आज कल Online Payment काफी बढ़ गया है लेकिन अभी भी ऐसे लोग है जिन्हें Online Payment कैसे करते है इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है l अगर आपने अभी तक ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है तो आप इस लेख को पढ़ जान सकते है कि हम Online Payment कैसे कर सकते है l आज कल ऑनलाइन शोपिंग साईट जैसे Snapdeal , Flipkart , Amazon , ebay में शोपिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है l
इन साईट से आप अपने घर बैठे किसी भी चीज को खरीद सकते है l वैसे तो इन साईट पेमेंट के दो ऑप्शन होते है 1. Cash On Delivery 2. Online Payment l अगर किसी साईट में आपको Cash On Delivery का ऑप्शन नहीं मिलता तो आपके पास दूसरा ऑप्शन ऑनलाइन पेमेंट का बचता है l ऑनलाइन पेमेंट को अपने ATM या फिर Netbanking से कर सकते है l तो हम आपको ATM या Netbanking से पेमेंट कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है l
नेटबैंकिंग से Online Payment कैसे करे 
नेटबैंकिंग से पेमेंट करने के लिए आपको अपने Bank Account में Netbanking Activate करवाना पड़ेगा l अगर आपने पहले से Activate करवा रखा है तो आपको इससे पेमेंट कैसे करते है ये भी पता होगा क्योंकि नेटबैंकिंग को ऑनलाइन पेमेंट के लिए ही Activate करवाया जाता है l
Netbanking कैसे एक्टिव करे ? अगर आप अपने बैंक एकाउंट में Netbanking एक्टिव करवाना चाहते है तो आप Netbanking को बैंक में जाकर या फिर अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर से भी एक्टिव कर सकते है l हमने इसके बारे में भी लिखा है l तो आप इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में इसे सर्च करके इसके बारे में भी पढ़ सकते है l
जब आपका Netbanking चालू हो जायेगा तो आपके पास एक Username और एक password होगा l जब आप किसी शोपिंग साईट में पेमेंट के लिए जायेंगे तो आपको Netbanking का ऑप्शन चुनना है l उसके बाद जिस भी बैंक में आपका Account है उसके पर क्लिक करना है l जब भी आप पेमेंट के ऑप्शन पर जायेंगे तो आपको आपकी बैंक के पेज में भेज दिया जायेगा l जहाँ आपको Username और Password डालकर पेमेंट को कन्फर्म करना है l इसके बाद आपका पेमेंट हो जायेगा l
ATM से Online Payment कैसे करे
हमारे देश में तीन तरह के ATM कार्ड सबसे ज्यादा यूज़ किये जाते है l जिनमे VISA MAESTRO और RUPAY कार्ड शामिल है l वैसे VISA और MAESTRO से एक जैसे ही पेमेंट होता है लेकिन रूपए कार्ड का पेमेंट सिस्टम थोड़ा अलग होता है l
visa / maestro card से Online Payment कैसे करे
जब हम पहली बार पेमेंट करते है तो कार्ड की पूरी डिटेल भरने के बाद दो ऑप्शन आते है जिसे आप नीचे दी गयी इमेज में देख सकते है l
1. पहले ऑप्शन में आपको एक Password Generate करना होता है l इस पासवर्ड को Generate करने के बाद आपको मोबाइल में आने वाले OTP की जरुरत नहीं पड़ेगी l तो जब भी आप शोपिंग करेंगे तो आपको अपने मोबाइल की जरुरत नहीं पड़ेगी l बस आपको इस पासवर्ड को डालना पड़ेगा l तो जब भी आप पहले ऑप्शन को चुनेगे तो नीचे दी गयी इमेज की तरह दिखेगा पेज खुलेगा जिसमे आपको पासवर्ड बनाना है l
2. दुसरे ऑप्शन में आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको कन्फर्म करना होता है l तो जब भी आप पेमेंट करेंगे तो हर बार एक नया OTP आएगा l
रूपए डेबिट कार्ड से Online Payment कैसे करे
रूपए डेबिट कार्ड से पेमेंट की प्रोसेस थोड़ी अलग होती है क्योंकि इसमें आपको पासवर्ड या OTP की जरुरत नहीं होती है l तो इसमें आपको एक इमेज सेलेक्ट करना होता है l जो की नीचे इमेज में बताया गया है l जिस इमेज को आपने अभी सेलेक्ट किया है वही इमेज आपको अगले बार सेलेक्ट करना है l तो इसके बाद आपको अपना ATM Pin डालना है l
अपना ATM Pin डालते ही आपका पेमेंट कम्पलीट हो जायेगा l तो अब आपको पता चल गया होगा कि VISA Card और RUPAY Card में पेमेंट सिस्टम थोड़ा अलग है l VISA Card में हमें पासवर्ड या OTP की जरुरत पड़ती है जबकि RUPAY Card में Pin नंबर डालना पड़ता है l
nice info .
thanks for sharing
Punjab national bank Ka ATM bans do
Me bank se on line pement kesay kru
Comment:Mera atm shopping ke kiye activate nahi hai Kai se activate kare
Comment:Mera atm pe shopping ke liye activate Karen
Me Delhi metro & Ralwey me, ATM se online chalan kaise karu ,jabki mera ATM online nhi h.
ATM card ko online use karne ke baare mein Apne Bahut Acha Bataya
Main bhi aapke Jesa Blog Run Krta hu
Thanks
ATM card chahea
Card or pin se kisi v software me shopping hota h
Ashok bhai
My माय अकाउंट मनी ट्रांसफर
ATM purana ho gaya chalu nahin ho raha Central Bank of India
Apne Kaphi Kam ki Chij ko Bataya hai