भारत के सात अजूबे इमेज सहित देखिये Seven Wonders Of The India in Hindi दुनिया में कई ऐसी जगह और चीजे है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. इतिहास में मनुष्यों के द्वारा बनाये गए दुनिया के चमत्कार लोगो को सोचने पर मजबूर कर देते है की आखिर इन्हें कैसे बनाया होगा क्योंकि प्राचीनकाल की तकनीक आज के मुकाबले इतनी विकसित नहीं थी. आज के समय की बात करे तो आज का मानव कुछ भी बना सकता है. क्योंकि आज हमारी तकनीक काफी विकसित हो गयी है लेकिन इतिहास में मानव के द्वारा बनाई गयी चीजे आज भी किसी अजूबे से कम नहीं है. आपने दुनिया के सात अजूबे के बारे में तो जरुर सुना होगा और शायद आप विश्व के इन अजूबों के बारे में जानते भी होंगे लेकिन क्या आप भारत के अजूबों के बारे में जानते हैं. अगर नहीं जानते तो आज का यह लेख इसी पर आधारित है.
भारत के सात अजूबे Seven Wonders Of The India in Hindi
- स्वर्ण मंदिर पंजाब
- गोमतेश्वर या श्रवणबेलगोला कर्नाटक
- नालंदा विश्वविद्यालय बिहार
- ताजमहल उत्तरप्रदेश
- कोणार्क सूर्य मंदिर उड़ीसा
- खजुराहो मध्यप्रदेश
- हाम्पी मंदिर कर्नाटक
1. स्वर्ण मंदिर पंजाब
सिख समुदाय का तीर्थस्थल स्वर्ण मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित है. इसे भगवान का घर भी कहा जाता है आपको बता दे की यह मंदिर सिख समुदाय के सबसे पुराने गुरूद्वारे में से एक है. यह गुरुद्वारा सिर्फ भारत में ही प्रसिद्ध नहीं बल्कि यह दुनियाभर में अपने नक्कासी के लिए जाना जाता है. इसके चारों तरफ सरोवर है जो इसकी सुन्दरता पर चार चाँद लगाता है. इस मंदिर को काफी भव्य तरीके से बनाया गया है.
2. गोमतेश्वर या श्रवणबेलगोला कर्नाटक
जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं गोमतेश्वर या श्रवणबेलगोला के नाम से मशहूर एक मूर्ति है जो कर्नाटक में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इस मूर्ति को 883 ई में एक ही पत्थर से में तराश कर बनाया गया था. इस मूर्ति तक पहुँचने के लिए 618 सीढियों को चढ़कर जाना पड़ता है. इस मूर्ति की उंचाई 60 फिट है. अब आप अंदाजा लगा सकते है की इस विशाल मूर्ति को एक पत्थर से कैसे बनाया होगा और इसे इतनी ऊंचाई पर कैसे स्थित किया गया होगा.
3. नालंदा विश्वविद्यालय बिहार
नालंदा विश्वविद्यालय जो आज एक खंडहर की शक्ल ले चुका है बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है. ऐसा माना जाता है कि यह इतिहास का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जहाँ कभी इतिहास में 10000 छात्रों को 2000 शिक्षक अध्धयन कराते थे. नालंदा विश्वविद्यालय 500 ईस्वी से 1300 ईस्वी तक एक संपन्न विश्वविद्यालय था. हालाकि इसके बाद इस विश्वविद्यालय को आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट कर दिया गया था. जिसके बाद से यह खंडहर बन चुका है अब इसका नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज होकर रह गया है.
4. ताजमहल उत्तरप्रदेश
आगरा में स्थित ताजमहल भी दुनिया के सात अजूबे में से एक है. आपको बता दे कि इस ताजमहल को मुग़ल बादशाह शाहजहाँ से अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. खुबसूरत कलाकारी के नमूने ताजमहल का निर्माण 1632 में किया गया था. इसे बनने में करीब 15 साल का समय लगा था. इस ताजमहल को बनवाने के लिए शाहजहाँ ने दुनियाभर से सफ़ेद संगमरमर का पत्थर मंगवाया था. सफ़ेद संगमरमर से बना ताजमहल पूरी तरह से सफेद है इसके चारों ओर बगीचा बना हुआ है. इसे देखने के लिए देश दुनिया से पर्यटक आते रहते हैं.
5. कोणार्क सूर्य मंदिर उड़ीसा
ऐसा माना जाता है की इस मंदिर को 13वी शताब्दी में बनाया गया था. आपको बता दे की यह मंदिर ब्लैक पगोड़ा नाम से भी प्रसिद्ध है. अद्भुत वास्तुकला का नमूना यह मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है हालाकि समय के साथ यह मंदिर अपना असली रूप खोता जा रहा है. इस मंदिर की खास संरचना में इसे सात घोड़ों द्वारा आकाश की तरफ ले जाते हुए बताया गया है. साथ ही इस मंदिर की शुरुआत में आपको सिंह और हाथियों की मूर्ति देखने को मिलेगी.
6. खजुराहो मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो मंदिर में कई सारी कामुक मूर्ति देखने को मिलती है ये मूर्तियाँ इस मंदिर को सबसे अलग मंदिर बनाती हैं. इस मंदिर में जैन और हिन्दू धर्म की मूर्ति भी देखने को मिलती है. वैसे इस मंदिर के निर्माण की बात करे तो इस मंदिर को चंदेल साम्राज्य के शासनकाल के दौरान 950 और 1050 ईस्वी के बीच में बनाया गया था. यह मंदिर अपनी अनोखी वास्तुकला के कारण भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है.
7. हम्पी मंदिर कर्नाटक
यह मंदिर उत्तरी कर्नाटक के विजयनगर शहर के खंडहर के भीतर स्थित है. यह भी अपनी वास्तुकला के कारण देशभर में प्रसिद्ध है इस मंदिर में भारत की लगभग हर वास्तुकला का अंश देखने को मिलता है यहाँ आप कई तरह की मूर्तियों के साथ महलों, अस्तबलों और बुर्जों का संग्रह भी देख सकते हैं. ऐसा माना जाता है की भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण माता सीता की तलाश करते हुए इस मंदिर का दौरा किया था.
तो अब आप भारत के सात अजूबे Seven Wonders Of The India in Hindi के बारे में जान गए होंगे. ये सभी अजूबे विश्व धरोहर में भी शामिल है यानी विश्वभर से पर्यटक इन्हें देखने आते रहते हैं और ये अजूबे भारतीय लोगो को गौरवान्वित करते है अगर आपके पास धन और समय है तो आपको एक बार भारत के इन अजूबों को देखने जरुर जाना चाहिए. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े –
- दुनिया की सबसे महंगी चीज 1 ग्राम बराबर 100 देश
- Honor का सबसे सस्ता फोन कीमत सिर्फ इतनी
- Login और Sign In में अंतर क्या है
Very intreasting article (Y)
thanks
how are you
hy sir nice
very usefull information thise
Bhuat mast sir
Thank you