एबी डी विलियर्स बायोग्राफी – एबी डीविलियर्स जिनका पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स है विश्वभर में अपनी बेहतरीन क्रिकेट तकनीक के लिए जाने जाते है. भारत में भी डीविलियर्स के बहुत सारे चाहने वाले है. वैसे तो सभी डीविलियर्स को एक क्रिकेटर के रूप में जानते है लेकिन अगर उनके बारे में थोड़ा जानने की कोशिश की जाए तो पता चलता है कि डीविलियर्स को क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों में भी महारत हासिल है.
आपको बता दे कि डीविलियर्स के पिता एक डॉक्टर है और डीविलियर्स भी डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन खेलों के प्रति रुझान ने डीविलियर्स को क्रिकेट का जाना माना नाम बना दिया है. डीविलियर्स अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलते आ रहे है क्रिकेट को अपना मुख्य करियर बनाने से पहले डीविलियर्स और खेलों में भी हाथ आजमा चुके है और लगभग सभी खेलों में सफलता हासिल की है. आज हम आपको डीविलियर्स से जुड़े रोचक तथ्य बताने जा रहे है जो आपको काफी पसंद आयेंगे.
एबी डी विलियर्स से जुड़ी रोचक बातें
1. बैडमिंटन – क्रिकेट के अलावा डीविलियर्स राष्ट्रीय बैडमिंटन अंडर 19 के चैंपियन रह चुके हैं.
2. स्विमिंग – डीविलियर्स अपने स्कूल के दिनों में स्विमिंग में 6 बार रिकॉर्ड दर्ज कर चुके है.
3. रग्बी – रग्बी में डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की ओर से जूनियर रग्बी टीम के कप्तान रह चुके हैं.
4. हॉकी – इस क्षेत्र में भी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की ओर से राष्ट्रीय हॉकी टीम की ओर से चयनित किए जा चुके हैं.
5. फुटबॉल – इमें भी डीविलियर्स का जूनियर नेशनल टीम में चुना गया था.
6. टेनिस – डीविलियर्स साउथ अफ्रीका की जूनियर डेविस टेनिस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
7. एथेलिट – डीविलियर्स साउथ अफ्रीका जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.
8. म्युजिसियन – डीविलियर्स को म्यूजिक में भी बड़ा शौक है डीविलियर्स ‘शो देम हू यू आर’ नाम का अपना एलबम भी लॉच कर चुके है.
9. एजुकेशन – पढ़ाई में भी डीविलियर्स काफी तेज है अपने स्कूल के दिनों में डीविलियर्स को साइंस प्रोजेक्ट के लिए उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से नेशनल मेडल भी मिल चुका है.
ab de villiers best all world
The world class batsman is one and only Ab devilliers……unbelievable shots…are played by him …he is called Mr.360
ab de villiers is my best player in the world