अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये 2 आसान तरीके

क्या आप जानना चाहते है कि अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये इस पोस्ट में हम आपको 3D Wallpaper बनाने का तरीका और उसे डाउनलोड करना बताएँगे। यदि आप भी अपने फोन में नाम वाला कूल फोटो सेट करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है क्योंकि इस लेख में आपको jio phone mein apne naam ka wallpaper kaise banaye इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में अच्छे से अच्छा वॉलपेपर सेट करना चाहते हैं क्योंकि जब भी हम अपने मोबाइल को देखते है। तो सबसे पहले हमें मोबाइल के होमपेज में सेट फोटो ही दिखता है। ऐसे में हम सभी को अपने फोन में कोई अच्छा सा कूल wallpaper रखना चाहिए।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

इंटरनेट में कई वेबसाइट और अप्प की मौजूद है जो फ्री में वॉलपेपर बनाने का काम करती हैं। इन्ही में से हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे बताने जा रहे हैं जिससे आप काफी ब्यूटीफुल फोटो बना सकते हैं। इन साईट और अप्प से लाखों लोग 3D Live Wallpaper बना रहे हैं कुछ स्टेप को फॉलो करके आप भी बना पाएंगे।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

Name का वॉलपेपर बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इंटरनेट कनेक्शन होने के बाद ही आप वेबसाइट ब्राउज कर पाएंगे। वहीं अगर आप अप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके आपको प्लेस्टोर से एक अप्प डाउनलोड करना होगा। तो यहाँ हम आपको वेबसाइट और अप्प दोनों के ही तरीके बताने जा रहे हैं।

1. सबसे पहले ब्राउजर ओपन करके इस वेबसाइट https://www.3dnamewallpapers.com में जाए।

2. इस साईट के होमपेज में आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसपर आपको अपना नाम लिखना है।

3. नाम लिखने के बाद बॉक्स के सामने दिए Make 3D बटन पर क्लिक करे।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

4. इसके बाद आपके नाम के अलग अलग फोटो क्रिएट हो जायेंगे अपने पसंद के फोटो पर क्लिक करे।

5. फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको वॉलपेपर का प्रीव्यू दिखाया जायेगा।

6. अब इसे डाउनलोड करने के लिए Get Image पर क्लिक करे।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

इस तरह आप इस वेबसाइट की मदद से अपने नाम का Wallpaper डाउनलोड कर सकते हैं।

App से अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

1. सबसे पहले प्लेस्टोर से 3D My Name Live Wallpaper लिखकर सर्च करे आप चाहे तो इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2. अब एप्लीकेशन को ओपन करे इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको एडिट वाले ऑप्शन पर जाना है।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

3. एडिट में जाने के बाद आपको अपना नाम एंटर करना है और OK पर क्लिक कर देना है।

4. इसके बाद आपके नाम का 3D Live Wallpaper बन जाएगा।

5. अब इसे अपने मोबाइल में सेट करने के लिए थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करे।

6. यहाँ आपको Set Live Wallpaper का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन में वॉलपेपर सेट हो जायेगा।

अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

तो इस तरह आप अप्प की मदद से भी 3D लाइव वॉलपेपर बनाकर उसे सेट कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये इस पोस्ट में आपको वेबसाइट और अप्प दोनों के तरीके बताये गए हैं। अगर आप Jio Phone यूजर है तो वेबसाइट की मदद से अपने नाम का फोटो बना सकते हैं। वहीं यदि आप स्मार्टफोन यूजर है तो आप वेबसाइट और अप्प दोनों से वॉलपेपर क्रिएट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleअमेरिका क्रिकेट क्यों नहीं खेलता है असल कारण जानिए
Next articleविश्व का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

4 COMMENTS

  1. Thanks sar very helpful article meri problem solve ho gae kaya ham jio phone me video me bhi apna name likh sakte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here