आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank Balance Check Karne Wala Apps Download कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं. इस App से आप भारत के लगभग सभी Bank Account का बैलेंस पता कर सकते हैं. बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने खाते में मौजूद Balance जानने की जरुरत पड़ ही जाती है. ऐसे में आप बैलेंस जानने के लिए बैंक जाते होंगे या फिर यदि आपके पास ATM है तो आप ATM की मदद से Bank Balance पता करते होंगे. ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके पास बैंक जाने या फिर ATM तक जाने का समय नहीं होता है ऐसे लोग अपने मोबाइल से ही बैलेंस पता करने की कोशिश करते हैं.
आपको बता दे कि अब आप अपने मोबाइल फोन से अपने Bank Account में मौजूद Balance जान सकते हैं. देश की लगभग सभी बैंकों ने बहुत पहले ही Miss Call सुविधा शुरू की है जिससे आप किसी भी Bank का घर बैठे बैलेंस पता कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक या ATM जाने की जरूरत नहीं है.
प्लेस्टोर में बहुत से ऐसे Apps है जिनमें सभी भारतीय बैंकों के Miss Call और SMS करने के नंबर दिए है. इन Apps से आप न केवल बैलेंस जान सकते है बल्कि अपने अकाउंट का Mini Statement भी प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप Apps के बारे में बताने जा रहे हैं.
Bank Balance Check Karne Wala Apps Download
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर में जाना है वहां आपको Bank Balance Check लिखकर सर्च करना है. इससे रिजल्ट में बैंक से जुड़े सारे Apps आपके सामने आ जायेंगे. आप चाहे तो इन एप को नीचे दिए गयी लिस्ट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- Bank Balance Enquiry App यहां से डाउनलोड करे
- Bank Balance Check App यहां से डाउनलोड करे
- Check Balance: Bank Account Balance Check App यहां से डाउनलोड करे
- All Bank Balance Check App यहां से डाउनलोड करे
ऊपर बताये गए ऐप्स से Bank Account का Balance पता करने का तरीका लगभग एक समान है. सभी में आपको बैंक के Miss Call नंबर मिलेंगे. इन नंबर को आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है. कॉल करने के कुछ देर बाद यह आटोमेटिक कट हो जायेगा. इसके बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा जिसमें आपने खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी रहेगी.
Bank Balance पता करने के लिए यहां हम आपको एक एप का प्रोसेस भी बता रहे हैं जिससे आपको थोड़ा बहुत अंदाजा लग जायेगा कि इन एप को यूज कैसे करना है. तो सबसे पहले 1 नंबर के एप को डाउनलोड करके ओपन करे.
एप ओपन होने के बाद इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे यदि मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करना है तो आपको Missed Call Balance Check पर क्लिक करना है यदि SMS के जरिये पता करना है तो SMS बटन पर क्लिक करे. जैसा इमेज में बताया गया है.
अब आपको अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करना है. आपका खाता जिस भी बैंक में उसका नाम सेलेक्ट करे. नाम मिल जाने के बाद उसपर क्लिक करे.
जैसे उदाहरण के तौर पर आपका अकाउंट SBI में है तो आपको SBI सेलेक्ट करके इस पर क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको तीन नंबर दिखाई देंगे पहला Balance Check, दूसरा Mini Statement और तीसरा Customer Care.
अगर आप बैलेंस पता करना चाहते है तो पहले नंबर पर क्लिक करके कॉल करे. यदि मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते है तो दूसरे नंबर पर क्लिक करके कॉल करे. जब आप अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करेंगे तो यह कॉल कुछ सेकंड में आटोमेटिक कट हो जाएगी. इसके कुछ देर बाद एक मैसेज आएगा जिसमे आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
यहां नीचे आपको बैंक के कस्टमर केयर का नंबर भी मिल जायेगा जिससे आप बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. इन Miss Call नंबर से बैलेंस पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो यह नंबर काम नहीं करेंगे.
तो अब आप जान गए होंगे कि Bank Balance Check Karne Wala Apps Download कैसे करे. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो का पहुंच सके. यदि आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आ रहा है या फिर कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहर
- भारत की सबसे पहली फिल्म कौनसी थी
- आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे
- टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते है यहां जानिए
Gram barawankala Post courier Bazar Tehsil Thana Jila Maharajganj
Kushal kumar
Good morning
Balance check
Go pal ji
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक
Rajappa account balance enquiry