अपने एंड्राइड मोबाइल में Windows xp/7/8/10 कैसे इनस्टॉल करे

अपने एंड्राइड मोबाइल में windows xp/7/8/10 कैसे इनस्टॉल करे – हम सभी जानते है कि माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज OS बहुत पोपुलर है कई सालो से हम इसका यूज़ कर रहे है हाल ही का नया अपडेट विंडोज 10 है जिसमे कई नए  फीचर है विंडोज 10 OS आपको सभी नए कंप्यूटर या लैपटॉप में मिल जायेगा l इस बढती हुई टेक्नोलॉजी में जैसे विंडोज अपडेट हुआ है बैसे और भी टेक्नोलॉजी अपडेट हुई जिनमे से एक एंड्राइड है अगर PC में विंडोज पोपुलर है तो मोबाइल में एंड्राइड है l चूकी लैपटॉप में एंड्राइड इंस्टाल नहीं कर सकते है लेकिन कुछ साल बाद बो तकनीक भी आ जाएगी जब हम लैपटॉप में भी एंड्राइड OS इनस्टॉल कर पाएंगे लेकिन अभी आप एंड्राइड में विंडोज को इनस्टॉल कर सकते है आप अपने एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट को मिनी कंप्यूटर बना सकते है l

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर बनाना चाहते है तो नीचे दी गयी सभी जानकारियों को फॉलो करिये l सबसे पहले आपको एक एंड्राइड App Limbo Pc Emulator इनस्टॉल करना है l app से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में विंडोज इनस्टॉल कर सकते है l इसे इनस्टॉल करने के लिए इसमें आपको कुछ सेटिंग करना पड़ेगा l तो आप इस सेटिंग को भी फॉलो करके windows xp/7/8/10 इनस्टॉल कर सकते है l

How to install windows xp 7/8/10 on android mobile

* सबसे पहले app को इनस्टॉल करके इसे ओपन करले l

* Load Machine  – इसमें आपको window xp सेट करना है

* User interface – इसमें  दो ऑप्शन दिए गए होंगे आपको SDL सेलेक्ट करना है

* Architecture – इस ऑप्शन में x86 को सेलेक्ट करना है l

* CPU Model – इसमें आपको qume 32 सलेक्ट करना है इसके नीचे यदि आपके मोबाइल का प्रोसेसर dual कोर या quad कोर है तो CPU cores में 2 सेलेक्ट करना है l और ram में अपने मोबाइल के हिसाब से सेलेक्ट करना है l

* Storage – इस ऑप्शन में आपको windows कि इमेज फाइल सेलेक्ट करना है l और ये जरुरी भी है l तो सबसे पहले storage > hard disk A >none >new >internal storage > limbo > xp. IMG सेलेक्ट करना है l

(जब आप बिम्बों app इनस्टॉल करते है तो इंटरनल स्टोरेज में आटोमेटिक इसका फोल्डर बन जाता है इस फोल्डर में आपको xp.IMG फाइल नहीं मिलेगी इसे Google से डाउनलोड करके इस फोल्डर पर रख सकते है l अगर आप विंडोज 10 इंस्टाल करना चाहते है तो limbo फोल्डर में xp. IMG की जगह  विंडोज़ 10 की इमेज फाइल रखना है l )

वाकी सभी सेटिंग को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे l

इसके बाद प्ले आइकॉन पर क्लिक करे लगभग 2- 5 मिनिट में windows xp इंस्टाल हो जायेगा l अगर आप विंडोज  इनस्टॉल करने जा रहे है तो इन बातो को जरुर जान ले

* विंडोज की स्पीड आपके मोबाइल की स्पीड पर निर्भर रहती है l

* आपका मोबाइल का प्रोसेसर कम से कम dual core होना चाहिए l

* इसे चलाने के लिए hacker keybord ( playstore से ) इनस्टॉल कर लेना चाहिए l

* इसमें USB device भी काम करती है l

Previous articleATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है
Next articleBHIM App क्या है इसका उपयोग कैसे करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here