एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं New Trick 2022

अपने एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं आज कल के स्मार्टफोन dual सिम के होते है इसलिए कई user चाहते है कि 1 मोबाइल में 2 WhatsApp भी use होना चाहिए. आज के समय यह App बहुत पोपुलर हो चूका है इसलिए इससे जुड़े ट्रिक आते रहते है इस आर्टिकल में हम आपको एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp चलाना बतायेंगे. दो app का उपयोग आप एक तो अपने काम के लिए कर सकते है तो दूसरा अपने परिवार के लिए कर सकते है. हम आपको कुछ ट्रिक और तरीका बता रहे जिनसे आप अपने android मोबाइल में एक साथ दो WhatsApp चला सकते है. तो चलिए जानते है वो तरीके कौन से है.

एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

इसके लिए आपको दूसरा व्हाट्सएप डाउनलोड करना है यानी इस एप का mod वर्शन इनस्टॉल करना है इसका नाम GB WhatsApp है इसको आप नेट से download कर लेना है चूकी ये mod version है इसलिए आपको ये playstore में नहीं मिलेगा. सबसे पहले अपने google search में latest GB WhatsApp download लिखकर search करना है.

रिजल्ट में आय किसी भी link से download कर लेना है. वैसे तो internet में व्हाट्सएप के कई mod version है लेकिन उनमे से GB WhatsApp बेस्ट है क्योंकि इसके feature बेहतरीन है. इस app को चलाने के लिए मोबाइल को root करने कि जरुरत नहीं होती है. इस तरह आप इसको बिना किसी रुकावट के आसानी से चला सकते है.

एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

GB WhatsApp के Feature 

इस app में आपको बेस्ट feature मिलते है जैसे hide last seen, hide blue tick, hide second आदि इस app में आप कस्टम थीम भी यूज़ कर सकते है. इसके आलावा और भी feature है जैसे

  • Video calling
  • voice calling
  • इसमें 100 से भी ज्यादा भाषा सपोर्ट करती है.
  • Broadcast massege को एक बार में 600 लोगो तक भेज सकते है.
  • अपने group का नाम 35 अक्षर तक लिख सकते है.
  • आप अपने GB व्हाट्सएप को लॉक लगा सकते है.
  • और भी feature जिन्हें आप इस app को इनस्टॉल करने के बाद जान सकते है.

GB WhatsApp को कैसे Install करे

GB WhatsApp को आप ऑफिसियल व्हाट्सएप कि तरह इनस्टॉल कर सकते है लेकिन इसे आप playstore से इनस्टॉल नहीं कर सकते है. क्योंकि ये mod version है  इसलिए इसको इनस्टॉल करने से पहले अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करना पड़ेगा.

  • अपने मोबाइल कि सेटिंग में security >>Unknown sources पर राईट क्लिक कर दे.
  • इसके बाद GB WhatsApp को आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.
  • अब इसको open करे इसमें अपना new mobile number (जिसे पहले व्हाट्सएप में यूज़ न किया हो) register करे.
  • इसके बाद OTP आएगा. OTP Confirm करने के बाद आपका second WhatsApp तैयार हो जायेगा.
  • इस तरह आपके मोबाइल में व्हाट्सएप और GB व्हाट्सएप दोनों को चला सकते है.

एप के जरिये एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

ये तरीका सबसे आसन है इसमें आपको playstore से एक app इनस्टाल करना है इस app का नाम Parrallel space – multi account है इसे आप इस playstore link से इंस्टाल कर सकते है. इसमें आप WhatsApp के आलावा फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क के अलग अलग account creat कर सकते है.

एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

Parallel space को कैसे चलाएं

  • सबसे पहले उपर दिए link से इनस्टॉल करले.
  • इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे.
  • जब आप start पर click करेंगे तो कुछ सोशल नेटवर्क app जैसे WhatsApp , facebook, instagram नजर आयेंगे.
  • व्हाट्सएप पर क्लिक करे.
  • व्हाट्सएप पर क्लिक करने से नया और उसी कि तरह app ओपन होगा.
  • इस app में अपना new number (जो पहले व्हाट्सएप में यूज़ न किया हो) रजिस्टर कर ले.
  • अब आप दूसरा WhatsApp भी यूज़ कर सकते है.

ये भी पड़े –

अब आप जान गए होंगे कि अपने एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं उपर दिए गए दोनों तरीके पूरी तरह काम कर रहे है. आप दोनों में से किसी भी तरीको को यूज़ कर सकते है. दोनों तरीके सरल और आसान है. वैसे दूसरा तरीका सबसे आसान है इससे आप मोबाइल के बाकि एप भी एक साथ दो के रूप में चला सकते हैं.

Previous articleटॉप 5 दुनिया के सबसे पतले मोबाइल और उनकी कीमत
Next articleInternet क्या है ? जानिए इन्टरनेट काम कैसे करता है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

  1. Parallel काफी best तरीका है मैं भी यही इस्तेमाल करता है बेस्ट article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here