बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें और Bank Account से जुड़ी कई तरह की अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी इस आर्टिकल में बताने वाले है तो चलिए आपको बैंक अकाउंट के बारे में विस्तार के साथ बताते है। अगर कोई व्यक्ति 1 साल तक अपने बैंक खाते से ट्रांजैक्शन ना करें तो बैंक आपका अकाउंट बंद कर देता है और यदि आप लगातार 2 साल तक अपने बैंक से ट्रांजैक्शन ना करें तो आपका वह Bank Account inoperative or dormant account Disable भी हो सकता है।
कई बार होता है लोगो के पास एक से अधिक बैंक खाते होते हैं जिनमें वह कुछ अकाउंट पर ट्रांजैक्सन करते रहते हैं जबकि कुछ अकाउंट में किसी कारणबस लेनदेन नहीं करते हैं एक तरह से उस खाते को भूल जाते हैं। अगर आप लंबे समय तक अपने Bank Account का उपयोग नहीं करते तो बैंक आपको खाते को अनएक्टिव समझ कर उसे बंद कर देता है।
हालाकि अगर आपके पास जीरो बैलेंस अकाउंट है तो उसके बंद होने के चांस बहुत कम होते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई भी बैंक खाता हो तो उस पर समय समय पर लेनदेन करें ताकि आपका अकाउंट एक्टिव रह सके। हालाकि अगर खाता बंद हो भी जाता है तो आप बहुत आसानी से उसे चालू कर सकते हैं जिसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।
अगर आपका भी कोई बैंक अकाउंट बंद हो गया है जिसे आप फिर से अपने काम में लेने वाले हैं और उसे फिर से एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Band Bank Account Kaise Chalu Kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आएगा।
बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें
अगर आपका बैंक अकाउंट बंद है और आप उसे दोबारा चालू करवाना चाहते हैं, तो आपको बैंक की कुछ प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा और फिर आसानी से आपका Bank Account चालू हो जाएगा चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सी प्रक्रिया है, जिससे आपका बंद बैंक अकाउंट चालू हो जाए।
- सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना है जिस बैंक में आपका खाता है और आपको उसके अधिकारी से संपर्क करना है।
- बैंक में जाकर आपको अधिकारी को बताना है कि आपका अकाउंट कितने दिनों से बंद है और आप उसे चालू करवाना चाहते हैं।
- वहां पर आपको Bank Account चालू करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे Fill करके (भरकर) आपको बैंक में जमा करवाना है।
- फिर आपसे सभी जरूरी कागजात दोबारा लिए जाएंगे जो आपने शुरुआत में बैंक का खाता खुलवाते समय दिए थे और आपकी पूरी KYC की जाएगी जिससे उनको सबूत मिल सके कि वह आपका ही अकाउंट है।
- KYC के बाद आपका बैंक अकाउंट दोबारा चालू हो जाएगा और आप अपने खाते से कोई भी लेनदेन और कोई भी सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
बैंक अकाउंट बंद होने पर KYC कैसे करें
जब आपके बैंक अकाउंट को दोबारा चालू किया जाएगा तो आपको कई तरह के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनके बारे में नीचे बताया गया है
- जब आप अपने Bank Account को दोबारा चालू करवाने जाएंगे, तो आपकी पहचान के तौर पर आपको एक दस्तावेज लेकर जाना पड़ेगा जिसमें आपकी फोटो के साथ आपकी Complete I’d proof हो, जैसे आधार कार्ड, वोटर I’d, राशन कार्ड, फैमिली I’d, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- इसके अलावा भी आपसे आपके पते का सबूत जहां पर आप रहते हैं और आपका मोबाइल नंबर लिया जाएगा।
बैंक अकाउंट बंद क्यों होता है इससे क्या नुकसान है
अगर आपका Bank Account चालू है तो भी आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि आपका बैंक का अकाउंट क्यों बंद होता है इससे आपको क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
अगर आप कोई भी खाते में 1 साल तक कोई ट्रांजैक्शन या प्रतिक्रिया नहीं करते हैं तो बैंक आपके खाते को निष्क्रिय (Inactive) कर देगा और अगर आप 2 साल तक लगातार ट्रांजैक्शन ना करें तो आपके अकाउंट को बैंक inoperative or dormant account कर देगा।
तो अब हम जान लेते हैं कि inactive और inoperative or dormant account में क्या अंतर होता है।Inactive खाते को आप अपने बैंक शाखा से संपर्क करके चालू करवाकर, सभी सेवाओं का लाभ दोबारा उठा सकते हैं और आपका वह अकाउंट पहले जैसा हो जाएगा।
inoperative or dormant account होने पर आप बैंक अकाउंट के द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं का फायदा नहीं उठा सकते जैसे
- ATM से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाओगे।
- आप एक नया ATM कार्ड नहीं ले सकते।
- आप नेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ भी नहीं उठा सकता।
- चेक बुक जारी नहीं करा सकते।
- अगर आपका inoperative और dormant account, Joint था, तो आप खातेदार को हटवा या बदल नहीं सकते।
किन ट्रांजैक्शन के बावजूद आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है
कई तरह की ट्रांजैक्शन के बावजूद भी आप का बैंक अकाउंट बंद हो सकता है इन ट्रांजैक्शन को को आप ना माने और इनके अलावा ट्रांजैक्शन करते रहे ताकि आपका Bank Account कभी बंद ना हो।
- अगर बैंक की कोई स्कीम के अंतर्गत आपके बैंक अकाउंट से रुपए काटे जाते हैं या आपके Bank Account में रुपए जोड़े जाते हैं, तो यह आपके ट्रांजैक्शन में नहीं माना जाएगा और आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
- अगर आपके खाते आपके बैंक के पैसों की ब्याज दर जोड़ी जाती है, तो आप इसे अपनी ट्रांजैक्शन ना माने, इसके दौरान भी आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।
क्या बंद अकाउंट को चालू करने के लिए रुपए लगते हैं
अगर आपका Bank Account कई दिनों से बंद है तो आप उसे बिल्कुल फ्री में चालू करवा सकते हैं अगर आप से बैंक का अधिकारी रुपए मांगे तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके Bank Account में पहले रुपए थे और आपका अकाउंट बंद हो गया तो वह रुपए आपके अकाउंट में ही रहेंगे आप जब चाहे खाते को चालु करवाकर उन्हें निकलवा सकते हैं।
अगर आपके बैंक में कोई पैसों की न्यूनतम सीमा है, जिससे कम रुपए रखने पर आपका बैंक आपके अकाउंट से कुछ रुपए काटता है तो बैंक inoperative और dormant account से रुपए नही काट सकता।
अकाउंट बंद होने से पहले बैंक आपको सूचना देगा
अगर आपने बैंक अकाउंट से बहुत दिनों से कोई ट्रांजैक्शन नहीं करी है और आपका Bank Account बंद होने की कगार पर है l तो बैंक आपको कॉल के जरिए आपको बता देगा कि आप उस खाते से ट्रांजैक्शन कर ले ताकि आपका अकाउंट बंद ना किया जाए और इससे आप अपने खाता को बंद होने से बचा पाएंगे।
ये भी पढ़े
- जन धन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें
- ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मुस्लिम नहीं है
- पुलिस मोबाइल ट्रैक कैसे करती है
- दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है
- कोई देश मनचाहे पैसे छापकर अमीर क्यों नहीं हो सकता है कारण जानिये
बैंक अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए क्या जरूरी है
अगर आपके बैंक में कई तरह की ट्रांजैक्शन और सेवाएं जारी रहती है, तो आपका Bank Account कभी भी बंद नहीं होगा और आप इसकी सेवाओं का लाभ लगातार उठा पाएंगे, इसके लिए हमें कई तरह से बैंक से जुड़े रहना पड़ेगा जैसे
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट से रुपए निकलवाते और डलवाते रहते हैं और यह आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, एटीएम या सीधे बैंक किसी भी तरीके से करोगे या अगर आपके Bank Account में कोई और व्यक्ति कहीं से भी रुपए डालता है तो आपका खाता बंद नहीं हो सकता।
- अगर आपका कोई भी अकाउंट किसी अन्य बैंक में है और उसकी ब्याज दर आपके खाते में आती है, तो भी आपका खाता कभी बंद नहीं होगा।
- अगर कोई भी सरकारी योजना या अन्य किसी भी चीज का पैसा आपके अकाउंट में आता रहता है, तो आपका Bank Account बंद नहीं हो सकता।
- अगर आपके खाते से किसी भी चीज की किस्त लगातार कटती है, तो भी आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।
- अगर आपने बैंक अकाउंट से कोई लोन ले रखा है, तो भी आपका Bank Account बंद नहीं किया जा सकता।
FAQs बंद बैंक अकाउंट से संबंधित
बैंक अकाउंट कितने दिन में बंद हो जाता है?
आपको बता दे RBI के नियमानुसार अगर किसी खाते में 6 महीने से कोई लेनदेन नहीं होता है तो बैंक उस खाते को निष्क्रिय कर देता है यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है बंद कभी भी आपके खाते को क्लोज नहीं करता है वह लेनदेन न होने के कारण उसे निष्क्रिय कर देता है जिसे आप आवेदन देकर चालू करवा सकते हैं।
बंद बैंक अकाउंट को चालू कैसे करवाते हैं?
अगर आपको भी लगता है कि आपके खाते को निष्क्रिय कर दिया गया है तो आपको सबसे पहले बैंक जाना है और वहां कर्मचारी को अपनी सारी समस्या बताना है इसके बाद वह खाता ऑन करने के लिए एक फॉर्म देंगे जिसे आपको भरकर सबमिट कर देना है कुछ समय बात आपका अकाउंट फिर से चालू हो जायेगा।
बंद बैंक अकाउंट को चालू करने के लिए क्या चाहिए?
बंद बैंक अकाउंट को चालू करने के लिए आपको बैंक से एक फार्म मिलेगा उसे भरकर सबमिट करना होगा इसके साथ आपको KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड भी देना पड़ सकता है इसलिए आपको सारे डॉक्यूमेंट पहले से तैयार करके बैंक जाना है।
बंद बैंक अकाउंट को चालू करने के लिए कितने रूपए लगते हैं?
आपको बता दे कि किसी बंद अकाउंट को चालू करवाने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है अगर इसके लिए कोई बैंक कर्मचारी आपसे पैसे बसूलता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
कैसे पता करें आपका अकाउंट बंद हो गया है?
अगर आपने कई महीनों से अपने खाते पर कोई एक्टिविटी नहीं की है और अब आप अपने खाते से लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको समझ लेना है कि आपका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया गया है जिसे सक्रिय करने के लिए आप बैंक विजिट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में बस इतना ही था, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर व्यक्ति को पता चले अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आज के लिए बस इतना ही हम आपसे अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ मिलेंगे।