Asus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

Asus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन आसूस कंपनी स्मार्टफोन बनाने के अलावा लैपटॉप PC भी बनाती है. इस कंपनी को स्मार्टफोन से ज्यादा कंप्यूटर के लिए जाना जाता है. कंप्यूटर की दुनिया में यह कंपनी काफी पोपुलर है इसके कंप्यूटर प्रसिद्ध कंपनी HP के कंप्यूटर को टक्कर देते हैं. आपको बता दे कि Asus ताइवान की कंपनी है जिसका मुख्यालय ताइवान के Beitou District, Taipei में स्थित है. इस कंपनी की शुरुआत 2 अप्रैल 1989 को की गयी थी. तब से यह कंपनी इलेक्ट्रोनिक सामान बनाती आ रही है. यह कंपनी डेस्कटॉप, लैपटॉप, नेटबुक्स, एलसीडी, मोबाइल, नेटवर्क इक्विपमेंट, मोनिटर, मदरबोर्ड, ग्राफिक कार्ड, ऑप्टिकल स्टोरेज, मल्टीमीडिया प्रोडक्ट, टेबलेट आदि बनाती है. ये तो कंपनी की बात हो गयी अब आपको इसके सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.

Asus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
asus ka sabse sasta mobile phone

Asus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

फिलहाल इस Asus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन GO 4.5 LTE है जिसकी कीमत 5999 रूपये है आपको बता दे कि यह एक LTE सपोर्ट मोबाइल फोन है मतलब यह फुल 4G सपोर्ट नहीं है. अगर आप इसमें जिओ की सिम यूज करेंगे तो इसमें जिओ सिम काम नहीं करेगा. अगर आप Asus का ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते है जिसमें जिओ का सिम वर्क करे तो आपके लिए Asus Zenfone Live बेस्ट रहेगा. यह स्मार्टफोन Asus के सबसे सस्ते 4G VoLTE मोबाइल फोन में आता है. फिलहाल इसकी कीमत 8,699 रूपये है. इसे आप ऑनलाइन शोपिंग साईट फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं. तो चलिए अब आपको इसके स्पेसिफिकेशन बताते हैं.

Asus Zenfone Live के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में आपको 12.7 cm यानी 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलती है.

यह 2 GB रैम के साथ आता है साथ ही इसमें 16 GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे कार्ड की सहायता से बढ़ाकर 128 GB तक किया जा सकता है.

वही कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

मोबाइल को रन करने के लिए इसमें एंड्राइड मार्शमैलो का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

फोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए Qualcomm 8928 Quad Core 1.4GHz का प्रोसेसर दिया गया है.

यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, 3G, 2G आदि नेटवर्क को सपोर्ट करता है.

बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें आपको 2650 mAh की बैटरी मिलती है.

तो अब आप Asus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहां जिन दो स्मार्टफोन के बारे में बताया गया हैं दोनों आपको फ्लिप्कार्ट में मिल जायेंगे. GO 4.5 जहां LTE के साथ आता है वहीं Zenfone Live Volte फीचर के साथ आता है. अगर आप इन स्मार्टफोन को Axis Bank के Buzz Credit Card से खरीदते है तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का डिस्काउंट मिल जाता है.

ये भी पढ़े –

Previous articleसुपरफूड क्या है टॉप 10 सुपरफूड की लिस्ट
Next articleमैन ऑफ द मैच कौन तय करता है 90% क्रिकेट प्रेमी नहीं जानते
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

  1. आपका बहुत धन्यवाद आपका ब्लॉग पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे | आप यहाँ क्लिक करके हमारा ब्लॉग भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here