ATM Card Block और Unblock कैसे करे अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपके पास ATM Card अवश्य होगा क्योंकि आज कल अकाउंट ओपन करवाते ही आपको एटीएम कार्ड भी साथ में दे दिया जाता है. अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जानकारी होने पर ही आप इसका सही से इस्तेमाल कर पाते हैं. कभी कभी हमारा एटीएम कार्ड गुम या चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए तो आपको बता दे कि अगर एटीएम कार्ड कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो सबसे पहले ATM Card Block करना चाहिए. इसके बाद ही आप अपने एटीएम कार्ड का गलत प्रयोग होने से बचा सकते हैं आज के इस पोस्ट में हम इसी से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं.
मोबाइल एप से ATM Card Block कैसे करे
अगर आप बैंक की Net banking का इस्तेमाल करते है तो आप बहुत आसानी से अपना ATM Card Block कर सकते हैं हालाकि Net banking हर किसी के पास नहीं होती है इसे लेने के लिए आपको अलग से एक फॉर्म भरकर अप्लाई करना होता है.
अगर आपके पास SBI बैंक की नेट बैंकिंग है तो आप State Bank Anywhere नाम की एप को भी इस्तेमाल करते ही होंगे अगर नहीं करते तो इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये क्योंकि यह काफी काम की एप है इसमें आप कार्ड ब्लॉक करने के अलावा अपने बैंक से सम्बंधित और भी काम कर सकते हैं. State Bank Anywhere से ATM Card Block कैसे करे चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आपको इस एप को ओपन करना है और अपने Net banking यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करना है.
इसके बाद सबसे नीचे Services के ऑप्शन पर जाना है. Services पर क्लिक करते ही आपको इस एप पर Debit card hotlisting का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
इसके बाद अकाउंट नंबर, कार्ड नम्बर सेलेक्ट करना है और Card Block करने का कोई कारण दे सकते हैं ये सब लिखने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जिसे कन्फर्म करने के बाद आपका ATM Card Block हो जायेगा ऐसा करने के बाद कोई भी आपके कार्ड को यूज़ नहीं कर पायेगा.
SMS या फोन करके ATM Card Block कैसे करे
बहुत से खाता धारकों के पास Net banking नहीं है ऐसे में अगर आपके पास भी Net banking नहीं है तो आप SMS या फोन करके ATM Card Block कर सकते हैं. SMS के जरिये कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा.
इस SMS में आपको BLOCK <कार्ड का लास्ट 4 डिजिट नम्बर> लिखकर 567676 पर भेज देना है इससे आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.
अगर आप चाहे तो आप बैंक के कस्टमर से कहकर भी अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है इसके लिए लगभग सभी बैंक ने हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराये हुए हैं. फिलहाल हम आपको SBI बैंक के हेल्पलाइन नंबर बताने जा रहे हैं जो कुछ इस तरह से हैं – 1800112211 या 18004253800
तो इस तरह से आप SMS या फोन करके ATM Card Block कर सकते हैं.
ATM Card Unblock कैसे करे
जब आप एटीएम मशीन में कई बार गलत पिन डाल देते है तो सुरक्षा कारणों से आपका ATM Card block कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में ATM Card Unblock कैसे करे तो इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होता है क्योंकि जो कार्ड ब्लॉक का समय सीमा होती है वह 24 घंटों की होती है यानी गलत पिन डालने से ब्लॉक हुआ कार्ड अगले 24 घंटे बाद अपने आप Unblock हो जाता है. अगर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ATM Card Unblock नहीं होता है तो आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं.
बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि अगर एक बार कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाए तो उसे Unblock किया जा सकता है क्या ? इसका जवाब है नहीं, अगर आपने Online, एप, SMS या फोन करके अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दिया है तो आप उसे फिर से Unblock नहीं कर सकते हैं ऐसी स्थति में आपको दोवारा बैंक में नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा.
तो अब आप जान गए होंगे कि ATM Card Block और Unblock कैसे करे अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको इस तरह की जरुरी जानकारी पता होना चाहिए ये आपके कभी भी काम में आ सकती हैं कई केस में लोग एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर उसे ब्लॉक नहीं कर पाते है जिसके बाद उस कार्ड का गलत प्रयोग भी हो सकता है.
ये भी पढ़े –
- भारत के Driving Licence से कौन कौन से देश में गाड़ी चला सकते हैं
- भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है यहां जानिए
- ODI इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
bahut use full jankari hai
atm card block ho gaya use chalu krna he
किस कारण से ब्लॉक हुआ है
Mera upi pin koi bhi number add karane ke bad successful ho ja raha hei lekin balance check karne ke samay likhkae aata hei ki your upi pin in blocked in 24 hour
Comment: मेरा ओबीसी में अकाउंट है उसमें मैंने एटीएम ले रखा है वह अब ब्लॉक हो चुका उसे ऑन करने के लिए क्या करना चाहिए जिससे मैं अपना लेनदेन कर सकूं ओबीसी बैंक धोलीपाल जस्ट हनुमानगढ़ राजस्थान
किस वजह से ब्लॉक हुआ है
Mera debit card block ho gaya hai ise unblock kese karu
कैसे हुआ है क्या आपने खुद किया है
VERY GOOD KNOWLEDGE.MANY MANY THANKS.CONTINUE YOUR TRY PLEASE.
Oh God thanks this man
You are a good intelligent man
मेरा एटीएम मिल नहीं रहा था तो मैने बलाक करादिया अब मिल गया है तो अनबलाक कैसे करें
आपके द्वारा ब्लॉक किया गया एटीएम अनब्लॉक नहीं होगा आपको न्यू एटीएम के लिए अप्लाई करना होगा
Sir mera atm block ho gya hai unblock kaise hoga
SIR MERA ATM CARD BLOCK HO GYA HAI SBI KA EK ATM MERE PASS ME HAI TO MERE KO ATM CHALU KARNA HAI HAI TO ISKA KOI NO HAI KI ATM CHALU HO JAY
sbi customer care 1800 425 3800 par call kare
मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है मेरी गलती की वजह से अब मैं क्या करूं ओबीसी की जो नेट बैंकिंग ऐप है उससे ब्लॉक हो गया क्या मैं दोबारा उसे अनब्लॉक कर सकता हूं ऑनलाइन प्लीज हेल्प
Mera atm pin kam nahi kar raha hai
My ATM is block please is in unblock
Block
mera atm card block ho gaya h mujhe unblock karna h kaise karu
क्या आप बता सकती है कि आपका एटीएम किस कारण ब्लॉक हुआ है
Bar bar dalne se
एटीएम को वापस चालू करना चाहता हूं ऐसी नंबर है 3821 2350
सर हम ऐक रिचार्ज ऐप्स के वायेलेट में अपने एकाउंट से पैसा लेते थे ओटीपी गलत पड़ गया अब ना ओटीपी आरहा है न वायेलेट में पैसा मेराफोन नम्बर 738828159 बैंक आफ बड़ोदा ऐप्स टुरूबैलनश
सर हम ऐक रिचार्ज ऐप्स के वायेलेट में अपने एकाउंट से पैसा लेते थे बैंक से जो ओटीपी आया वो ग़लत पडिया अब ना ओटीपी आता है नहीं वायेलेट में पैसा ATM चालू है सिर्फ ऐप्स में ही सिस्टम खराब हेने से परेशान हैं। फोन नंबर 738828159
Please take you show ho raha kiya kare
Achi post hai apki..
धन्यवाद आपने मेरी बहुत सहायता करें आपका यह पोस्ट पढ़कर मैं अपना कार्ड आसानी से अनब्लॉक कर सकता हूं
Sir mera card block ho gaya hai,mai use unblock kaise karun? Please help me.
Sir hamara ATM card block ho gya hai ese kese unlock kare koi jankari dijiye si