भारत में कुल कितने गाँव हैं आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. इंडिया एक कृषि प्रधान देश है. ऐसे में भारत की ज्यादातर आबादी किसान और मजदूरों की है. भले ही इंडिया के शहरों में आप विकास देख सकते हैं लेकिन आज भी भारत के गाँव विकास से काफी दूर है.
वर्तमान समय में भारत की आबादी 145 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन ज्यादातर जनसंख्या गाँव में निवास करती है. एक आकड़े के मुताबिक भारत की करीब 70 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि भारत के विकास के लिए गाँवों का विकास होना कितना जरुरी है.
आज भी बहुत से लोग है जिन्हें भारत में Village की संख्या मालूम नहीं है. यदि आप भी किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इंडिया के कुल गाँव की संख्या मालूम होना चाहिए. इसके साथ ये भी पता होना चाहिए कि किस राज्य में कितने गाँव है. अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी नहीं कर रहे हैं तो आप इस तरह की जानकारी जनरल नॉलेज के तौर पर जान सकते हैं.
भारत में कुल कितने गाँव हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान समय में भारत में कुल 6,28,221 गाँव है. अगर बात करे भारत के राज्य में सबसे ज्यादा गाँव है तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर उत्तरप्रदेश है. जिसमें सबसे ज्यादा 1,07,753 विलेज हैं. वहीं दूसरी तरह सबसे कम 411 गाँव गोवा राज्य में है. छेत्रफल के आधार पर गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. नीचे दी गयी लिस्ट में आप देख सकते है भारत के किस राज्य में कितने विलेज हैं.
- आंध्र प्रदेश – 28,293
- अरुणाचल प्रदेश – 5,616
- असम – 26,247
- बिहार – 45,100
- छत्तीसगढ़ – 20,335
- गोवा – 411
- गुजरात – 18,676
- हरियाणा – 7,007
- हिमाचल प्रदेश – 20,752
- जम्मू कश्मीर – 6,768
- झारखण्ड – 32,623
- कर्नाटक – 29,736
- केरल – 1,553
- मध्य प्रदेश – 55,429
- महाराष्ट्र – 44,198
- मणिपुर – 2,639
- मेघालय – 6,861
- मिजोरम – 853
- नागालैंड – 1,454
- ओडिशा – 51,583
- पंजाब – 12,858
- राजस्थान – 44,981
- सिक्किम – 460
- तमिलनाडु – 17,089
- तेलंगाना – 10,430
- त्रिपुरा – 901
- उत्तर प्रदेश – 1,07,753
- उत्तराखंड – 16,919
- पश्चिम बंगाल – 40,996
भारत के कुल गाँव की संख्या अब आप जान गए होंगे ऐसे में यहां आप ये भी जानना चाहते होंगे आखिर इनमें सबसे बड़ा और सबसे छोटा गाँव कौनसा है. तो आपको बता दे कि इंडिया का सबसे बड़ा गाँव गहमर (Gehmar) है जो उत्तरप्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले में स्थित है. इस गाँव की जनसंख्या करीब 1,25,000 है. जो इसे दुनिया का भी सबसे बड़ा गाँव बनाती है. अगर बात करे इंडिया के सबसे छोटे गाँव की तो इसका नाम हा (Ha) है. जो अरुणाचल प्रदेश में स्थित है.
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे भारत में कुल कितने गाँव हैं यहां हमने आपको इंडिया के सभी राज्यों में गाँवों की संख्या बताई है. इससे आप पता लगा सकते है कि आपके स्टेट में कितने गाँव है. वैसे देखा जाए तो उत्तरप्रदेश सबसे ज्यादा गाँवों के मामले में पहले नंबर पर आता है. इसके साथ उत्तरप्रदेश की जनसंख्या भी काफी ज्यादा है. जो इसे भारत का महत्वपूर्ण राज्य बनाती है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से इसे शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े –
- Miss Call SMS से Bank Balance कैसे चेक करे
- जब 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था जानिए कैसे कम हुई रूपये की कीमत
- गैस एजेंसी कैसे खोले हिंदी में जानकारी
Har muskil ka Hal “Google “
धन्यवाद गूगल अंकल…
Thanks
Thanks gogle ji
जि शुक्रिया गूगल महाराज
So smart Google Maharaj
मैं महाराष्ट्र से हु और गांव में रहता हूं।