SBI Bank में Clerk कैसे बने 2023 में क्लर्क की सैलरी कितनी है

SBI Bank में Clerk कैसे बने 2023: सरकारी नौकरियों में बैंकिंग के छेत्र को भी काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें सुविधाजनक काम के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है। अगर आपका लक्ष्य भी बैंकिंग में करियर बनाना है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Bank में Clerk बनने के लिए क्या करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के समय ज्यादातर लोग सरकारी जॉब करने के साथ अच्छा पैसा कमाना चाहते है लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिनका सपना साकार होता है क्योंकि सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी पढ़ाई और मेहनत की जरुरत होती है।

Bank में Clerk कैसे बने

बता दे कि बैंकिंग सेक्टर भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला सेक्टर है। जो भारतीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देता है वर्तमान समय में अधिकतर युवा बैंक में करियर बनाना चाहते है। वैसे तो बैंक में मैनेजर, कैशियर और क्लर्क जैसे पद होते है लेकिन इन सभी में Clerk काफी महत्वपूर्ण पद होता है। बैंक में ब्रांच का अधिकतर काम Clerk की नौकरी करने वाले लोग ही संभालते है।

SBI Bank में Clerk कैसे बने

अगर आप किसी सरकारी बैंक में क्लर्क बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। राष्ट्रीकृत (Nationalize Bank) जैसे SBI, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक आदि में क्लर्क बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा।

इसके बाद आपको बैंकिंग सेक्टर की कोचिंग ज्वाइन करना है। आप अपने नजदीकी कोचिंग सेंटर की जानकारी गूगल की सहायता से ले सकते हैं और पता कर सकते है कि आपका नजदीकी कोचिंग सेंटर कहाँ है। जब आप कोचिंग ज्वाइन कर लेंगे तो वहां आपको आपके लक्ष्य से सम्बंधित कोर्स पढ़ाया जायेगा। साथ में आपको Bank में Clerk बनने की जानकारी दी जाएगी।

पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको परीक्षा देना होगा परीक्षा कब और कौनसी देना है इसकी जानकारी आपको कोचिंग सेंटर में मिल जाएगी। जब शुरूआती और मुख्य परीक्षा में पास हो जायेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा जिसमे पास होना आवश्यक है चलिए अब आपको इससे जुड़ी जरुरी जानकारी बताते हैं।

Bank में Clerk कौन होता है

अगर आप इस बैंकिंग छेत्र में नए है तो आप भी जानना चाहते होंगे कि Bank में Clerk का क्या काम होता है तो आपको बता दे कि Clerk की नौकरी करने वाले लोग काउंटर में बैठते है। जहां वह ग्राहक के द्वारा दिए गए काम को पूरा करता हैं।

जैसे नगद रूपये जमा करना, नगद रूपये निकलना, पासबुक की एंट्री करवाना, RTGS NEFT करना आपका चेक जमा करना आदि ये कार्य जो करता है वह लिपिक यानि क्लर्क होता है। इसके द्वारा किये गए कुछ काम बड़े अधिकारी के पास जाते जहां बड़ा अधिकारी इन्हें चेक करके पास करता है।

Bank में क्लर्क की योग्यता

  • बैंकिंग छेत्र में करियर बनाने के लिए शुरूआती पढ़ाई किसी बोर्ड से 10th पास करके होती है। इसके बाद आपको 12th में विषय कला, वाणिज्य या विज्ञान में अच्छे अंकों से पास होना होता है।
  • इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.A की डिग्री पास करनी होती है। क्लर्क बनने के लिए B.A की डिग्री बहुत जरुरी होती है क्योंकि इससे पास करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है और क्लर्क बनने के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है।
  • इसमें कंप्यूटर का कोर्स करना भी अनिवार्य होता है क्योंकि क्लर्क अपना अधिकतर काम कंप्यूटर में ही करते हैं। इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • जिस राज्य या छेत्र में क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते है वहां की लोकल लैंग्वेज जैसे हिंदी, गुजराती या मराठी भाषा बोलना और समझना आना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होना चाहिए। हालाकि अगर आप OBC केटेगरी में आते है तो आपको 3 साल की छूट मिल जाती है। वहीं SC और ST के युवाओं के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है।

बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें

अगर आप ऊपर दी गयी सभी योग्यता को पूरा करते है तो आपको IBPS की परीक्षा देना है IBPS की फुल फॉर्म indian Banking Personal Selection होता है। जिसे भारतीय बैंकिंग व्यतिगत चयन के नाम से भी जाना जाता है यह एक ऐसा बोर्ड है जो हर साल बैंक में क्लर्क एवं PO के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है।

इसके द्वारा पास की गए लोगो की नौकरी राष्ट्रीकृत बैंक जिसे आप सरकारी बैंक के नाम से भी जानते हैं इनपर लगती है। हालाकि SBI Bank अपने कर्मचारियों की भर्ती के लिए खुद परीक्षाओं का आयोजन करती हैं। चलिए अब आपको इन परीक्षाओं का पैटर्न बताते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा में कुल तीन विषय के पेपर होते हैं जैसे तर्क क्षमता (Reasoning Ability), संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) और अंग्रेजी भाषा (English Language) तीनो पेपर की परीक्षा एक साथ एक दिन ही होती है। इसके लिए कुल 1 घंटे का समय होता है ये तीनो पेपर 100 अंक के होते है इस प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

बैंक क्लर्क एग्जाम पैटर्न

यदि आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है तो इसके बाद आपकी मुख्य परीक्षा (Mines Exam) होती है। यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के एक सप्ताह बाद होती है जिसमे चार पेपर होते है।

1. सामान्य वित्तीय जागरूकता (General Financial Awareness)

2. सामान्य अंग्रेजी (General English)

3. तर्कसंगत और कंप्यूटर योग्यता (Reigning And Computer Ability)

4. मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Capacity)

यह चारों पेपर काफी कठिन होते है जिनमे पास होने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। यह 200 अंकों की परीक्षा होती है जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है।

अगर आप इन परीक्षाओं में पास हो जाते है तो आपको कुछ समय बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें दैनिक घटनाओं की गतिविधियों, सामाजिक, राजनितिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त सम्बन्धी तथा भारतीय रिजर्व बैंक से सम्बंधित आदि सवाल पूछे जाते हैं। हालाकि अब ऐसी खबर आ रही है कि अब इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा परीक्षा पास करने बाद आपको Bank में Clerk बना दिया जायेगा।

Bank में Clerk की सैलरी कितनी होती है

अब आप क्लर्क बनना चाहते है तो इसका वेतन भी जानना चाहते होंगे तो आपको बता दे बैंक में क्लर्क का शुरूआती वेतन 10,000 के लगभग होता है। अनुभव हो जाने के बाद यही सैलरी 30,000 तक हो जाती है इसके साथ ही प्रतिवर्ष बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि होती है। इसके अलावा अलग अलग बैंक की सैलरी अलग होती है सरकारी नौकरी की सैलरी प्राइवेट बैंक से अधिक होती है।

निष्कर्ष

तो अब आप SBI Bank में Clerk कैसे बने इसके बारे में जान गए होंगे। यहाँ हमने आपको क्लर्क से जुड़ी लगभग सभी जानकारी बता दी है। अगर आप क्लर्क बनने का लक्ष्य रखते हैं तो आपको इसकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए जिससे आपको बाद में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अगर आप इस विषय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको कोचिंग क्लास Join करना चाहिए।

यहाँ आपको फीस देनी पड़ेगी लेकिन यहाँ आपको सभी समस्या का समाधान मिल जायेगा। इसके अलावा किसी Bank के Clerk से अवश्य मिले उसका अनुभव आपके बहुत काम आएगा। उम्मीद करते है आपको Bank में Clerk की यह जानकारी फायदेमंद साबित होगी।

ये भी पढ़े

Previous articleकेबीसी में कैसे जाएं 2023 KBC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Next articleबॉलीवुड का सबसे अमीर हीरो कौन है 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

12 COMMENTS

  1. SBI bank se ek loan message Aya or usko paid Karne k liye bol raha hain….lekin Mera koi SBI account hi nhi Hain…to Kya karu?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here