भारत में कुल कितने बैंक हैं 2023

आज के पोस्ट में जानेंगे भारत में कुल कितने बैंक हैं 2023 आप में से बहुत से लोग बैंक की संख्या बारे में जानना चाहते है। यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप भी इसके बारे में जरुर जानना चाहते होंगे कि आखिर इंडिया में कितने सरकारी बैंक है। आपको बता दे कि Bank कोई नया नाम नहीं है बहुत पहले से धन को सुरक्षित रखने के लिए बैंक का सहारा लिया जा रहा है। यह एक ऐसी जगह होती है जहां आप अपने रुपयों को सुरक्षित रखने के साथ उससे ब्याज भी कमा सकते हैं। वर्तमान समय में इंडिया में काफी सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट ओपन करवाने पर उचित ब्याज दर के हिसाब से पैसे दे रहे हैं।

भारत में कुल कितने बैंक है

बता दे कि भारत में एक केन्द्रीय बैंक है जिसका नाम आप नोटों पर देख सकते है। हर नोट पर देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नाम लिखा होता है। यह एक ऐसा Bank है जो देश के सभी अन्य बैंक पर नजर रखता है और समय समय बैंकों के लिए गाइडलाइन्स जारी करता है। इसकी स्थापना ब्रिटिश राज के समय 1 अप्रैल 1935 को कोलकाता में हुई थी। जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इसका हेडक्वाटर कोलकाता में हुआ करता था लेकिन वर्तमान समय में इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

भारत में कुल कितने बैंक हैं

वर्तमान समय में देखे तो भारत में राष्ट्रीय कृत सार्वजनिक और प्राइवेट को मिलाकर 28 से भी अधिक बैंक हैं। हालाकि अगर इनमे अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक और विदेशी Bank को भी जोड़ दिया जाए तो इनकी कुल संख्या 100 से भी अधिक हो जाती है। नीचे भारत ने मौजूद लगभग सभी बैंक के नाम की सूची दी गयी है। जिससे आप जान सकते है कि भारत में सरकारी राष्ट्रीय कृत प्राइवेट और विदेशी बैंक की संख्या कितनी है।

1. केंद्रीय बैंक का नाम

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

2. सार्वजनिक बैंक के नाम

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  2. बैंक ऑफ इंडिया
  3. देना बैंक
  4. आईडीबीआई बैंक
  5. इंडियन बैंक
  6. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  7. पंजाब नेशनल बैंक
  8. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  9. यूको बैंक
  10. इलाहाबाद बैंक
  11. आंध्रा बैंक
  12. बैंक ऑफ बड़ौदा
  13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  14. केनरा बैंक
  15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  16. कॉर्पोरेशन बैंक
  17. इंडियन ओवरसीज बैंक
  18. सिंडिकेट बैंक
  19. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  20. विजया बैंक
  21. पंजाब एण्ड सिंध बैंक

3. भारत में मौजूद प्राइवेट बैंकों के नाम

  1. आईसीआईसीआई बैंक
  2. एचडीएफसी बैंक
  3. ऐक्सिस बैंक
  4. कोटक महिंद्रा बैंक
  5. यस बैंक
  6. फेडरल बैंक
  7. साउथ इंडियन बैंक

4. सहकारी बैंक कि लिस्ट

  1. अहमदाबाद मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड अहमदाबाद
  2. वाणिज्यिक कॉप बैंक लिमिटेड कालूपुर
  3. माधवपुरा मर्केंटाइल Co-op बैंक लिमिटेड माधवपुर
  4. मेहसाणा शहरी Co-op बैंक लिमिटेड मेहसाना
  5. नूतन सहकारी बैंक लिमिटेड नागरिक अहमदाबाद
  6. राजकोट राजकोट
  7. अल्मोड़ा शहरी सहकारी बैंक लि. अल्मोड़ा
  8. साउथ इंडियन बैंक तिरुचुर
  9. सरदार भिलादवाला परडी पीपुल्स सहकारी बैंक लिमिटेड बुलसर
  10. सूरत कॉप बैंक पीपुल्स लिमिटेड सूरत
  11. अमानाथ सहकारी बैंक लिमिटेड बैंगलोर
  12. आंध्र प्रदेश महेश Co-op अर्बन बैंक लिमिटेड आंध्र प्रदेश
  13. कॉप चारमीनार.शहरी बैंक लिमिटेड हैदराबाद
  14. वासवी कॉप अर्बन बैंक लिमिटेड. हैदराबाद
  15. भारतीय मर्केंटाइल सहकारिता बैंक लिमिटेड लखनऊ
  16. जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  17. सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  18. बंगलौर शहर सहकारी बैंक. बेंगलुरु
  19. बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक लिमिटेड. वसई
  20. भारत सहकारी बैंक (मुंबई) लिमिटेड मुंबई
  21. भारती सहकारी बैंक लिमिटेड. पुणे
  22. बॉम्बे मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड. मुंबई
  23. नागरिक क्रडिट सहकारी बैंक लिमिटेड दादर
  24. ब्रह्मांड शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे
  25. नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड
  26. गोवा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड. गोवा
  27. ग्रेटर बॉम्बे सहकारी बैंक लिमिटेड. मुंबई
  28. जलगांव जनता सहकारी बैंक लिमिटेड जलगांव
  29. जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  30. जनलक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  31. जनता सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे
  32. कर्नाटक राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड बेंगलुरु
  33. कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेड कल्याण
  34. कराड़ शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड कराड़
  35. महानगर सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  36. गोवा लिमिटेड के मापुसा शहरी सहकारी बैंक मापुसा
  37. नगर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड अहमदनगर
  38. नासिक के व्यापारी सहकारी बैंक लिमिटेड नासिक
  39. न्यू इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  40. NKGSB सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  41. पारसिक जनता सहकारी बैंक लिमिटेड थाइन
  42. प्रवर सहकारी बैंक लिमिटेड अहमदनगर
  43. पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  44. रुपया सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे
  45. सांगली शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड सांगली
  46. सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  47. शामराव विट्ठल सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  48. सोलापुर जनता सहकारी बैंक लिमिटेड शोलापुर
  49. ठाणे भारत सहकारी बैंक लिमिटेड थाइन
  50. ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड थाइन
  51. कपोल सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  52. पारसी सहकारी बैंक लिमिटेड मुंबई
  53. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड नागपुर
  54. शिक्षक सहकारी बैंक लिमिटेड नागपुर
  55. अकोला जनता ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अकोला
  56. अकोला शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड अकोला
  57. खामगांव शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड
  58. कटक ग्राम्या बैंक कटक
  59. जनसेवा सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे

5. भारत में मौजूद विदेशी बैंक के नाम की लिस्ट

  1. एबीएन एमरो बैंक NV – स्कॉटलैंड के रॉयल बैंक
  2. अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड
  3. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक
  4. एंटवर्प हीरे बैंक
  5. अरब बांग्लादेश बैंक
  6. बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया
  7. बैंक ऑफ अमेरिका
  8. बहरीन और कुवैत के बैंक
  9. सीलोन के बैंक
  10. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया
  11. बैंक ऑफ़ टोकियो-मित्सुबिशी UFJ
  12. बार्कलेज बैंक
  13. बीएनपी (BNP) पैरिबस
  14. Calyon बैंक
  15. ChinaTrust वाणिज्यिक बैंक
  16. सिटी बैंक
  17. डीबीएस बैंक
  18. ड्यूश बैंक (Deutsche Bank)
  19. एचएसबीसी (हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन)
  20. JPMorgan चेस बैंक
  21. क्रुंग थाई बैंक
  22. Mashreq बैंक
  23. Mizuho बैंक कॉर्पोरेट
  24. ओमान इंटरनेशनल बैंक
  25. शिन्हान बैंक
  26. सोसाइट जेनेरेल
  27. सोनाली बैंक
  28. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  29. मारीशस के स्टेट बैंक

6. विदेश में कार्यरत भारतीय बैंक के नाम की लिस्ट

जिस तरह विदेश के काफी बैंक भारत में काम कर रहे हैं उसी तरह भारतीय बैंक भी विदेशों में काम कर रहे हैं। तो इनमे कौन कौन से बैंकों के नाम शामिल हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

बैंक का नाम केन्द्र का नाम
भारतीय स्टेट बैंक (कनाडा) लिमिटेड टोरंटो वैंकूवर, मिसिसॉगा
भारतीय स्टेट बैंक (कैलिफोर्निया वैली)
भारतीय स्टेट बैंक वित्त इंक डेलावेयर संयुक्त राज्य अमरीका
एसबीआई इंटरनेशनल (मॉरीशस) मॉरीशस (ऑफ बैंक किनारे)
बड़ौदा युगांडा के बैंक लिमिटेड) युगांडा
बैंक ऑफ बड़ौदा (केन्या) लिमिटेड केन्या
बैंक ऑफ बड़ौदा (यू के) उम्मीदवार लिमिटेड लंदन, ब्रिटेन
बॉब (हांगकांग) लिमिटेड (प्रतिबंधित लाइसेंस्ड बैंक में परिवर्तित) हांगकांग
भारत के वित्त बैंक (केन्या) लिमिटेड केन्या
IOB गुण Pte लिमिटेड सिंगापुर
बैंक ऑफ बड़ौदा (बोत्सवाना) लिमिटेड गाबोरोन बोत्स्वाना
बैंक ऑफ बड़ौदा (गुयाना) इंक जॉर्ज टाउन गुयाना (दक्षिण अमेरिका)
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ब्रिटेन लंदन (ब्रिटेन)
आईसीआईसीआई बैंक कनाडा लिमिटेड टोरंटो (कनाडा)
बैंक ऑफ बड़ौदा (तंजानिया) तंज़ानिया
बैंक ऑफ बड़ौदा (दुबई, अबू धाबी, अल Khaimah, Deira, Dammam, Salalah, अल Ain रास) संयुक्त अरब अमीरात
बैंक ऑफ बड़ौदा ओमान, मस्कट की सल्तनत,
बैंक ऑफ बड़ौदा बेल्जियम, ब्रुसेल्स
आईसीआईसीआई बैंक यूरेशिया LLC रूस
पीटी बैंक Indomonex इंडोनेशिया
हिंद महासागर इंटरनेशनल बैंक लिमिटेड (IOIB) मॉरिशस, पोर्ट लुई
पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल लिमिटेड (PNBIL) यूनाइटेड किंगडम, लंदन
बैंक ऑफ बड़ौदा (त्रिनिदाद और टोबैगो) लिमिटेड त्रिनिदाद और टोबैगो
पीटी बैंक Swadesi Tbk इंडोनेशिया
बैंक ऑफ बड़ौदा (त्रिनिदाद और टोबैगो) लिमिटेड त्रिनिदाद और टोबैगो

तो अब आप जान गए होंगे कि भारत में कुल कितने बैंक हैं इस पोस्ट में आपको भारतीय बैंक के अलावा भारत में मौजूद विदेशी बैंकों के बारे में भी बताया गया है। साथ ही उन भारतीय Bank की लिस्ट बताई है जो विदेशों में काम कर रही हैं। भारत की सरकारी बैंक में बारे में बात करे तो यहां पहला नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आता है। यह देश की सबसे बड़ी बैंक है जिसके पास भारत में सबसे ज्यादा ब्रांच और ग्राहकों की संख्या है।

ये भी पढ़े –

Previous articleभारत का पहला उपग्रह कौनसा था इसे कब लांच किया गया
Next articleTik Tok का मालिक कौन है यह कहा का ऐप है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here