5 सबसे सस्ता लैपटॉप कीमत मात्र 9,999 रूपए से शुरू

5 सबसे सस्ता लैपटॉप दुनिया में आपको हर कीमत के लैपटॉप मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते लैपटॉप की तलाश करते है क्योंकि उनका बजट कम होता है. अगर आप भी सस्ते लैपटॉप की तलाश कर रहे है. तो हम आपको 5 सबसे सस्ते लैपटॉप बता रहे है जिनमे से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है.

सस्ते लैपटॉप के लिए आपको कम से कम 10000 रूपए तो खर्च करने ही पड़ेंगे इससे कम में आपको लैपटॉप नहीं मिलेंगा क्योंकि सबसे सस्ता लैपटॉप बनाने में लगभग 8000 हजार का खर्च आता है अगर कंपनिया इससे भी सस्ते में लैपटॉप बेचेंगी तो उनको कुछ नहीं मिलेगा.

अभी भी बहुत कम कंपनिया है जो 10000 हजार की रेंज में लैपटॉप बनाती है जिनमे Micromax और i Ball है. ये सभी लैपटॉप लेटेस्ट विंडोज़ 10 के साथ आते हैं साथ ही कीमत भी कम है. यहाँ जो लिस्ट है उसमें आपको 10 से 14 हजार तक के लैपटॉप मिल जाएंगे तो चलिए जानते है.


सबसे सस्ता लैपटॉप कीमत मात्र 9,999 रूपए से शुरू

1. iBall Excelance CompBook

कंपनी ने इन लैपटॉप के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ समझौता करके बनाया है. जिसकी बजह से हमें लेटेस्ट विंडो 10 और प्रोसेसर मिलता है. आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस की कीमत मात्र 9,999 रुपये है अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो कॉम्पबुक एक्सीलेंस में 11.6 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है.

cheapest laptop in hindi

इसका डाइमेंशन 291x203x24 मिलीमीटर है. और वज़न 1.09 किलोग्राम। 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर को चलाने के लिए इसमें 2 gb ram दी गयी है. इसके साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गयी है  जिसे बढ़ाने के लिए आप 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है.


2. Micromax Canvas Lapbook l 1161

cheapest laptop in hindi

micromax के इस लैपटॉप के ज्यादातर फीचर iball कॉम्बूक एक्सिलेंस लैपटॉप से मिलते है. इस लैपटॉप की कीमत 10499 रूपए रखी गयी है. इस लैपटॉप में भी (1366 x 768 पिक्सल) रेज्‍ल्यूशन का 11.6 इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसके आलावा 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल एटम जेड3735एफ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को (64 जीबी तक) बढ़ा सकते है. ये लैपटॉप भी विंडोज 10 ओएस पर काम करता है. माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1161 में 4100mAh पावर की बैटरी दी गई है जबकि आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलैंस 10000mAh की बैटरी के साथ है.


3. IBall Exemplaire CompBook

cheapest laptop in hindi

दूसरा लैपटॉप भी iball का ही है जिसकी कीमत 13999 रूपए रखी गयी है. वैसे दोनों लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन एक जैसे है लेकिन आपको इनमे स्क्रीन साइज डाइमेंशन और वज़न में अंतर देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप में भी 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर को चलाने के लिए इसमें 2 GB ram दी गयी है. जबकि इसका डिस्प्ले 14 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का है. डाइमेंशन 347x232x20 मिलीमीटर है और वज़न 1.46 किलोग्राम है. और यही चीजे इसकी कीमत बढाती है. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके आलावा इसमें डुअल स्पीकर और 10,000 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है.


4. Xolo Chromebook

cheapest laptop in hindi

Xolo कंपनी मोबाइल के आलावा लैपटॉप भी बनाती है जिसमे उन्होंने अपना सस्ता लैपटॉप Xolo Chromebook लाँच किया है इसकी कीमत 12,999 रूपए रखी गयी है. अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 11.6 इंच डिस्प्ले दी गयी है रॉकचिप ARM cortex Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर को चलाने के लिए 2 GB RAM दिया गया है. इसके आलावा 16 GB इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप SDCARD के जरिये बढ़ा सकते है ये लैपटॉप बाकियों से काफी हल्का है इसका बजन 1.15 KG है.


5. Nexian Chromebook

cheapest laptop in hindi
cheapest laptop in hindi

इस लैपटॉप को भी रॉकचिप ARM कोर्टेक्स Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर से लेस किया गया है. इसको चलाने के लिए 2 GB RAM दी गयी है इसकी कीमत भी 12999 रूपए रखी गयी है इसके आलावा 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. वीडियो कालिंग के लिए इसमें 1.0 MP कैमरा दिया गया है. अगर बेटरी की बात करे तो 4200 mAH बेटरी दी गयी जिससे आप लैपटॉप 4-5 घंटो तक चला सकते है. अगर आपको लैपटॉप मनोरंजन के लिए लेना है तो आप इसे ले सकते लेकिन काम के लिए आपको थोडा हैवी प्रोसेसर और RAM वाला लैपटॉप ही लेना चाहिए जिससे काम के दौरान हैंग होने की समस्या न हो.

तो अब आप जान गए होंगे कि सबसे सस्ता लैपटॉप कौनसा है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

Previous articleLenovo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
Next articleWhatsapp पर New Friend कैसे बनाये 2 मिनिट में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

49 COMMENTS

    • आप i3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप ले सकते है जो आपकी पढ़ाई के लिए बेस्ट रहेंगे. अगर कम्पनी की बात करे तो hp या acer लेना क्योंकि ये कंपनियां शुरू से ही लैपटॉप बना रही है इनके लैपटॉप काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं.

  1. Sir Mujhe 10000 se 15000 ke beech mein new laptop chahiye Jiski memory achi Ho Jaise 300 GB RAM Ke Aas Paas and 3 ya 4 GB ROM konsa best rahega..
    Padhai ke liye and lifetime use ke liye please reply..

  2. सर जी, मुझे अपने बेटे के लिए जो 2nd class में हे ,लेपटॉप लेना है ,कोन सा उचित रहेगा साथ में कीमत भी बता दे ।

  3. 12000₹के आस-पास एच.पी कंपनी का लैपटॉप मिल सकता है क्या?

    • मुस्किल है hp का सबसे सस्ता लैपटॉप HP 15 APU Dual Core E2 – (4 GB/500 GB HDD/DOS) 15Q-BY001AU Laptop (15.6 inch, Black, 2.1 kg) है जिसकी कीमत 18000 के आसपास है.

  4. sir, mujhe 5000rs. me konsa achchha laptop secondhand mil sakta hai ,sikhane ke liye or net resarch ke liye pahali bar try kar raha hu

  5. Sir mujhe NSP on line karne ke liye A sasta laptop kharidna h koun sa laptop kharido or kanha se lu please sir reply me

  6. mughey online kam lena hai
    kun sa leptop lu
    I bail ka mini leptop kaisa rahey a
    kyonki may us hey lekar fild kar saku

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here