Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करें Missed Call और SMS से

Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करें मोबाइल से आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं बैंक का खाता किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने खाते में मौजूद Balance का पता करने की जरुरत पड़ ही जाती है। पहले के समय जब हमें Balance Check करना होता था तो इसके लिए हमें बैंक जाना पड़ता था चुकीं बैंक में लम्बी लम्बी लाइन लगी होती है।

Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करें

ऐसे में बैलेंस पता करने के लिए लाइन में लगने के कारण हमारा कीमती समय भी बर्बाद होता है इसी को देखते हुए देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर और ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। जिसके जरिये हम घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में मौजूद धन राशी को जान सकते हैं।

आज भी बहुत से लोग है जिनको इस तरह की जानकारी पता नहीं होती है। बैलेंस चेक करने के लिए वह ब्रांच जाना ही बेहतर समझते है लेकिन जब बैंक हमें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन Balance Check करने की सुविधा प्रदान कर रही है तो हमें भी इसका फायदा उठाकर समय और पैसे की बचत करना चाहिए।

पिछली पोस्ट में हमने आपको SBI Bank के बारे में बताया था अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में है तो आप साईट में सर्च करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। यहां इस पोस्ट में हम आपको Axis Bank Account Ka Balance Kaise Check Kare इसका तरीका बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं।

Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करें

खाते में मौजूद बैलेंस जानने के मुख्य चार तरीके हैं पहला ब्रांच जाकर, दूसरा ऑनलाइन मोबाइल या PC से, तीसरा मोबाइल से Miss Call या SMS करके और चौथा ATM मशीन से। अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आपके पास तीन ऑप्शन बचते हैं।

ब्रांच जाकर आपने कई बार बैलेंस चेक किया होगा लेकिन आपको ऑनलाइन, Miss Call और SMS का इस्तेमाल करके भी देखना चाहिए।

अगर आप Miss Call और SMS का प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। यदि आपने अभी तक मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले अपनी ब्रांच जाकर अपने खाते में नंबर रजिस्टर करवाना है इसके बाद ही आप Miss Call SMS सेवा का फायदा ले सकते हैं।

Miss Call SMS से Axis Bank Account का Balance चेक करें

Axis Bank के खाता धारक अपने अकाउंट में मौजूद राशी पता करके के लिए Miss call का इस्तेमाल कर सकते हैं। Balance जानने के साथ आप मिनी स्टेटमेंट भी पता कर सकते हैं Miss Call से बैलेंस जानने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करना है।

जब आप कॉल करेंगे तो लगभग 3 सेकंड बाद वह कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा और उसके लगभग 5 सेकेंड के अंदर आपके मोबाइल पर Account Balance का मैसेज आ जाएगा। इसी तरह मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 18004196969 पर कॉल करना है।

SMS से Balance पता करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL (अकाउंट नंबर का अंतिम 3 अंक) और इसे 5676782 या 9717000002 पर भेजना है Mini Statement के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये MINI (अकाउंट नंबर का अंतिम 3 अंक) और इसे 5676782 या 9717000002 पर भेज देना है।

जैसे ही आप इन नंबर पर SMS करोगे तो कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर SMS आएगा जिसपर Balance या MINI Statement की जानकारी मौजूद रहेगी।

इन सबके अलावा बैलेंस जानने के लिए आप App की सहायता भी ले सकते है अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो आप Axis Bank का ऑफिसियल एप Axis Mobile का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एप आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा।

आप चाहे तो इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं यह लिंक आपको सीधे प्लेस्टोर पर पहुंचा देगा। अपने फोन में इस App को इंस्टाल करने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा इसे एक्टिवेट करने के लिए आप अपनी ब्रांच या बैंक के कस्टमर केयर की सहायता ले सकते हैं।

इस तरह आप sms, missed call & mobile app से एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है हालाकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है अगर नंबर रजिस्टर नहीं तो सबसे पहले ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाइए।

ये भी पढ़े – भारत के सात अजूबे इमेज सहित देखिये

FAQ Axis Bank Account के Balance चेक करने से संबंधित

Axis Bank का कस्टमर केयर और टोल फ्री नंबर क्या है?

किसी भी बैंक के लिए कस्टमर केयर नंबर रखना काफी जरुरी होता है क्योंकि ग्राहक को आये दिन बैंक से जुड़ी कोई न कोई परेशानी आती रहती है ऐसे में वह अपनी समस्या का समाधान बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके पा सकते हैं तो Axis Bank का कस्टमर केयर और टोल फ्री नंबर +91-1860-419-5555 है।

Axis Bank का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

Axis Bank में 1800 419 5959 या 1800 419 5858 पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Axis Bank का मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?

ग्राहक 1800 419 6969 या 1800 419 6868 पर कॉल करके अपने Axis बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।

Axis Bank का मालिक और CEO कौन है?

एक्सिस बैंक के मालिक आदित्य पुरी और कुछ इसकी शेयर धारक कंपनियां हैं वहीं वर्तमान में इस बैंक के CEO अमिताभ चौधरी हैं।

Axis बैंक में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी कंपनी को ऊंचाईयों तक पहुँचने के लिए कर्मचारियों का काफी योगदान होता है वर्तमान में Axis Bank में करीब 78300 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे Axis Bank Account का Balance कैसे चेक करें मोबाइल से यहां हमने आपको Miss Call और SMS करने के लिए Axis बैंक के अधिकारिक नंबर साझा किये हैं। जिनके जरिये आप बहुत आसानी से अपने खाते में मौजूद राशी और मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleभारत का सबसे अमीर मंदिर कौन सा है 2023 में कितना पैसा है इनके पास
Next articleकटे फटे नोट कहाँ बदले जानिये कैसे मिलेगी आपको नोट की पूरी कीमत
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here