भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन जब से जियो लांच हुआ है तब से ही भारत में 4G स्मार्टफोन की बिक्री काफी बढ़ गयी है जियो के सस्ते प्लान की वजह से हर कोई स्मार्टफोन लेना चाहता है लेकिन कुछ लोगो के पास बजट नहीं होता है जिसकी बजह से वह मंहगे स्मार्टफोन नहीं ले पाते है लेकिन हम आपको भारत में बिक रहे भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन बताने जा रहे है. अगर आपके पास भी बजट कम है तो आप इन स्मार्टफोन में से किसी एक भी पसंद कर सकते है इनमे आपको बढ़िया टच स्क्रीन और स्मार्टफोन के बाकी सभी फीचर मिल जायेंगे.
भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन
1 .Swipe Neo Power
स्वाइप कंपनी अपने सस्ते टेबलेट और स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है इस लिस्ट में आपको स्वाइप कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Swipe Neo Power मिलेगा जिसकी कीमत 2999 रूपये रखी गयी है. स्वाइप कंपनी के मोबाइल बेहद सस्ते होते है हालाकि इनकी बिल्ड क्वालिटी साधारण होती है लेकिन चलने में यह मोबाइल खूब चलते है.
Swipe Neo Power के स्पेसिफिकेशन
- इस फ़ोन में आपको 4.0 inches (10.16 cm) की डिस्प्ले मिलती है .
- 2 MP का फ्रंट और 5 MP का रियर कैमरा मिलता है
- यह स्मार्टफोन Android v6.0 (Marshmallow) पर रन करता है.
- इसमें Quad core, 1.2 GHz, Cortex A7 का Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर मिलता है.
- इस फ़ोन में आपको 512 MB की RAM के साथ 4 GB की Internal स्टोरेज मिलता है जिसे आप sd card के जरिये बढ़ा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है.
- Battery की बात करे तो 2,500mAh की बैटरी मिलती है.
2. iVooMi iV Smart 4G
स्मार्टफोन के क्षेत्र में यह नई कंपनी है चुकी भारत में सस्ते स्मार्टफोन काफी बिकते इसलिए इस कंपनी ने भी अपना सस्ता स्मार्टफोन iVooMi iV Smart 4G पेश किया है जिसमे आपको स्मार्टफोन के सभी फीचर मिल जायेंगे. फिलहाल इसकी कीमत 2999 रखी गयी है.
iVooMi iV Smart 4G के स्पेसिफिकेशन
- इस फ़ोन में आपको 4.0 inches की डिस्प्ले मिलती है .
- 0.3 MP का फ्रंट और 2 MP का रियर कैमरा मिलता है
- यह स्मार्टफोन Android v6.0 (Marshmallow) पर रन करता है.
- इसमें Quad core, 1.2 GHz, Cortex A7 का Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर मिलता है.
- इस फ़ोन में आपको 512 MB की RAM के साथ 4 GB की Internal स्टोरेज मिलता है जिसे आप sd card के जरिये बढ़ा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है.
- Battery की बात करे तो 18,00mAh की बैटरी मिलती है.
3 .Micromax Bharat 2
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी सस्ते स्मार्टफोन के क्षेत्र में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Micromax Bharat 2 लांच कर दिया है जिसमे आपको बाकी सस्ते स्मार्टफोन के जैसे ही फीचर मिल जायंगे. फिलहाल इसकी कीमत 3329 रूपये रखी गयी है.
Micromax Bharat 2 के स्पेसिफिकेशन
- इस फ़ोन में आपको 4.0 inches की डिस्प्ले मिलती है .
- 0.3 MP का फ्रंट और 2 MP का रियर कैमरा मिलता है
- यह स्मार्टफोन Android v6.0 (Marshmallow) पर रन करता है.
- इसमें Quad core, 1.3 GHz , Cortex A7 का Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर मिलता है.
- इस फ़ोन में आपको 512 MB की RAM के साथ 4 GB की Internal स्टोरेज मिलता है जिसे आप sd card के जरिये बढ़ा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है.
- Battery की बात करे तो 13,00mAh की बैटरी मिलती है.
4. Videocon Graphite 1 V45ED 4G Volte
विडियोकॉन के इस मोबाइल को आप बजट फोन भी कह सकते है क्योंकि इसमें आपको कम कीमत में बहुत बढ़िया फीचर मिल जाते हैं Videocon Graphite 1 V45ED 4G Volte काफी किफायती मोबाइल है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी ले सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत 3980 रूपये है.
Videocon Graphite 1 V45ED 4G Volte के स्पेसिफिकेशन
- इस फ़ोन में आपको 4.5 inches की डिस्प्ले मिलती है.
- 3.2 MP का फ्रंट और 5 MP का रियर कैमरा मिलता है.
- यह स्मार्टफोन Android v6.0 (Marshmallow) पर रन करता है.
- इसमें Quad core, 1.3 GHz, Cortex A53 का MediaTek MT6735M प्रोसेसर मिलता है.
- इस फ़ोन में आपको 1 GB की RAM के साथ 8 GB की Internal स्टोरेज मिलता है जिसे आप एसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है.
5. Intex Aqua 5.5 VR
इंटेक्स कंपनी वैसे सस्ते मोबाइल के लिए ही जानी जाती लेकिन भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन में इंटेक्स कंपनी का Intex Aqua 5.5 VR भी शामिल जिसमें आपको काफी अच्छे फीचर मिल जायेंगे. फ़िलहाल इसकी कीमत 4,999 रूपये है.
Intex Aqua 5.5 VR के स्पेसिफिकेशन
- इस फ़ोन में आपको 5.5 inches की डिस्प्ले मिलती है .
- 5 MP का फ्रंट और 5 MP का रियर कैमरा मिलता है
- यह स्मार्टफोन Android v6.0 (Marshmallow) पर रन करता है.
- इसमें Quad core, 1.2 GHz, Cortex A53 का MediaTek MT6737 प्रोसेसर मिलता है.
- इस फ़ोन में आपको 1 GB की RAM के साथ 8 GB की Internal स्टोरेज मिलता है जिसे आप एसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी में 4G, 3G और 2G सपोर्ट करता है.
- Battery की बात करे तो 2,800mAh की बैटरी मिलती है.
तो ये है भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन सभी में आपको उनकी प्राइज के हिसाब से फीचर मिल जायेंगे.
ये भी पढ़े –
- इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे मोबाइल या लैपटॉप में ऑनलाइन
- भारतीय रेल के डीजल इंजन कितना एवरेज देते हैं जानकर हैरान रह जायेंगे
- जियो की स्पीड कैसे बढायें, सिर्फ ये 3 सेटिंग चेंज करके
Nice article bro aap ne bahut achi or useful Information share ki hai. aap ke is article ko read kar ke bahut acha laga
thanks
Comment: Hello world thanks for telling this idea .i am very very impress to this information.
Mo fhone kharidna
this so awesome website to explore yourself with your own language .thank you
Bahut hi badiya post share share kare ho
This app is very good and information is Good and thanks for knowledge give me