अपने मोबाइल से डबल रोल वीडियो कैसे बनाये

अपने एंड्राइड मोबाइल से Double Role Video कैसे बनाये – आपने कई फिल्मो में अभिनेताओ को डबल रोल करते देखा होगा l बैसे फिल्मो के डबल रोल कंप्यूटर से एडिट किये जाते है l लेकिन आप बिना किसी कंप्यूटर कि मदद से अपने एंड्राइड मोबाइल से अपना डबल रोल वीडियो बना सकते है l और ये बहुत ही आसान है जैसे आप अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते है उसी तरह रिकॉर्डिंग करके आप आप अपना या अपने दोस्त का डबल रोल वीडियो बना सकते है l double role video बना कर अपने दोस्तों को whatsapp facebook पर share कर सकते है

इसके लिए आपको अपने playstore से app इनस्टॉल करना पड़ेगा l यहाँ हम आपको दो apps के बारे में बता रहे है l ये दोनों app डबल रोल वीडियो बनाने में काफी पोपुलर है आप दोनों को try करके देख सकते है l

Table of Contents

Split Video And Camera

इस app में video एडिट करना बहुत ही आसन है l इसे 500 thousand से भी लोग इनस्टॉल कर चुके है l इस app का size 18.54 mb है l चलिए जानते है इसमें आपको क्या करना है

* इस app को आप इस link से भी इनस्टॉल कर सकते है l

* जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें दो option आयेंगे l एक वीडियो का और दूसरा फोटो का इसमें आप फोटो को भी डबल रोल बना सकते है l

* वीडियो पर क्लिक करेंगे तो इसका कैमरा ओपन हो जायेगा जिसमे आपको एक side साफ़ और दूसरी side थोड़ी धुंदली दिखाई देगी l

* पहले आपको एक side ( clean side ) की रिकॉर्डिंग करनी है फिर दूसरी side की l

* जरुरी बात जब आप रिकॉर्डिंग कर रहे हो आपका कैमरा हिलना नहीं चाहिए इससे क्लेअरिटी थोड़ी कम आती है l

* जब दोनों side की  रिकॉडिंग हो जाये तो सेव पर क्लिक कर दे कुछ देर बाद आपका double role video सेव हो जायेगा l

Kine Master

दूसरा app kine master है इसे 10 million से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है l आप जान सकते है कि ये कितना पोपुलर app है l इसकी रेटिंग 4.3 है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है l इसमें पहले आपको अपने मोबाइल के कैमरे से  दोनों side के वीडियो रिकॉर्डिंग करने पड़ेगे l फिर इस app से आप एडिट करके वीडियो को डबल रोल बना सकते है l

* सबसे पहले अपने मोबाइल के कैमरे से दोनों side के दो video रिकॉर्डिंग करना है l

* इसके बाद इस app को ओपन करना है l इसे आप यहाँ से भी इनस्टॉल कर सकते है l

* ओपन करने के बाद empty project पर क्लिक करना है l

* इसके बाद media browser पर क्लिक करके पहला video सेलेक्ट करना है l

* दुसरे video के लिए आपको Layer > video icon पर क्लिक करके दूसरा वीडियो सेलेक्ट करना है l

जब दोनों वीडियो सेलेक्ट हो जाये प्ले की बटन दबाकर प्ले करे l दोनों video जुड़ कर एक साथ चलेंगे l

अगर वीडियो के बीच में हल्की लाइन दिखे तो आप इसे color adjustment से ठीक कर सकते है l इसके बाद आप इसे save पर क्लिक करके save कर सकते है थोड़ी प्रोसेस के बाद ये video save हो जायेगा l

आप अपने double role video बना कर अपने दोस्तों को whatsapp facebook जैसी सोशल साईट पर share कर सकते है l

Previous articleATM में पैसा पता करने के पूरे तरीके जानिये
Next articleजानिए अपने साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप कैसे बनाते है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here