आधार कार्ड से लोन कैसे लें 5 मिनिट में यदि आपको भी aadhar कार्ड पर लोन लेना है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है। जैसा कि हम सभी जानते है कि aadhar एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है। जिसकी जरुरत सरकारी से लेकर हर प्राइवेट कामों में पड़ती है। सरकार ने भी कई सरकारी स्कीम के लिए आधार का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।
आधार पर किसी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल होती है जिससे व्यक्ति की पहचान होती है। इसी को देखते हुए कई कंपनियां सामने आयी है जो आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन देने का काम कर रही है। अब आप aadhar card के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यदि आपको भी लोन की जरुरत है तो यहाँ हम आपको aadhar card se loan kaise lete hain इसकी जानकारी देने वाले हैं। वैसे देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपनी छोटी छोटी जरुरत को पूरा करने के लिए लोन लेते है। हालाकि कुछ लोग अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं लेकिन जानकारी के आभाव ऋण नहीं ले पाते हैं।
अगर किसी बैंक से लोन लिया जाए तो इसमें आपको काफी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है इसके अलावा बैंक आपसे काफी ब्याज भी बसूलती है। बैंक से लोन लेना काफी कठिन होता है ऐसे में कुछ कंपनियां सामने आयी है जो जरुरतमंद लोगो को लोन प्रदान कर रही है।
आधार कार्ड से लोन कैसे लें
वर्तमान में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा में aadhar card को जोड़ा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते है तो वहां भी आपको aadhar की जरुरत पड़ती है। आपको बता दे कि ऑनलाइन aadhar card se loan लेना काफी आसान है। आवेदनकर्ता अपने आधार के माध्यम से 1 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
यदि आवेदनकर्ता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह घर बनवाने के लिए या बिजनेस शुरू करने के लिए लोन प्राप्त करना चाहता है तो वह aadhar की मदद से आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है। हालाकि इसके लिए आवेदनकर्ता को लोन चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए अगर आप लोन चुकाने में सक्षम नहीं है तो आपको लोन बहुत मुस्किल से मिलेगा।
तो aadhar कार्ड से लोन लेने के लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी और इसकी क्या योग्यता होगी उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
आधार कार्ड से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आपको लोन लेना है तो आपका बैंक में खाता होना आवश्यक है। अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको लोन नहीं मिल सकता है क्योंकि लोन की राशी नगद नहीं मिलती अब यह आपके बैंक खाते में जमा की जाती है।
- Aadhar card
- बैंक खाते की पासबुक
- पैन कार्ड
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता
ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपमें कुछ योग्यता भी होना जरुरी है इस योग्यता की पूर्ति होने के बाद ही आपको aadhar पर लोन मिल सकता है। तो वह कौनसी योग्यता है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना जरुरी है।
- आपने पहले से किसी अन्य जगह से लोन न लिया हो।
- आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट, aadhar card और पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- व्यक्ति को लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए।
आधार कार्ड से लोन के लिए apply कैसे करे
आपको बता दे कि ऑनलाइन aadhar card se loan lene ka tarika काफी आसान है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने है। आपको सबसे पहले Aadharhousing.com वेबसाइट पर जाना है। यह वेबसाइट आधार पर लोन प्रदान करती है। इसके होमपेज पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको I Want to Apply ऑप्शन पर जाना है। इसके नीचे क्लिक करने से आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको जिस भी तरह का लोन चाहिए उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।
इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है।
- इस फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम लिखे।
- अब अपनी ईमेल आईडी भरे।
- अपना मोबाइल नंबर भरे।
- अपना लैंडलाइन नंबर फिल करे।
- आवेदनकर्ता की जन्मतिथि भरे।
- आप जिस भी राज्य में रहते है यहाँ अपना राज्य सेलेक्ट करे।
- अपने नजदीकी aadhar केंद्र का नाम सेलेक्ट करे।
- अपने एरिया का पिनकोड लिखे।
- अपना रोजगार सेलेक्ट करे।
- आप लोन किस लिए लेना चाहते है वह सेलेक्ट करे।
- लोन की राशी सेलेक्ट करे।
- अपनी मासिक आय सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आप इनका कॉल कब अटेंड कर सकते है वह समय सेलेक्ट करे।
सभी जानकारी सही सही भरने के बाद नीचे दिए बॉक्स में टिक मार्क लगाये और सबमिट पर क्लिक करे। इससे आपके लोन की रिक्वेस्ट कंपनी तक पहुँच जाएगी इसके कुछ दिनों के बाद आपके पास एक कॉल आयेगा जिसमें अधिकारी आपसे अपने नजदीकी aadhar card केंद्र पर अपॉइनमेंट फिक्स करेगा। इस मीटिंग में आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जायेगा। साथ में ये भी चेक किया जायेगा कि आप लोन चुकाने में सक्षम हैं या नहीं।
निष्कर्ष
तो अब आप आधार कार्ड से लोन कैसे लें के बारे में जान गए होंगे। यदि आपको भी लोन की जरुरत है तो आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालाकि लोन देने से पहले कंपनी आपके डॉक्यूमेंट चेक करने के साथ यह भी जाँच करेगी कि आप लोन चुकाने में सक्षम हैं या नहीं। यदि आप लोन चुका सकते है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल जायेगा लेकिन यदि आप लोन चुकाने में सक्षम नहीं है तो आपको लोन बहुत मुश्किलों से aadhar card se loan मिलेगा।
ये भी पढ़े
- अपनी हाईट कैसे बढ़ाये इन आसान तरीकों से
- पाकिस्तान में हिंदू जनसंख्या कितनी है जानकर हैरान रह जायेंगे
- प्रधानमंत्री मोदी जी से शिकायत कैसे करे
Lons
Raju singh
Me loan leni Kelley apply kar rahahu
I want loan by 10 ,12,marksheet.
Gaurav kumar
Self employed
साल भर में बच्चा करने वाला लोन
Nice post sir thank you
Aadhar card par loan chahiye
Hii
Gold
House Loan
Good luck Babu
Kya sach me milta h adhar card par lone
𝐇𝐚𝐦 𝐚𝐩𝐧𝐢 𝐝𝐡𝐮𝐤𝐚𝐧 𝐤𝐡𝐨𝐥𝐚𝐧𝐚 𝐜𝐡𝐚𝐡𝐭𝐞 𝐡
Kya sach me milta
Maine graduation kya hai mujhe business karna hai business ke liye loan chahie please please
Very nice
Nice
Very nice post sir thank you