Android Mobile को Fast कैसे करे अगर आपका Mobile भी स्लो काम कर रहा है तो आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग बताने जा रहे है जिससे आप अपने Phone को Fast कर सकते है इसके अलावा कुछ टिप्स भी बताएंगे जो फोन को तेज चलाने में मदद करेंगी. तो पहले ये जानते हैं कि आखिर Phone स्लो क्यों हो जाता है फ़ोन को तेज चलाने में प्रोसेसर और रेम का महत्वपूर्ण काम होता है अगर आपके मोबाइल में 2GB या इससे ज्यादा की रेम है तो आपका मोबाइल पहले से Fast काम करेगा लेकिन 1GB रेम या इससे कम वाले रेम को मोबाइल अक्सर स्लो चलते है. ऐसा नहीं है कि 1GB रेम या इससे कम वाले रेम के Mobile तेज नहीं चल सकते है बिल्कुल चल सकते है इसके लिए आपको कुछ सेटिंग और कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.
Android Mobile को Fast कैसे करे
Android Mobile को तेज चलाने के लिए ये सेटिंग अभी तक कारगर साबित हुई है हालाकि इस सेटिंग के बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होता है क्योंकि ये छुपी हुई सेटिंग होती है इस सेटिंग को चेंज करने के लिए मोबाइल के डेवलपर ऑप्शन को ऑन करना पड़ता है.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की मेन सेटिंग पर जाना है और डेवलपर ऑप्शन को ढूढना है चुकीं आप पहली बार इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे है तो यह ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. इस ऑप्शन के लिए आपको About phone पर जाना है फिर यहाँ Build Number को 6 से 7 बार लगातार क्लिक करना है.
अब डेवलपर ऑप्शन आपको About Phone के ऊपर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है. यहां आपको पेज को ऊपर करते हुए Window Animation Scale पर जाना है यहां आपको Animation .5x सेलेक्ट करना है. इसी तरह Transition और Animator के Scale पर भी आपको .5x सेलेक्ट करना है. इस सेटिंग से आपका Android Mobile पहले की तुलना में काफी तेज फास्ट चलने लग जायेगा.
Android Mobile को Fast करने के तरीके
- आज कल सभी स्मार्टफोन के अपडेट आते रहते है इसलिए आपको समय समय पर अपने मोबाइल के सिस्टम को अपडेट कर लेना चाहिए.
- मोबाइल को कभी अपनी तरह कस्टमाइज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे Phone Fast नहीं चलता है जितना हो सकते तो अपने Mobile को बिना कस्टमाइज के ही चलाना चाहिए.
- मोबाइल में उपलब्ध जंक फाइल फोन को स्लो कर देती है इसलिए क्लीन मास्टर एप की सहायता से मोबाइल में उपलब्ध सभी जंक फाइल और एप को हटा देना चाहिए.
- जब आप Phone को ऑन करते है तो बैकग्राउंड में कई एप चलते रहते है जो फोन को स्लो करते है हालाकि इन एप को आप अनइनस्टॉल नहीं कर सकते है क्योंकि ये सिस्टम से जुड़े हुए होते है लेकिन इन्हें आप डिसएबल कर सकते हैं.
इन सेटिंग और तरीके से आप अपने Android Mobile की काफी स्पीड बढ़ा सकते हैं अब आप जान गए होंगे कि Android Mobile को Fast कैसे करे लगभग हर मोबाइल यूज़ करने वाला यहीं चाहता है कि उसका फोन फ़ास्ट काम करे लेकिन जानकारी के आभाव में लोग अपने मोबाइल को स्लो कर लेते है हालाकि इस जानकारी से आप से अपने मोबाइल को तेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- टीम इंडिया के खिलाड़ी विदेशी प्रीमियर लीग में क्यों नहीं खेलते हैं ये रही बड़ी वजह
- किसी भी वेबसाइट की Income Traffic और Alexa Rank कैसे पता करे
- दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार जो चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर चलती है
sir ek ajeeb si problem hai mere mobile men wo ye hai ki jaise koi mujhe whtasap sms karta hai to usi time mujhe notification nahi milta or jab main whatsap open krta hu to dhada dhad sms ajate hain ek saath …ye kon si problem hai or kya isko theek kiya jaa sakte hain …
mere pass infinix not 4 mobile hai…
ye theek ho jayega massage ka backup lekar whatsapp ko fir se install karo
Sir mere Mob me msg photo backup na ho iska solution bataye plz
Sir mera phone oppo A37fw hai ye kaafi hang ho Raha h please mujhe bataye bataye ki me hard reset karne per mobile data reset se kese bache so sir mera no 9540203866 hain please call me or mujhe mobile ki kaafi details chaiye so please contact me
Bahut accha article hai bhai….
Thanks
nice information sir agar aap or jyada information chate hai to click kare
Thankyou for this information
Good Post, Thanks For Shering Good Information with Us
.. Keep it up
Thanks