फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक के लिए 3 सबसे बेहतरीन फ्री एप

फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के लिए एक न्यू टेक्नोलॉजी है जिससे आप अपने मोबाइल को पहले से ज्यादा सेफ रख सकते है आज कल बहुत से बजट मोबाइल फ़ोन में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक आ रहे है जैसे MI , Xiaomi , सैमसंग | यदि आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट प्रिंट सेंसर है लेकिन आपके मोबाइल में पहले से कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आप थर्ड पार्टी के App यूज़ करके अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक लगा सकते है तो नीचे दिए गए 3 एप में से आप किसी को भी चुन सकते है ये सभी एप फ्री है |

आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है या नहीं कैसे पता करे सिंपल है आपके मोबाइल के बॉक्स में मोबाइल की सभी डिटेल लिखी रहती है या फिर गूगल में अपने मोबाइल की डिटेल से पता कर सकते है |

फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक के लिए 3 सबसे बेहतरीन फ्री एप

1. AppLock – Fingerprint Unlock

यह एप सैमसंग के डिवाइस को भी सपोर्ट करता है सैमसंग में भी एंड्राइड 6.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए | ये एप फेमस चीता मोबाइल के द्वारा बनाया गया है इसलिए आपको इसमें थोड़े एडवांस ऑप्शन मिलते है जैसे आप अपने मोबाइल के एप के आलावा अपने मोबाइल की सेटिंग को भी लॉक कर सकते है सेटिंग में आप wifi , ब्लूटूथ इन्कोमिंग कॉल , इनस्टॉल एप , अनइंस्टाल एप और बहुत सी चीजो को लॉक कर सकते है | और सबसे बड़ी बात इस एप की साइज़ 1.44 MB है इसमें आपको बहुत ज्यादा डेटा खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | इस एप को आप यहाँ से इंस्टाल कर सकते है |

best fingerprint scanner in hindi

एप से क्या क्या लॉक कर सकते है 

  • wifi
  • ब्लूटूथ
  • playstore
  • इनकमिंग कॉल
  • ब्राउज़र
  • सेटिंग
  • इनस्टॉलिंग या अनइनस्टॉलिंग एप

2. App Locker: Fingerprint & Pin

इस एप से भी आप अपने मोबाइल के किसी भी एप को लॉक कर सकते है इसे भी Google Playstore से डाउनलोड कर सकते है | इस एप का यूज़ करके आप अपने मोबाइल के एप को पिन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी अनलॉक कर सकते है | चूकी ये एप भी फिंगरप्रिंट सेंसर मोबाइल को सपोर्ट करता है इसलिए आपका मोबाइल एंड्राइड मार्शमेलो और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट होना चाहिए |

best fingerprint scanner in hindi

एप के फीचर

  • लॉक रीसेंट एप
  • नों बैटरी ड्रेन
  • पूरी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड
  • अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन
  • अगर आप पिन पासवर्ड भूल जाते है तो अपने फिंगरप्रिंट से भी अनलॉक कर सकते है

3. App Lock: Fingerprint Password

इस एप को भी आप Playstore से भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन ये एप भी सिर्फ उन्ही डिवाइस पर काम करता है जो फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करते है | और जो मार्शमेलो या उससे उपर के वर्शन के डिवाइस है |

ये एप हमारी पर्सनल इनफार्मेशन जो फेसबुक whatsapp और इन्स्ताग्राम में होती है उन्हें भी सेफ रखता है अगर गलती से हमारा मोबाइल किसी के पास चला जाता है तो उसे आपके मोबाइल को यूज़ करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट की जरुरत होगी जिसके बिना वो आपके मोबाइल के यूज़ नहीं कर सकता है |

best fingerprint scanner in hindi

एप के फीचर

  • किसी भी एप को लॉक कर सकते है
  • 10 से अधिक भाषाओं का समर्थन
  • सुंदर डिजाइन
  • यूज़ करने में बहुत सरल है
  • न्यू इंस्टाल एप को भी लॉक कर सकते है
Previous articleदुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल जिनकी कीमत करोड़ो में
Next articleअपने लैपटॉप या PC में जिओ टीवी कैसे चलाये
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here