भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023 गौतम अडानी पहुंचे टॉप पर

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023: जब भी कभी देश के सबसे धनी व्यक्ति की चर्चा होती है तो सबसे पहला नाम मुकेश अम्बानी का आता है ये बहुत से लोगो को पता है कि मुकेश अम्बानी देश के सबसे धनी व्यक्ति है लेकिन बहुत कम लोगो को धनी आदमियों की लिस्ट के बारे में पता है।

देश में मुकेश अम्बानी के अलावा और भी लोग है जो काफी धनी हैं लेकिन लोगो को इनके बारे में पता नहीं है अगर आप न्यूज़ फोटो या फिर अखबार पढ़ते है तो आपने कभी न कभी इनके बारे में जरुर पढ़ा होगा अख़बारों में भी अक्सर इनकी फोटो देखने को मिल जाती है।

ऐसे में आपको अवश्य जानना चाहिए भारत में सबसे अमीर आदमी कौन है वैसे आप आपको पता है अमीर आदमी की लिस्ट कौन तैयार करता है तो आपको बता दे इस मामले में फोर्ब्स पत्रिका विश्व प्रसिद्ध है यह पत्रिका अपने वेबसाइट में दुनियाभर के अमीर व्यक्ति की लिस्ट और नाम जारी करता है।

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

तो चलिए जानते हैं इंडिया में सबसे अमीर इंसान कौन है Forbes वेबसाइट में आपको खेलों के सबसे अमीर खिलाड़ी, दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति की सूची, अलग अलग देशों के अमीर लोगो की सूची और हर साल के नए अमीर लोगो की लिस्ट मिल जाएगी यह Forbes पत्रिका अमीर लोगो के कारोबार यानी बिजनेस पर नजर रखती है जिसके मुनाफे और घाटे के आधार पर यह अपनी सूची तैयार करती है।

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

आपको बता दे कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं जो एक बिजनेसमैन हैं साथ ही इनकी कंपनी रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

रैंकनामनेट वर्थकंपनी
1गौतम अडानी121.4 बिलियन डॉलरअडानी ग्रुप
2मुकेश अंबानी88.7 बिलियन डॉलररिलायंस
3शिव नादर23.7 बिलियन डॉलरHCL
4सायरस पूनावाला20.9 बिलियन डॉलरसीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया
5राधाकिशन दमानी17.8 बिलियन डॉलरडीमार्ट
6सावित्री जिंदल16.9 बिलियन डॉलरजिंदल ग्रुप
7लक्ष्मी मित्तल16.2 बिलियन डॉलरआर्सेलरमित्तल
8दिलीप शांघवी15.9 बिलियन डॉलरसन फार्मा
9कुमार बिरला15.1 बिलियन डॉलरआदित्य बिरला ग्रुप
10सुनील मित्तल14.9 बिलियन डॉलरएयरटेल

1. गौतम अडानी

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

अडानी समूह भारत का जाना माना बिजनेस समूह है इसके अध्यक्ष गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं अडानी समूह कोयला व्यापार एवं खनन, तेज और गैस की खोज, बिजली उत्पादन, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लोजिस्टिक और गैस वितरण आदि का कार्य करता है इनका समूह विश्व स्तरीय है मतलब इनका कारोबार देश के बाहर विदेश में भी फैला हुआ है इनकी संपत्ति $121.4 बिलियन है।

2. मुकेश अंबानी

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं हालही में इन्होने जिओ लांच किया है जिसने भारतीय इन्टरनेट की तस्वीर बदलकर रख दी है। पहले लोग इन्टरनेट चलाने से पहले 10 बार सोचते थे लेकिन जिओ ने इन्टरनेट के दाम को बहुत घटा दिया है जिसकी वजह से ज्यादातर भारतीय इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं। इस जिओ से मुकेश अंबानी को काफी फायदा हुआ है और इनकी संपत्ति बढ़कर $88.7 बिलियन हो गयी है।

3. शिव नादर

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

ये HCL टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक है वर्तमान में शिव नादर HCL और इनके नाम पर बने फाउंडेशन के चेयरमैन है शिव नादर को इनके अथक प्रयास और सफलता के लिए साल 2008 में पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है। शिव नादर को इनके निकनेम मैगस से भी जाना जाता है फोर्ब्स के मुताबिक इनकी संपत्ति $23.7 बिलियन है।

4. सायरस पूनावाला

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

सायरस पूनावाला की कंपनी का नाम सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया है फोर्ब्स के अनुसार इनकी संपत्ति $20.9 बिलियन है महामारी के पहले सायरस पूनावाला को ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन जब विश्व में महामारी आयी तो इनकी कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन का निर्माण किया जिसके बाद इनकी कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ हुई है।

5. राधाकिशन दमानी

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

आपने अपने शहर में DMart का स्टोर अवश्य देखा होगा दरअसल यह एक सिर्फ स्टोर नहीं है बल्कि भारत की बहुत बड़ी शॉपिंग चैन है जिसकी स्थापना राधाकिशन दमानी ने किया था यह एक फाउंडर के साथ काफी बड़े निवेशक भी हैं जिन्होंने काफी कंपनियों में निवेश किया है वर्तमान में इनकी नेटवर्थ 17.8 बिलियन डॉलर हैं।

6. सावित्री जिंदल

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं जिनकी संपत्ति $16.9 बिलियन है सावित्री जिंदल, ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी थी ओम प्रकाश जिंदल समूह के संस्थापक थे अपने पति की मौत के बाद सावित्री जिंदल ने पूरा कारोबार संभाला है इनकी संपत्ति पिछले दो साल में 3 गुना से अधिक हो गयी है।

7. लक्ष्मी मित्तल

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और CEO हैं रिपोर्ट के मुताबिक ये आर्सेलर मित्तल कंपनी के 38% मालिक भी हैं इसके अलावा ये क्वींस पार्क रेंजर के शेयर होल्डर भी हैं। इनकी संपत्ति $16.2 बिलियन है।

8. दिलीप सांघवी

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

ये देश के आठवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं दिलीप सांघवी बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं। इनकी सफलता के लिए इनको पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन्होने अपने पार्टनर प्रदीप घोष के साथ मिलकर सन फार्मास्युटिल्स की स्थापना की थी जो कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक निर्माता कंपनी है। दिलीप सांघवी की संपत्ति $15.9 बिलियन है।

9. कुमार बिरला

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

आदित्य बिरला ग्रुप जानी पहचानी कंपनी है कुमार बिरला जिसके चेयरमैन हैं ये एक बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं। कुमार मंगलम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी है आदित्य बिरला ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है कुमार बिरला की सम्पत्ति $15.1 बिलियन है।

10. सुनील मित्तल

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

अगर आप मोबाइल यूज़ करते हैं तो आपने एयरटेल सिम जरुर इस्तेमाल की होगी एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है एयरटेल कंपनी की स्थापना सुनील मित्तल ने की थी बीते कुछ समय में भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्रीज में काफी बदलाव आया है और इसका फायदा एयरटेल ने भी उठाया है वर्तमान में सुनील मित्तल की नेटवर्थ $14.9 बिलियन है।

भारत में कितने अमीर आदमी है

वर्तमान में भारत में अमीर अरबपतियों की संख्या बढ़कर 166 हो गयी है जिसे गौरम अडानी लीड कर रहे हैं जबकि 735 संख्या के साथ अमेरिका में दुनिया के सबसे अधिक अरबपति हैं इसके अलावा भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं यह लिस्ट फोर्ब्स पत्रिका से ली गयी है जिसमे रियल टाइम विश्व के अमीरों की सूची तैयार की जाती है।

ये भी पढ़े

FAQs – भारत के सबसे अमीर आदमी

भारत में दूसरे नंबर पर सबसे अमीर कौन है?

मुकेश अंबानी पहले भारत के सबसे अमीर आदमी थे लेकिन अब उनकी जगह गौतम अडानी ने ले ली है इस तरह अब भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं।

भारत की कुल संपत्ति कितनी है?

फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 800 बिलियन डॉलर हो गयी है।

दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है?

वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इनकी कंपनी का नाम NVMH है जो लग्जरी सामान बनाती है Gucci और Dior जैसे लग्जरी ब्रांड्स इसी कंपनी के हैं।

गौतम अडानी विश्व में कितने नंबर पर हैं?

गौतम अडानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं इसके साथ ही वह दुनिया के टॉप अमीरों में 3 नंबर पर पहुँच गए हैं।

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन का नाम क्या है?

हालही में गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन गए हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप भारत के 10 सबसे अमीर आदमी के बारे में जान गए होंगे इस लिस्ट में जहां पहले स्थान पर अंबानी हैं जबकि सूची के अंत में अडानी हैं चुकीं अमीर व्यक्ति की यह लिस्ट उनके कारोबार में हो रहे फायदे और घाटे को जानने के बाद बनाई जाती है इसलिए इस सूची में परिवर्तन होता रहता है।

पिछले साल की सूची और इस सूची में काफी अंतर है और यह अंतर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा पहले स्थान पर गौतम अडानी ही रहेंगे या उनकी जगह वापस मुकेश अंबानी आ जायेंगे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleदुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2023
Next articleजमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें 2023 में अपने मोबाइल से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here