अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये Jio Phone में भी

आज आप जानेंगे कि अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये Jio Phone में भी हर साल हमारे जीवन में एक खास दिन आता है जिसका हम बेसब्री से इंतजार करते हैं और वह होता है हमारा जन्मदिन। जिसे खास बनाने के लिए कुछ लोग जानना चाहते है कि अपने नाम का Happy Birthday Song कैसे डाउनलोड करे आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि जब किसी का जन्मदिन होता है। तो उसके सेलिब्रेशन के साथ बैकग्राउंड में उसके नाम वाला Happy Birthday Song भी बजता है। फिल्मों में तो हम सभी हो पता है कि इसके लिए काफी पैसे खर्च किये जाते है लेकिन अगर आप फ्री में अपना या अपने दोस्त के नाम पर कोई जन्मदिन वाला गाना बनाना चाहते है तो इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये

इंटरनेट में आपको बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिनसे आप Happy Birthday Song Download कर सकते हैं। इसी क्रम में हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमे आपको सिर्फ अपना नाम लिखना है। आपको कुछ सेकंड के अंदर अपना गाना मिल जायेगा। वैसे हम अपने या अपने दोस्त के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को उसके जन्मदिन में अच्छा सा सरप्राइज देना चाहते है तो उसके लिए गाना बना सकते है। आपका दोस्त अपने नाम का गाना सुनकर हैरान रह जायेगा।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये

अब आप जानना चाहते होंगे कि Birthday Song बनाने के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी। तो आपको बता दे कि इसके लिए महज एक मोबाइल फोन की जरुरत पड़ेगी। अगर आपके पास Jio Phone है तब भी आप अपने फोन से बर्थडे सांग बना सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको सिर्फ अपना या दोस्त का नाम एंटर करना है कुछ सेकंड में Song बनने के बाद आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

वैसे आपको बता दे कि स्मार्टफोन यूजर के लिए इंटरनेट में बर्थडे सांग बनाने वाला apps मौजूद है लेकिन उनमे से ज्यादातर काम ही नहीं करती है। इसलिए हम आपको Birthday Song बनाने वाली पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे जन्मदिन का गाना बनाना बहुत आसान है। इस वेबसाइट से आप किसी भी नाम का बर्थडे सांग बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है ये कैसे करना है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र में गूगल ओपन करे और सर्च करे 1happybirthday.com इसके रिजल्ट में आपको सबसे पहले वाले नाम और लिंक पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो यहाँ से भी इस साईट तक पहुँच सकते हैं।

2. इस वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह दिखाई देगा जिसमे सबसे ऊपर नाम सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा जो आपके काफी काम आएगा। इसके नीचे आपको A to Z अक्षर दिखाई देंगे इनसे आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

3. अब आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करना है। यहाँ आपको उस नाम को लिखना है जिसका आप Happy Birthday Song बनाना चाहते है। यहाँ आप अपना या दोस्त का नाम भी टाइप कर सकते हैं नाम टाइप करने के बाद सर्च पर क्लिक करे।

4. यहां आपको आपके नाम से मिलते जुलते कई नाम दिखाई देंगे। इन सभी में आपका नाम हाईलाइट दिखेगा आपको अपने नाम पर क्लिक कर देना है।

5. इसके बाद आपका गाना बनकर तैयार हो जायेगा जिसे आप चलाकर देख सकते है और सुन सकते है कि आपका Song कैसा बना है। अगर आपको यह पसंद आता है तो आप इसे इसके नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।

6. अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आपको अपने नाम के गाने को डाउनलोड करने के लिए Download song (Android Only) पर क्लिक करना है। अगर आप कंप्यूटर या फिर Jio Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको गाना Play करने बाद उसके आगे दिए थ्री डॉट पर क्लिक करना है।

इस तरह आप 1happybirthday.com वेबसाइट से अपने नाम का गाना बना सकते है। इस वेबसाइट से आप सोंग बनाने अलावा Happy Birthday से जुड़ी Wishes और Message भी मिल जायेंगे। जिन्हें आप डायरेक्ट सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

तो अब आप अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये इसके बारे में जान गए होंगे। हालाकि इस साईट में फिलहाल आपको नाम एंटर करने पर एक ही गाने का ऑप्शन मिलता है लेकिन आने वाले समय में आप इस साईट में अलग अलग गाने पर भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं। Jio Phone यूजर के लिए यह वेबसाइट काफी काम आएगी क्योंकि एंड्राइड की तरह Happy Birthday गाना बनाने के लिए उनके पास Apps का विकल्प मौजूद नहीं है। अगर आपको इस वेबसाइट से बनाया गया गाना पसंद नहीं आता तो आप Apps की मदद ले सकते है। तो उम्मीद है आपको अपने नाम का Birthday Song की यह जानकारी पसंद आयी होगी।

ये भी पढ़े –

Previous articleT20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट
Next articleTik Tok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है 2022 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

  1. Happy birthday beta ji jyoti na koi dam sab duwa mangh rahay hi jyoti kay liy happy barthday beta ji jyoti Aise Bani Rahe Krishna Tumhari Har Sal Happy Birthday Pitaji Jodi Akash Kumar ke taraf se happy birthday ki dikha de shubhkamnaen happy birthday 2020

  2. आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है पोस्ट शेयर करने के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here