Bacchon Ka Aadhar Card Kaise Banaye वैसे तो 28 जनवरी 2009 को आधार कार्ड बनने की शुरुआत हुई जब इसकी शुरुआत हुई तो इसकी मान्यता ज्यादा नहीं थी। अगर आज के समय में देखा जाए तो किसी भी व्यक्ति के लिए उसके Aadhar Card का होना बहुत ही आवश्यक है आधार प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा बाल आधार की व्यवस्था की गई है।
भारत के कुछ चुनिंदा या बढ़िया अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को किया जाता है। अगर जन्म प्रमाण पत्र के साथ आपके बच्चे का कार्ड नहीं बनता है तो आप अपने बच्चों का कार्ड बाद में भी बनवा सकते हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में और इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ना।
अगर अभी तक आपके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना है और आप भी जानना चाहते हैं बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनता है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है दरअसल आधार कार्ड को बच्चे बड़े सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में आपको भी इस पर ध्यान देना चाहिए।
आधार प्राधिकरण यानी UIDAI बच्चों के लिए भी Aadhar Card जारी करता है जिसे बाल आधार के नाम से जाना जाता है। बच्चों के Aadhar के लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गयी है तो चलिए जानते हैं बच्चों का आधार कार्ड कहां बनता है उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं
इसके लिए आपको अपने छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेना है जो आपको आपके बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद दे दिया जाता है इस जन्म प्रमाण पत्र के साथ आपको बच्चे के माता पिता का Aadhar लेना है और अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना है आवेदन देने के कुछ दिनों के अंदर आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जायेगा।
चलिए अब विस्तार से जानते हैं जिसमें नीचे के स्टेप्स में हम आपको बताएंगे कि छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं। अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं। इस के लिए आपको पहले दस्तावेज के रूप में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेकर जाना है बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र परिवार वालों को एक या दो दिन में दे दिया जाता है।
1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेकर आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र जाएँ
अगर आपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र को नहीं लिया था तो आप ग्राम पंचायत या फिर जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ था उस अस्पताल में जाकर आप बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद आप इसे नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र है या फिर जहां पर आपका आधार कार्ड बनता है वहां पर आपको जन्म प्रमाण पत्र लेकर जाना है।
इसके बाद बच्चों के माता या पिता जो बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे हैं उनका आधार कार्ड लेना है, इन दोनों दस्तावेजों को लेने के बाद आप अपने नजदीकी गांव या शहर के आधार पंजीकरण केंद्र में अपने बच्चे के साथ जा सकते हैं।
2. मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी की जानकारी प्रदान करें
Aadhar Card बनाते समय आपसे कोई जीमेल या फिर मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो आप वही जीमेल या फिर मोबाइल नंबर उस व्यक्ति को देंगे जो नंबर या जीमेल आप कभी भी बदलोगे नहीं।
आधार पंजीकरण केंद्र में जाने के बाद आपको दोनों दस्तावेज उस व्यक्ति को दे देने हैं जो आधार कार्ड बनाते हैं, दस्तावेज जमा कराने के बाद आपको अपने अंगूठे के या पूरे हाथ के निशान लगाने पड़ेंगे।
3. पोस्ट ऑफिस से अपने बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त करें
इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपको अपने बच्चे के आधार कार्ड की प्रति मिल जाएगी और चार-पांच दिनों के अंदर आपको ओरिजनल आधार कार्ड डाक द्वारा या किसी अन्य साधन के द्वारा आपको अपने बच्चों का Aadhar Card मिल जाएगा। आप तीन चार दिनों के बाद अपने डाकघर या नजदीकी क्षेत्र में पता कर सकते हैं कि आपके बच्चे का आधार कार्ड आया हुआ है या नहीं।
बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
आपको बता दे UIDAI दो केटेगरी में बच्चों का आधार कार्ड बनाती है पहला 5 साल के बच्चे के लिए और दूसरा 5 से 15 साल के बच्चे के अलग डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं।
1. 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
- माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
2. 5 से 15 साल के बच्चे के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बाल आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बच्चे का बायोमेट्रिक विवरण
मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं
अगर आप ऑनलाइन अपने बच्चों का आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मोबाइल फोन या लैपटॉप होना चाहिए इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना है।
- अपने मोबाइल में UIDAI का पोर्टल ओपन करें।
- बच्चे के पिता का मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब बच्चे का नाम और उम्र लिखें।
- बच्चे के स्थायी पते की जानकारी प्रदान करें।
- आधार कार्ड फॉर्म को चेक करके नजदीकी आधार सेंटर में बच्चे का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवा लें।
- कुछ दिन बाद पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके बच्चे का आधार कार्ड आपको मिल जायेगा।
बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय जरूरी सुझाव
आज के समय में किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है अगर आप किसी छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको उसमें नाम का ध्यान रखना चाहिए आधार कार्ड में आप बच्चे का वही नाम रखें जो नाम उस बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में है।
बच्चे की उम्र का भी ध्यान रखें और आधार कार्ड बनाते समय आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो आपके पास हमेशा रहता है या जिस नंबर को आप कभी भी नहीं बदलोगे उसी नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना है।
अगर आप आधार कार्ड को घर में ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो इसमें बहुत ज्यादा समय लग जाएगा और आपसे Aadhar Card में गलती होने के भी बहुत ज्यादा चांस है।
इसलिए आप Aadhar कार्ड नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने की कोई भी फिश नहीं है आप इसे बिल्कुल फ्री में बनवा सकते हैं और अगर आप आधार कार्ड को नजदीकी पंजीकरण केंद्र से बनवाते हैं तो वह आपका आधार कार्ड बहुत जल्दी बना देंगे।
ये भी पढ़े
- दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है
- वर्तमान में भारत की जीडीपी कितनी है
- भारत के 10 सबसे अमीर शहर कौन से है
- OTT प्लेटफार्म क्या होता है भारत में कितने OTT प्लेटफार्म हैं
आधार कार्ड की आवश्यकता हिंदी में
- अगर आपके बच्चों का बैंक में खाता खुलवाना है।
- अगर आपके बच्चे के नाम पर सिम निकलवाना है।
- अगर आपके बच्चे का पैन कार्ड बनवाना है।
- शादी के प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
- किसी भी हथियार का लाइसेंस बनवाने के लिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए।
- राशन कार्ड बनवाने के लिए।
- किसी भी क्षेत्र में कोई भी जॉब लगने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
- पासपोर्ट बनाते समय आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
- किसी भी ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए एंट्री करते समय आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
FAQs – Bacho Ka Aadhar Card Kaise Banaye
बच्चों का आधार कार्ड कहां बनता है?
भारत सरकार ने लगभग सभी छोटे बड़े शहरों में आधार पंजीयन केंद्र बनाए हुए हैं और इनका पता आपको अक्सर सरकारी कार्यालय जैसे तहसील, पोस्ट ऑफिस और बैंक में देखने को मिलेगा आधार कार्ड सिर्फ आधार सेंटर पर ही बनते हैं न कि किसी ई मित्र या CSC सेण्टर में।
बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में कितने पैसे लगते हैं?
फिलहाल बच्चों के आधार नामांकन में एक भी रुपया नहीं लगता है खासकर बच्चे के बायोमेट्रिक में भी आपको कोई फीस भुगतान करने की जरुरत नही है अगर बड़े का आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो उसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।
बच्चों का आधार कार्ड कब बनाया जाता है?
बच्चों का आधार कार्ड उनके जन्म के बाद बनाया जाता है बच्चा कुछ महिना का हो जाए तो आप आधार कार्ड का नामांकन कर सकते हैं।
क्या बच्चों का आधार कार्ड बनवाना जरुरी होता है?
जी हाँ, बच्चों का आधार बनवाना जरुरी है दरअसल बच्चे के स्कूल में एडमिशन के लिए आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है ऐसे में आपको अपने बच्चे का आधार बनवा लेना चाहिए।
क्या मोबाइल से बच्चे का आधार कार्ड बना सकते हैं?
जी हाँ मोबाइल से भी UIDAI पोर्टल में जाकर आधार कार्ड बना सकते हैं हालाकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार सेण्टर जाना होगा।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं तो कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने बच्चे का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जानी है आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने बच्चों के आधार कार्ड बनाने से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आर्टिकल Bacchon Ka Aadhar Card Kaise Banta Hai आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में कोई नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।