आज के इस पोस्ट में बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2022 इसके बारे में बताएँगे। भारत की बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्रीज है जहां लोकप्रियता और पैसा दोनों ही है। हर साल हजारों युवा बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमाने जाते है लेकिन इसमें बहुत कम लोग है जो सफल हो पाते हैं। क्योंकि इस इंडस्ट्रीज में कामयाब होने के लिए अच्छी एक्टिंग के साथ आपकी किस्मत भी अच्छी होनी चाहिए। यहाँ हम किस्मत की बात इसलिए कह रहे है क्योंकि इस इंडस्ट्रीज में कोई काम मिलना किसी किस्मत से कम नहीं है। अगर आप इस बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में नए हैं और आपका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं है आपको पहचान मिलने में सालों लग जाते हैं।
वैसे देखा जाए तो आज बॉलीवुड में जितने भी सफल और अमीर अभिनेता है। उनमें ज्यादातर का कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया है। यहाँ हम जिस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं उनमे कई ऐसे एक्टर है जो पहले सिर्फ के मामूली आदमी थे लेकिन एक्टर बनने के लिए इन्होने काफी मेहनत की है। हालाकि इस लिस्ट में कई ऐसे भी हीरो है जिनको एक्टिंग और बॉलीवुड की दुनिया बिरासत में मिली है।
बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर
1. शाहरुख खान
इनको बॉलीवुड के किंग खान के रूप में भी जाना जाता है। भले ही शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी पर आने वाले धारावाहिक से की थी लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर किंग खान आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के पास 740 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। शाहरुख अब तक बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई है।
2. अमिताभ बच्चन
इनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है लेकिन इन्होने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है। यहां तक पहुँचने के लिए अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की है। भले ही आज अमिताभ बूढ़े हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अपने काम को गंभीरता से लेते है। बात करे इनकी संपत्ति की तो इनके पास 405 मिलियन डॉलर की दौलत है अमिताभ अपने जमाने के सबसे बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं।
3. सलमान खान
बॉलीवुड में दबंग खान सलमान का जलवा आज भी बरकरार है। भले ही सलमान आज 50 वर्ष की आयु पार कर चुके है लेकिन बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्मे दे रहे हैं। आज इनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस में करोड़ों का बिजनेस कर रही है। वर्तमान में सलमान खान के पास 220 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है सलमान बड़े पर्दे के अलावा अक्सर टीवी शो में भी नजर आते हैं।
4. आमिर खान
इन्हें मिस्टर परफेक्ट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह हर किरदार में परफेक्ट नजर आते हैं। आमिर भले ही साल में एक ही फिल्म में काम करते है लेकिन इनकी एक ही फिल्म इतनी जबरजस्त होती है यह बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड बना डालती है। बात करे इनकी संपत्ति की तो इनके पास 205 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है। आमिर खान के पास लगातार सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्म देने का रिकॉर्ड है।
5. अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है। जिन्होंने बॉलीवुड को हर तरह की सुपरहिट फिल्में दी है वो चाहे कॉमेडी, ड्रामा, देशभक्ति या फिर एक्शन हो हर तरह की सुपरहिट फिल्म्स की हैं। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में आने के लिए काफी संघर्ष किया है लेकिन अब वह बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं अक्षय के पास 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
6. सैफ अली खान
इन्होने लगभग अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और कई सुपरहिट फिल्मो में अक्षय कुमार के साथ काम भी किया है। सैफ अली खान के परिजन पहले से ही सेलेब्रिटी थे इसलिए इनको बॉलीवुड में एंट्री करने में काफी मदद मिली थी। सैफ अली खान के पास 140 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है सैफ अब धीरे धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होते जा रहे हैं।
7. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता माने जाते है। ऋतिक फिल्मी बैकग्राउंड से आते है इनके पिता राकेश रोशन भी बॉलीवुड में हीरो के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में ऋतिक को फिल्मी दुनिया बिरासत में मिली है और इन्होने इसका भरपूर फायदा उठाया है। इनके पास 98 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। ऋतिक रोशन बाल कलाकर के तौर पर भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं।
8. जॉन अब्राहम
अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। इनको इनकी मॉडलिंग में मिली कामयाबी के चलते फिल्मों में काम मिलने लगा। बॉलीवुड में एंट्री मिलने के बाद जॉन अब्राहम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। जॉन आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रीय हैं इनके पास 68 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है।
9. रणबीर कपूर
इन्होने अपने करियर की शुरुआत सांवरिया फिल्म से की थी हालाकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके बाद रणबीर ने कई सुपरहिट फिल्म दी हैं। रणबीर कपूर भी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और इन्होने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। रणबीर कपूर के पास 66 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। फिल्मी दुनिया बिरासत में मिलने के कारण रणबीर को बॉलीवुड में एंट्री करने में ज्यादा मुस्किल नहीं आयी थी।
10. इरफान खान
एक्टर इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं थी इसलिए इनको फिल्मों में एंट्री करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन इन्होने अपनी एक्टिंग के दम पर कई मुकाम हासिल किये हैं। इरफान खान ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है इनकी संपत्ति की बात करे तो इनके पास 55 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
तो अब आप जान गए होंगे कि बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है ग्लैमर और चकाचौंध से भरा बॉलीवुड कमाई के मामले में काफी आगे हैं। इस पोस्ट में आपको पता चल गया होगा कि बॉलीवुड के अभिनेता कितने अमीर है। इस लिस्ट में टॉप पर किंग खान शाहरुख़ खान है जो एक अभिनेता होने के साथ एक बिजनेसमैन भी है। शाहरुख़ फिल्मों में काम करने के अलावा बिजनेस भी करते हैं यही वजह है कि इनके पास बॉलीवुड में सबसे ज्यादा संपत्ति है।
ये भी पढ़े –
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
- प्रधानमंत्री मोदी जी से शिकायत कैसे करे मोबाइल से
- इंटरनेट का मालिक कौन है आसान भाषा में समझिए
Very nice