Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें FREE में

Airtel sim में caller tune कैसे सेट करें free में आज इसके बारे में बताने जा रहे हैं एयरटेल भारत की नंबर एक पर काबिज टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास भारत के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में बहुत से लोगो के पास एयरटेल का नंबर है. हालाकि एयरटेल को जिओ से काफी बड़ी टक्कर मिली है एयरटेल के कई ग्राहक जिओ पर शिफ्ट हो गए हैं लेकिन अभी भी एयरटेल के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं.

Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें FREE में

जिओ में तो आपको फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा मिलती है लेकिन आपको बता दे कि टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए Hello Tune Service को फ्री किया है अब आप एक दो महीनों के लिए बल्कि पूरे 999 दिनों के लिए अपने एयरटेल नंबर पर Hello Tune लगा सकते हैं हालाकि इसके लिए आपको एयरटेल की कुछ कंडीशन को फॉलो करना होगा.

Table of Contents

Airtel sim में caller tune कैसे सेट करें

यहां हम आपको airtel number में caller tune सेट करने के तीन तरीके बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर हेल्लो ट्यून लगा सकते हैं. वैसे आपको पता ही होगा कि अपने नंबर पर हेल्लो ट्यून लगाने के लिए कंपनी को कम से कम 30 रूपये का मासिक शुल्क देना पड़ता है इससे आप एक महीने के लिए फ्री में अपने मनपसंद हेल्लो ट्यून को लगा सकते हैं. लेकिन यहां हम आपको जिस कॉलर ट्यून के बारे में बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल फ्री है.

Note अब एयरटेल यूजर Wynk Music App से फ्री में अपने पसंदीदा गाने को फ्री में अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप SMS और USSD कोड के तरीके को इग्नोर कर सकते हैं और इसका नया तरीका Wynk Music App इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री है. इस एप को कैसे यूज करना है उसके लिए इस पोस्ट में नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें.

Airtel sim में caller tune सेट करने का पहला तरीका

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 999 दिनों के लिए फ्री Hello Tune की सर्विस शुरू की है जिसके अंतर्गत एयरटेल को कोई भी यूजर अपने नंबर पर 999 दिनों तक यानी लगभग 3 साल के लिए फ्री कॉलर ट्यून लगा सकता है. हालाकि इस सर्विस में एक समस्या है और वो यह है कि इसमें सोंग को सेलेक्ट नहीं किया जा सकता है कंपनी ने जिस ट्यून को फ्री किया हुआ है आपको वहीं ट्यून सेट करना होगा.

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से 5787809 पर कॉल करना है इसके बाद कॉल पर आपको लड़की की आवाज में कस्टमर केयर की आवाज सुनाई देगी आपको कॉलर टोन सेटअप की पूरी जानकारी बताएगी आपको इसे फॉलो करना है. इसके बाद आपको 1 नंबर पर प्रेस करना है अब आपको ऑफर की जानकारी बताई जाएगी. अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए यानी हेल्लो ट्यून को कन्फर्म करने के लिए अंत में आपको 5 नंबर पर प्रेस करना है इससे आपके एयरटेल नंबर पर 999 दिनों के लिए हेल्लो ट्यून सेट हो जाएगी.

Airtel number पर caller tune सेट करने का दूसरा तरीका

अगर आप अपने नंबर पर अपनी मनपसंद हेल्लो ट्यून या किसी सोंग को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस तरीके को आजमा सकते हैं हालाकि इसकी वैधता महज 10 दिन है लेकिन इसमें आपको मनपसंद गाने को सेट करने का ऑप्शन मिलता है.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाना है और वहां *678*559# नंबर लिखकर डायल करना है इसके बाद आपको कुछ गाने या कॉलर ट्यून सुनाये जायेंगे जो भी नंबर की caller tune आपको पसंद आ जाए उस नंबर को आपको प्रेस कर देना है. इसके बाद इस फ्री सेवा से जुड़ा एक मैसेज आएगा जिसके रिप्लाई में आपको 1 प्रेस करना है. इससे आपके एयरटेल नंबर पर 10 दिन के लिए कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी.

Airtel sim में caller tune कैसे लगाये

अगर आप कुछ रूपये देकर अपने airtel number पर अधिकारिक तौर पर हेल्लो ट्यून लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है आपको बता दे कि इसका मासिक शुल्क कम से कम 30 रूपये हो सकता है जो कि कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने पर आपके मेन बैलेंस से कट कर दिया जायेगा.

सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से 543211 डायल करना है इससे आपको कुछ गाने सुनाये जायेंगे जो भी नंबर की कॉलर ट्यून आपको पसंद आ जाए उस नंबर को आपको प्रेस कर देना है. इसके अलावा आप 543211 पर SMS करके भी कॉलर ट्यून सेट किया जा सकता है इसके लिए आपको SET<songcode> लिखकर भेज देना है. यहां आप सोंग का नाम भी लिखकर भेज सकते हैं.

अगर आप किसी दूसरे एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून को अपने एयरटेल नंबर पर सेट करना चाहते है तो इसके लिए कॉल करते वक्त आपको #9 प्रेस करना है इससे सामने वाले व्यक्ति के एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून आपके एयरटेल नंबर पर Activate हो जाएगी.

यदि आप अपने एयरटेल नंबर की हेल्लो ट्यून अपने नंबर से deactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए *678# डायल करना है इससे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें डिएक्टिवेट का ऑप्शन भी मिल जायेगा. इसके अलावा आप चाहे तो SMS करके भी एयरटेल नंबर की hello tune deactivate कर सकते हैं इसके लिए आपको मैसेज में Stop लिखकर 543211 पर भेज देना है.

Airtel Caller Tune सेट करने का एप

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपको hello tune सेट करने के लिए किसी नंबर को डायल करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह काम अब आप एप से भी कर सकते हैं. इसके लिए हालही में एयरटेल ने म्यूजिक एप Wynk से हाथ मिलाया हुआ है इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. विंक म्यूजिक एप में आप ऑनलाइन गाने सुनने के साथ अपने पसंदीदा गाने को अपनी कॉलर ट्यून भी बना सकते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें.

Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें

Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Wynk Music App डाउनलोड करें.
  • इस एप को ओपन करने के बाद यह कुछ परमिशन मांगेगा आपको सभी को Allow कर देना है.
  • अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनना है जैसे हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी.
  • इसके बाद आप अपना एयरटेल का नंबर एंटर करके OTP वेरीफाई करें.
  • अब आपको जिस भी गाना की कॉलर ट्यून सेट करना है उसे नाम से सर्च करिए.
  • गाने का नाम आ जाने के बाद उसपर क्लिक करें नीचे आपको Activate For Free का बटन मिल जायेगा जिसपर क्लिक करते ही आपकी एयरटेल कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी.

ये भी पढ़े – भारत के सबसे अमीर राज्य कौन कौन से है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि wynk music app से hello tune लगाना बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको एक भी रूपए देने की जरुरत नहीं है इसके साथ आप अपनी कॉलर ट्यून कभी भी बदल सकते हैं SMS और कॉल करके हेल्लो ट्यून लगाना अब पुराना तरीका हो गया है ऐसे में ज्यादातर यूजर अब इसके लिए एप की सहायता लेने लगे हैं.

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे कि Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करें यहां हमने आपको तीन तरीके बताये हैं पहले और दूसरे तरीके में आपको किसी भी तरह रूपये पे करने की जरुरत नहीं है जबकि तीसरे तरीके में आपको मासिक शुल्क के रूप में कुछ रूपये देने पड़ेंगे लेकिन यहां आप अपने मनपसंद गाने को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं. यदि आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिए.

Previous articleदुनिया के 10 सबसे सस्ते देश यहां रहना खाना और घूमना सबसे सस्ता है
Next article1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है आज भारतीय रूपए में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here