सिर्फ 5 मिनिट में मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े

अपने एंड्राइड मोबाइल का Pattern Lock कैसे तोड़े कई बार हम हमारे फोन का पैटर्न या पिन भूल जाते है जिससे हम काफी परेशान भी हो जाते है और इस Pattern Lock को खुलवाने के लिए हमें कुछ पैसे भी देने पड़ते है  लेकिन इसमें कोई परेशानी कि बात नहीं है आप अपने मोबाइल का Pattern Lock या Pin खुद ही खोल सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनिटे में और दुसरे लोगो के मोबाइल के Pattern Lock खोल कर कुछ रूपए भी कमा सकते है पैटर्न खोलने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेर कि जरुरत नहीं है न ही किसी कंप्यूटर से कनेक्ट करने की जरुरत हम आपको दो तरीके बतायेंगे इनसे आप बिना किसी की मदद से पैटर्न लॉक खोल सकते है

Table of Contents

Factory Data Reset से अपने मोबाइल का Pattern Lock लॉक कैसे खोले

ये तरीका उन लोगो के लिए है जिनका मोबाइल Lollipop या उससे ऊपर version वाला मोबाइल है जिनका मोबाइल Lollipop से नीचे है शायद उन्हें कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन आज कल के ज्यादातर Device Lollipop से उपर ही आ रहे है और शायद आपके पास भी Lollipop या उससे से ऊपर एंड्राइड वर्शन वाला मोबाइल होगा l ये तरीका 100 % काम करता है इसलिए आप इसे try कर सकते है इस तरीके में WIPE DATA / FACTORY RESET यूज़ करेंगे अगर आप पैटर्न भूल गए तो आप अपने मोबाइल को Hard Reset कर सकते है

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Shutdown करना है इसके बाद मोबाइल को Recovery Mode में लाना है l

Recovery Mode आप मोबाइल के कुछ बटन प्रेस करके ला सकते है कुछ मोबाइल के recovery मोड अलग अलग हो सकते है इससे आप अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते है जिससे आपके मोबाइल का पैटर्न भी खुल जाता है l

आप अपने मोबाइल का रिकवरी मोड गूगल से पूछ सकते है इसके लिए आपको में Google में what is recovery of (mobile name) सर्च करना है रिजल्ट में कई साईट आयेंगी जिनसे आप अपने मोबाइल को रिकवरी मोड बटन जान सकते है l

वैसे ज्यादातर मोबाइल का रिकवरी मोड power button + volume up/down होता है l आप पॉवर बटन और वॉल्यूम कि ऊपर या नीचे वाली बटन को एक साथ थोड़ी देर तक दबाकर रखने से रिकवरी मोड ला सकते है l रिकवरी मोड में मोबाइल की टचस्क्रीन काम नहीं करती है इसलिए आप वॉल्यूम बटन से उपर नीचे और पॉवर बटन से ok कर सकते है l

जब आप बटन दबायेंगे तो आपके मोबाइल का रिकवरी मोड खुल जायेगा जिसमे कई ऑप्शन आयेंगे आपको wipe data / factory reset पर पॉवर बटन से  ok करना है इसके के बाद yas करना है कुछ देर बाद आपके मोबाइल का यूजर डाटा डिलेट हो जायेगा जिससे आपका पैटर्न भी खुल जायेगा l Factory Reset हो जाने के बाद Reboot पर ok करना है l इसके बाद आपका मोबाइल on हो जायेगा l मोबाइल on होने के बाद आप दूसरा पैटर्न सेट कर सकते है l

Forget Pattern lock ऑप्शन से पैटर्न लॉक कैसे खोले 

जब भी आप नया मोबाइल खरीदते है तो Playstore को चलाने के लिए उसमे gmail id से sign in करना पड़ता है यदि आप इस जीमेल id और पासवर्ड याद रखते है तो आप बहुत ही आसानी से Pettern लॉक खोल सकते है l इन्टरनेट जीमेल आईडी बहुत काम आती है इसलिए आप इसे याद करके रख सकते है l

जब भी आपका pattern लॉक हो जाता है तो उसे खोलने के लिए 5 बार चांस दिया जाता है अगर 5 बार में नहीं खुला तो 30 सेकंड इन्तजार करना पड़ता है l लेकिन जब 5 चांस पूरे हो जाते है तो इसके नीचे कुछ ऑप्शन भी आते है जिसमे इमरजेंसी कॉल और forget pattern होते है l

तो सबसे पहले आपको Forget Pattern पर क्लिक करना है उसके बाद जीमेल लॉग इन का option आएगा तो इसपर आपको मोबाइल में रजिस्टर जीमेल आईडी और पासवर्ड लिखकर Sign in करना है l Sign In होते ही पैटर्न लॉक खुल जायेगा अब आप दूसरा पैटर्न लॉक सेट कर सकते है l

तो इन तरीको से आप अपने मोबाइल का pattern lock या पिन लॉक खोलकर अपने कुछ रूपए बचा सकते है l और  किसी दुसरे के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल कर कुछ रूपए कमा भी  सकते है.

Previous articleBHIM App क्या है इसका उपयोग कैसे करे
Next articleसिर्फ 20 मिनिट में मोबाइल को Lollipop, Marshmallow या Nougat में अपडेट करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

37 COMMENTS

    • phone ka data backup lekar phone reset kar lijiye agar aapse nahi ho raha hai to kisi mobile expert se baat kariye vo apne computer se aapke mobile ko reset kar dega

  1. Redmi4A ka password bhul gaye hain unlock kaise kare please bataye bina computer is it possible please tell anyone

  2. hello bhai log kaise aap sab……bhai log agar kisi ke pass Redmi 4A kisi vajah se kharab ho to please mujhe jaroor comment karke batayen…..

  3. Ziox astra metal 4G patren bhul gya hu …
    help me sir …
    plz muje iska hl email me bej dijiye….
    plz help sir

  4. Idea 3g mobile Gmail account डालने के बाद भी नहीं हो रहा क्या करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here