ATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है

ATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है – बहुत दिनों से हमारे यहाँ डिजिटल पेमेंट की बात हो रही है लेकिन जब डिजिटल पेमेंट की बात होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है एक कार्डl कार्ड को लेकर आप मे से बहुत लोगो में कंफ्यूजन हो सकता है या फिर नहीं भी हो सकता है लेकिन अगर आम लोगो से पूछा जाये कि ATM card , Debit Card और Credit card में क्या अंतर है तो बहुत ही कम लोग बता पाएंगेl यहाँ हम आपको ATM कार्ड Debit कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच में बेसिक अंतर बतायंगेl तो सबसे पहले हम ATM कार्ड के बारे में जानेगेl

Table of Contents

ATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है

ATM Card

ATM कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप सिर्फ ATM मशीन से ही पैसा निकाल सकते है इस कार्ड में आपको किसी भी तरह का लोगो ( मास्टर , वीजा , रूपए ) नहीं दिखेगाl यह कार्ड आपके बैंक से link होता है इसलिए जितने पैसे आपके account में होंगे आप उतने पैसे इस कार्ड के माध्यम से निकाल सकते हैl इस कार्ड से आप बैंक से उधार नहीं ले सकते है और इस कार्ड को आप ATM मशीनों के आलावा कही भी यूज़ नहीं कर सकते हैl

Debit Card

यह कार्ड दिखने में बिलकुल ATM कार्ड जैसा होता है लेकिन इसके Front side में आपको रूपए वीजा या मास्टर का लोगो देखने को मिलेगाl इस कार्ड को आप ATM में तो यूज़ कर ही सकते है लेकिन इसके आलावा आप इससे ऑनलाइन पेमेंट करके खरीददारी भी कर सकते हैl ये कार्ड भी बैंक से link होता है इसलिए जितने आपके account में पैसा है आप उतना ही निकाल सकते है इसके साथ जहाँ भी इस कार्ड को Accept किया जाता है वहां आप इस कार्ड को स्वैप करके भी पेमेंट कर सकते हैl

Credit Card

यह कार्ड भी दिखने में Debit कार्ड कि तरह होता है और  इस कार्ड में भी RUPAY VISA और MASTER के लोगो होते है. क्रेडिट कार्ड भी स्वैप मशीन में एक्सेप्ट होता है इसलिए इसे आप स्वैप करके भी पेमेंट कर सकते हैl इस कार्ड से आप बैंक से रूपए उधार लेते है और उसे खर्च करके बैंक को रूपए देते है अगर आप बैंक को रूपए नहीं लौटाते है तो बैंक आपसे ब्याज के साथ रूपए बसूल करती है इस कार्ड की monthly स्पेंड लिमिट होती है इस लिमिट से ज्यादा आप पेमेंट नहीं कर सकते हैl

अब आप जान गए होंगे कि ATM card Debit card और Credit Card में अंतर क्या है उम्मीद है ATM card Debit Card और Credit के बीच अब आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा.

Previous article*99# क्या है बिना इन्टरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
Next articleअपने एंड्राइड मोबाइल में Windows xp/7/8/10 कैसे इनस्टॉल करे
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

41 COMMENTS

  1. आपके कारण मेरी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड सम्बन्धित कंफ्यूजन दूर हो गयी मगर एक आग्रह है SBI जैसे कुछ बैंक डेबिट कार्ड को शॉपिंग कार्ड भी कहते हैं। अतः इसके बारे में भी बताएँ।

  2. हिन्दी भाषियों के लिए मेक हिन्दी एप एक बेहतरीन एप है। इससे बेहतर कोई और नहीं है।

  3. Thanks for useful information . Phle mujhe lagta tha ki surf ATM card se hi cash animal skate hai aur debit card ka use surf online payment kitne me hota hai but ab pata chala ki debit card se cash withdrawal v ho Santa hai.

    • अपने बैंक में जाकर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  4. Very good.. mai debit aur ATM ko ek samajhte thaa…credit card suna tha .ye sab nhi Pata thaa..aj Pata chala .ke sab ka alag alag function hai…..thanks

  5. सर Credit card को एटीएम मशीन मे इस्तेमाल कर सकते है बहुत से ब्लॉगर अपने आर्टिकल मे बताया केवल आपकी आर्टिकल मे बताया गया Credit card को एटीएम मशीन मे इस्तेमाल नही कर सकते..
    हम तो कंफ्यूज हो गये मै भी इसपर आर्टिकल लिखना चाह रहे थे क्योंकि मै भी एक हिंदी ब्लागर हू आप जरा फिर से एक बार उत्तर दिजिये क्या Credit card के माध्यम से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here