Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें 2023 में इन तीन तरीकों से बचाएं कंटेस्टेंट

Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें: कलर्स चैनल पर आने वाला सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 में हर सफ्ताह Voting होती है यह वोटिंग शो देखने वाली आम जनता के द्वारा की जाती है। आपको बता दे कि बिग बॉस भारत के सबसे पोपुलर शो में से एक है। इसकी फेन फोल्लोविंग इतनी है कि इस शो के शुरू होते ही चैनल की TRP काफी अधिक हो जाती है।

इस शो को चार चाँद सलमान खान लगाते है जो सफ्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को इसे होस्ट करते हैं। अगर आप बिग बॉस देखते है तो आपको पता ही होगा कि सलमान खान इस शो से काफी सालों से जुड़े हुए हैं लगातार इस शो के जरिये टीवी के दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

यह शो लगभग तीन महीने चलता है जिसमें शुरू होते ही 14 से 17 सदस्य भाग लेते हैं हर सफ्ताह एक या दो सदस्यों को एलिमिनेट किया जाता है इस तरह इस शो के अंत में एक प्रतिभागी बचता है जिसे विजेता घोषित कर दिया जाता है किसी भी सदस्य के इस शो को जीतने के लिए उसकी फेन फोल्लोविंग अहम भूमिका निभाती है।

Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें

उसके फेन उसको आखिरी तक वोट करके एलीमिनेट होने से बचाते हैं. इसलिए बिग बॉस के घर में मौजूद सदस्य अपने दर्शकों से वोट करने की अपील करते हैं. तो चलिए जानते हैं Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा अगर पसंद आता है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें

यदि आप Bigg Boss 2023 सीजन 16 देखते है तो आप भी अपने पसंदीदा सदस्य को एलीमिनेट होने से बचाना चाहते होंगे। बहुत से लोगो को तो Bigg Boss में Voting के बारे में पता होता है लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग भी जिन्हें वोट करने के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

बिग बॉस में वोट करने के तीन तरीके है पहला आप SMS के जरिये वोट कर सकते हैं दूसरा और तीसरे तरीके में आप ऑनलाइन Voot एप और इसकी वेबसाइट से वोटिंग कर सकते हैं।

SMS से Voting करने का तरीका ज्यादातर लोगो को पता होता है क्योंकि जब भी आप टीवी में इस शो को देखते है तो शो के बीच में आपसे SMS के जरिये वोटिंग करने के लिए कहा जाता है।

यह सबसे आसान तरीका है लेकिन जो बिग बॉस को ऑनलाइन वूट एप या इसकी वेबसाइट में देखते है उनके लिए वोटिंग की अलग व्यवस्था की गयी है। बिग बॉस के लिए वूट एप और इसकी वेबसाइट से वोटिंग करना भी काफी आसान है तो ये सब कैसे करते हैं चलिए जानते हैं।

Bigg Boss 16 में Voot एप से वोट करें

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में ऑनलाइन जाना है और वहां से Bigg Boss के वूट एप डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना है। आप चाहे तो यहाँ से भी इस ऐप को इंस्टाल कर सकते हैं जैसे ही आप इस एप को ओपन करेंगे इसमें आपको लॉग इन या साइन अप करने के लिए कहा जायेगा।

Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें

यहां पर आप अपनी फेसबुक आईडी या फिर अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बन जाने के बाद इसमें आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आप बिग बॉस देखना चाहते हैं या फिर वोट करना चाहते है तो आपको सबसे नीचे वाले ऑप्शन Bigg Boss में क्लिक करना है।

अब ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा इमेज की तरह एक बैनर दिखाई देगा जिसमें Vote Now लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो मौजूदा सफ्ताह में नोमिनेट सदस्यों को फोटो और नाम दिखाई देगा। यहां आप जिस भी सदस्य को एलिमिनेट होने से बचाना चाहते है उसके फोटो को सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है इस तरह आपका वोट उस सदस्य को चला जायेगा।

Bigg Boss 16 में वेबसाइट से वोट करें

  • सबसे पहले आपको गूगल का क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और वहां voot.com सर्च करके वेबसाइट को ऑनलाइन ओपन करना है वोट करने के लिए इस वेबसाइट में भी सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको एक बैनर नजर आएगा जिसमें Vote Now लिखा होगा उसपर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको नोमिनेट सदस्यों की एक सूची दिखाई देगी जो मौजदा Bigg Boss सफ्ताह में नोमिनेट होंगे।
  • जिस भी सदस्य को आप एलीमिनेट होने से बचाना चाहते है उसके फोटो को सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपका वोट उस सदस्य को चला जायेगा।

Voot के एप में और वेबसाइट में वोट करना लगभग एक सामान है दोनों में पहले आपको अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बन जाने के बाद Vote Now का बैनर दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप वोट कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप एक सफ्ताह में सिर्फ एक बार वोट कर सकते हैं और वोटिंग के दौरान एक ही सदस्य को चुन सकते हैं।

Bigg Boss 16 में SMS से वोट करें

  • यदि आप Bigg Boss को टीवी पर देखते है तो आपको पता ही होगा कि शो के बीच बीच में वोट करने के लिए कहा जाता है टीवी देखने के दौरान आप SMS करके के भी अपने पसंदीदा प्रतिभागी के लिए वोट कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको टीवी में बताये गए कोड का प्रयोग करके एक मैसेज टाइप करना है और इस मैसेज को टीवी पर बताये गए नंबर पर भेज देना है इस तरह आप SMS के जरिये भी बिग बॉस में वोट कर सकते हैं।
  • यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप एक मोबाइल नंबर से सफ्ताह में एक बार ही और किसी एक ही प्रतिभागी के लिए वोट कर सकते हैं।

FAQs – Bigg Boss 16 Me Vote Kaise Kare से संबंधित

Bigg Boss 16 में कितने सदस्य भाग ले रहे हैं?

फाइनली Bigg Boss का सीजन 16 शुरू हो चुका है काफी लोग जानना चाहते हैं कि इस बार बिग बॉस में कितने सदस्य भाग ले रहे हैं तो आपको बता दे कि बिग बॉस के सीजन में शुरुआत में 16 सदस्य भाग ले रहे हैं।

Bigg Boss 16 में मौजूद सदस्यों के नाम क्या हैं?

इस बार बिग बॉस में 16 सदस्य घर में मौजूद हैं जिनके नाम एम.सी. स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, श्रीजिता दे, गौतम विगो, शालिन भनोटी, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, साजिद खान, मान्या सिंह, शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक हैं।

Bigg Boss 16 को कौन होस्ट कर रहा है?

इस बार भी बिग बॉस 16 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं हालाकि सलमान खान से पहले अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार भी Bigg Boss को होस्ट कर चुके हैं लेकिन अभी तक सलमान खान ने सबसे ज्यादा सीजन होस्ट किये हैं।

क्या Bigg Boss स्क्रिप्टेड होता है?

आज तक लगभग जितने भी प्रतिभागियों से Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने पर सवाल पूछा गया है उन सभी ने इस शो को स्क्रिप्टेड होने से साफ इंकार कर दिया है।

Bigg Boss 16 में कौन सी थीम रखी गयी है?

हर बार की तरह इस बार भी Bigg Boss को अलग थीम दी गयी है इससे शो में कुछ अलग देखने को मिल रहा है जी हाँ इस बार बिग बॉस में सर्कस थीम रखी गयी है।

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे कि Bigg Boss 16 में वोट कैसे करें यहां हमने आपको तीन तरीके बताये हैं जिनमे से आप किसी भी तरीके को आजमा सकते हैं। यदि आप बिग बॉस के शो में मौजूद किसी प्रतिभागी को एलीमिनेट होने से बचाना चाहते है तो आप इसके लिए उसे वोट कर सकते हैं अगर आप की तरह उसे और भी लोग वोट करते हैं तो वह एलीमिनेट होने से बच जायेगा।

ये भी पढ़े

Previous articlePUBG से पैसे कैसे कमाए 2023 में BGMI से पैसे कमाने का तरीका
Next articleYouTube से मूवी डाउनलोड कैसे करें 2023 में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

26 COMMENTS

  1. bigboss14 pehla pehla asa seasion hua he jis me sidhe sidhe rubina ko jitaya jaa raha he.asa lagta he jese kisi dabaw me aaker rubina ko final tak pahuchaya he.kyo ki last wale task me sidhe sidhe baimani ki ki gai
    or rubina ko final tak pahuchaya.public ko is tarah ki ummid nahi thi.afsos

    • Sry to say butt kya aap bigboss dhyan se nhi dekhte..last task me rubi jeeti prr usse rubi ko koi fayda nhi hone wala tha.and she knew it still she gave her 100% in task.bigboss to rubi k sath nainsafi aur kr rhe hai jb se ghar me enter kiya hai 1st week se ab tk nominate hoti chali aa rhi hai..

  2. Mai priyanka ko vote karungi kiuki wo atchi khel rhi hai ….big bos bhi dekh rha hai ki wo apni hisap se khel rhi hai…..plzz everyone vote for priyanka choudhary

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here