो इनमे आपको पहले अपना डॉक्यूमेंट चुनना है जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं उसमे बाद नीचे दिए Upload Document बटन से अपने डॉक्यूमेंट की फोटो सेलेक्ट करके अपलोड करले फोटो की साइज़ 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

अब Submit पर क्लिक करे इससे आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको बताया जायेगा कि आपको आधार अपडेट रिक्वेस्ट सक्सेसफुली कम्पलीट हो चुकी है। इसके नीचे आपको एक URN नंबर दे दिया जाता है जिसे आपको लिखकर रख लेना है इस URN नंबर से आप बाद में अपनी अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए दस्तावेज

अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना चाहते है तो अब आप सिर्फ 3 दिन के अंदर अपना पता बदल सकते है। बिना कोई ऑफिस जाए अपने मोबाइल फोन से तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसका ऑनलाइन तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

यहाँ आपको ध्यान देना है कि पता चेंज करवाने के लिए आपके पास नए एड्रेस का कोई प्रूफ होना चाहिए तो जान लेते हैं कि आप एड्रेस प्रूफ में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं।

  1. Passport
  2. Bank Statement/Passbook
  3. Post Office Account Statement/Passbook
  4. Ration Card
  5. Voter ID
  6. Driving License
  7. Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
  8. Electricity Bill (not older than 3 months)
  9. Water bill (not older than 3 months)
  10. Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
  11. Property Tax Receipt (not older than 1 year)
  12. Credit Card Statement (not older than 3 months)
  13. Insurance Policy
  14. Marriage Certificate issued by the Govt, containing address

FAQs

आधार कार्ड में पता कितने बार बदल सकते हैं?

आधार कार्ड में पता बदलने की कोई सीमा नहीं है लेकिन नाम और जन्मतिथि आप सिर्फ 2 बार ही बदल सकते हैं।

बिना एड्रेस प्रूफ के मैं आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदल सकता हूं?

बिना प्रूफ के एड्रेस बदलने के लिए आपको अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करना होगा इसके बाद अपने HOF (हेड ऑफ फैमिली) का आधार नंबर डालकर आप अपना एड्रेस बदल सकते है।

आधार कार्ड में पता कितने दिन में चेंज होता है?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज की एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद 7 से 15 दिन में आपका पता बदल जाता है।

क्या एक व्यक्ति के दो आधार कार्ड बन सकते हैं?

जी नहीं क्योंकि आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी होती है जो दो आधार कार्ड में एक जैसी नहीं हो सकती ऐसा करते हैं तो आधार एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी।

मैं अपने आधार कार्ड का पता एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे बदल सकता हूं?

आधार कार्ड पूरे भारत में मान्य है ऐसे में आप भारत के किसी भी राज्य में अपना एड्रेस बदल सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन मोबाइल से ऊपर बताया गया तरीका एक कम्पलीट प्रोसेस है जिसकी मदद से आप कभी भी अपना एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। यदि आप पता बदलवाने के लिए किसी सेंटर पर जाते हैं तो इसकी फीस लगती है लेकिन ऑनलाइन में यह फिलहाल फ्री है।

इस तरीके से आप कम से कम 3 दिन में अपना पता बदलवा सकते हैं। एड्रेस अपडेट होने के बाद आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके घर पहुँचा दिया जाता है।

ये भी पढ़े

Previous articleआर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करें Indian Army Join Kaise Kare
Next articleआधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें ऑनलाइन और SMS से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here