Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें 2023 में

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें 2023: व्हाट्सएप की टीम हर अपडेट के साथ नए नए फीचर जोड़ती जा रही है। जिससे इसमें यूजर की दिलचस्पी बनी हुई है ऐसे में इसके यूजर की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। करोड़ो यूजर में कुछ ऐसे भी यूजर होते हैं जो WhatsApp का गलत इस्तेमाल करते हैं।

जब व्हाट्सएप की टीम को यूजर की गलत एक्टिविटी के बारे में पता चलता है तो वह Account को temporary या permanent ban कर देते है। बैन लगने के बाद आप उस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप नहीं चला सकते है हालाकि अगर आपका अकाउंट गलती से Banned हुआ है तो आप अपील कर सकते हैं।

इस समय भारत में WhatsApp यूजर की संख्या 300 मिलियन से भी अधिक है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे सबसे सिक्योर मैसेजिंग ऐप माना जाता है। इसकी वजह ये है कि इस ऐप में एंड टू एंड एनक्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स जहां इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को सिक्योर बनाता है। वहीं यूजर्स भी इसे अपनी निजी फाइल शेयरिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे

हालही में इजरायल देश की साइबर कंपनी NSO ग्रुप के हैकर्स द्वारा दुनियाभर में करीब 1400 WhatsApp Account हैक कर लिए गए थे जिनमें भारत के 121 से भी अधिक अकाउंट थे। इस वजह से व्हाट्सएप अप्प की सिक्यूरिटी पर भी सवाल उठे थे लेकिन अब कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस प्रॉब्लम को फिक्स कर लिया है और सभी हैक्ड अकाउंट रिकवर कर लिए गए हैं। साथ ही कंपनी ने सलाह भी दी है कि सभी को अपडेटेड वर्जन को ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें

WhatsApp जहाँ समय समय पर नए फीचर रोल आउट कर रहा है वहीं यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई यूजर के व्हाट्सएप अकाउंट बैन भी कर रहा है। व्हाट्सएप के कदम की वजह से कभी कभी ऐसे मोबाइल फोन नंबर भी बैन हो रहे हैं जिनका अकाउंट सस्पेक्ट लगता है।

अगर आपका अकाउंट भी गलती से बैन हो गया है तो इसे रिकवर करना बेहद आसान है। इसके लिए हम आपको बेहद ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं।

यदि आपके WhatsApp Number को बैन कर दिया होगा तो जब भी आप अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का मैसेज आएगा। यहाँ लिखा हुआ मिलेगा कि your phone number +9198765xxxxx is banned from using whatsapp contact support for help तो अपना नंबर unbanned करने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के स्क्रीन में आने वाले banned मैसेज का स्क्रीनशॉट ले लेना है ताकि स्क्रीनशॉट देखकर टीम को पता चल जाए कि आपको किस तरह की परेशानी आ रही है इसके बाद Support पर क्लिक करना है।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें

2. सपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपको खाली बॉक्स में अपनी प्रॉब्लम लिखना है। यहाँ आपको अपनी प्रॉब्लम को मैसेज के तौर पर लिखना है जैसे Dear Sir my whatsapp account has been banned please turn it on again my whatsapp account number +919876543210 (अपना मोबाइल नंबर लिखना है) इसके नीचे आपको पहले मैसेज का लिया स्क्रीनशॉट एड कर देना है अब Next पर क्लिक करे।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें

3. इसके बाद Search FAQ का ऑप्शन नजर आएगा। यहाँ सबसे नीचे This does not answer my question को सेलेक्ट करना है।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें

4. अब आपको WhatsApp को मेल भेजना है इसके लिए जीमेल पर क्लिक करे। इससे आटोमेटिक आपका जीमेल मैसेज क्रिएट हो जायेगा जो आपने मैसेज लिखा था वह आटोमेटिक यहाँ लिखा आ जायेगा। ऐसे में आपको मेल में कुछ भी एडिट करने की जरुरत नहीं है इसके बाद Send के बटन पर क्लिक कर देना है।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें

इससे आपका ईमेल व्हाट्सएप की टीम तक पहुँच जायेगा आपके द्वारा भेजा गया ईमेल को सपोर्ट टीम रिव्यु करेगी। अगर आपका नंबर गलती से बैन किया गया है तो 72 घंटे के अंदर उसे Unban कर दिया जायेगा। यदि 72 घंटे के अंदर बैन रिमूव नहीं किया जाता है तो आपके नंबर को परमानेंट बैन कर दिया गया है।

ऐसे में आप उस नंबर से WhatsApp एक्सेस नहीं कर सकते हैं हालाकि कई यूजर का अकाउंट 2 महीने बाद भी Unban हो रहा है ऐसे में आप 2 महीने बाद चेक कर सकते हैं।

Whatsapp Number Banned क्यों होता है मुख्य कारण

अकाउंट के बैन होने की मुख्य वजह WhatsApp की Terms Of Service को Follow नहीं करना है। अगर आप इन्हें फॉलो नहीं करते है तो टीम आपका अकाउंट ban कर देती है। किसी भी यूजर का WhatsApp अकाउंट तब बैन हो सकता है जब उनके अकाउंट को कई यूजर्स रिपोर्ट करें इसके आलावा और भी कारण है जो नीचे बताये गए हैं।

  • थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp Plus, OG whatsapp, GB whatsapp का इस्तेमाल करना।
  • एक ही मैसेज को बहुत सारे लोगो को सेंड करना।
  • अश्लील फोटो, मैसेज, वीडियो शेयर करने पर।
  • कम समय में ज्यादा यूजर द्वारा ब्लॉक होने के कारण।
  • उन लोगो को ज्यादा मैसेज सेंड करना जिनके कांटेक्ट में आपका मोबाइल फोन नंबर सेव नहीं होना।
  • कोई ऐसा ग्रुप बना लिया है जिसमे आपने ऐसे लोगो को जोड़ दिया है जिनके कांटेक्ट लिस्ट में आपका मोबाइल नंबर नहीं है।

इसके अलावा अगर आप बार बार डिवाइस चेंज करके अपने WhatsApp को अलग अलग डिवाइस में एक्सेस करेंगे तो आप WhatsApp के लिए सस्पेक्ट हो सकते हैं।

अगर आपका अकाउंट बैन होगा तो आपके डिवाइस से आपका अकाउंट आटोमेटिक लॉग आउट हो जाएगा। जैसे ही आप दोबारा अपने अकाउंट में लॉग इन करने का प्रयास करेंगे तो आपको Error मैसेज आएगा। जिसमे ये बताया जाएगा कि सिक्युरिटी रीजन्स की वजह से आप अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे।

FAQs –

WhatsApp बैन होने पर क्या करें?

अगर आपको लगता है आपका WhatsApp गलती से बैन हो गया है तो आपको एप के Support वाले ऑप्शन पर जाना है और वहां अपनी डिटेल्स डालकर WhatsApp Unban करने की रिक्वेस्ट डालना है।

व्हाट्सएप बैन कितने समय तक चलता है?

अस्थायी यानी टेम्पररी व्हाट्सएप बैन 8 से 24 घंटे के लिए होता है जबकि स्थायी या परमानेंट बैन हमेशा के लिए होता है।

मेरे व्हाट्सएप ने काम करना क्यों बंद कर दिया है?

इसके दो कारण हो सकते हैं पहला आपके मोबाइल का नेटवर्क बंद होगा जबकि दूसरे कारण में व्हाट्सएप टीम ने आपके WhatsApp नंबर को बैन कर दिया होगा।

दुर्भाग्य से व्हाट्सएप बंद हो गया है इसका क्या अर्थ है?

यह दो कारणों से हो सकता है पहला आपका मोबाइल गरम हो गया होगा या फिर उसकी रैम भर गयी होगी जबकि दूसरा कारण आपके मोबाइल में स्टोरेज कम बचा होगा।

निष्कर्ष

अब आपको पता चल गया होगा कि Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें अगर आपका अकाउंट भी बैन हो गया है तो आप ऊपर बताया गया तरीका अपनाकर अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते है। हालाकि इसमें भी व्हाट्सएप टीम तभी रिस्पांस करेगी जब आपका अकाउंट गलती से बैन हो गया हो।

अगर आपने उनकी टर्म ऑफ़ सर्विस को अनफॉलो करते हुए अपने अकाउंट से गलत एक्टिविटी की है तो नंबर unbanned होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको परेशान न होते हुए दूसरे मोबाइल नंबर से WhatsApp Account बना लेना चाहिए।

ये भी पढ़े

Previous articleInternet Data ट्रांसफर कैसे करें 2023 Jio, Airtel, Vi
Next articleदुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 2023 न्यू रिपोर्ट
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

26 COMMENTS

  1. आपका बहुत बहुत धनयबद मेरा whatsapp भी Block हो गया था आपके ट्रिक से ही मैंने Unblock करवाया।

  2. Plsss sir mera watsaap benned ho gya abhi tak unbenned nhi huaa plss sir kuch kr dijiye ye nera no.plss sir call kr lijiye meko aap my.no 910979143 😭😭🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😭 @google

  3. Sir mera he WhatsApp number ban ho gya hai sir please ise unban kar dijiye sir please 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏
    917309107

  4. Sir. Mujhse koi glti huai to mujhe maf kr do or Mera what’s app unben kr do sir mujhe call kr dena Mera what’s app number 626380389 please sir please or sir abhi kr sakte ho to kr do please mene Sim bhi badl Diya pr fir bhi vo unben nhi hua please sir mujhe call kr do 😭😭😭😭😭😭😭 please 🙏

  5. Sir pehle mera WhatsApp hack hua aur uske baad maine apna WhatsApp unistall kar diya uske baad jab Maine dubara se apna WhatsApp install kiya to jab tak mera WhatsApp banned ho chuka tha sir mujhe yeah pta karna hain whatsaapp support team ne mera WhatsApp banned kiya hain ya abhi bhi hack hain

  6. है वाहत्सप् टीम सर मेरा वाहत्सप् बनद हो गया है कृपया पुन्हा चालू कर दे मोबाइल नंबर 870958221
    धन्यवाद

  7. hey dear whatsApp community team help my account is bonned am not oble to run whatsApp have read all your terms and conditions we will follow rules l hope you will unbon whatsApp as soon as possible
    thank🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here