CNG पंप कैसे खोलें 2023: अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए पेट्रोल पंप या फिर CNG Pump काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आने वाले समय में इस चीज की मांग काफी गुना बढ़ने वाली है पेट्रोल और डीजल के बाद सबसे ज्यादा खपत CNG गैस की होती है।
ऐसे में अगर आप सीएनजी पंप खोलने की प्रक्रिया जानकर एक CNG Gas Station खोल लेते है तो आपका आने वाला कल बदल सकता है। हालाकि इस कारोबार को शुरू करने के लिए अच्छे खासे निवेश की जरुरत पड़ती है लेकिन इससे होने वाली कमाई भी लाखों में होती है भारत में बहुत से लोग है जो इस कारोबार से महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।
तो चलिए जानते हैं CNG पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे लें इस गैस के बारे में बात करे तो इसकी फुलफॉर्म Compressed Natural Gas होती है यह एक प्राकृतिक गैस होती है जो वाहनों के ईधन के लिए पेट्रोल और डीजल के बाद सबसे अच्छा विकल्प है। इस गैस से प्रदूषण भी न के बराबर होता है इसके अलावा यह गैस पेट्रोल और डीजल से सस्ती पड़ती है।
वर्तमान समय में लगभग हर शहर में बहुत सारे वाहन CNG Gas से चल रहे हैं यह हमारे वातावरण के साथ अनुकूल होने के साथ उपयोगकर्ता को कई फायदे भी देती है। इस वजह से ज्यादातर लोग इस गैस से चलने वाले वाहनों का उपयोग करना पसंद करते हैं तो CNG Gas Pump Kaise Khole चलिए विस्तार से जानते हैं।
CNG पंप कैसे खोलें
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस कारोबार को शुरू करने के लिए पहले अच्छे खासे निवेश की जरुरत पड़ेगी ऐसे में अगर आप एक समर्थ व्यक्ति हैं और आपके पास अच्छा खासा धन है तो ही आपको CNG Pump के लिए अप्लाई करना चाहिए।
तो अब सवाल उठता है कि CNG Pump Kholne Ka Tarika क्या है तो आपको बता दे कि आप पेट्रोल पंप की तरह इसके लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
जब कोई गैस कंपनी किसी खास जगह (जहां CNG गैस की काफी मांग हो) पर अपना Gas Station खोलना चाहती है तो इसके लिए वह अपना विज्ञापन जारी करती है यह विज्ञापन आपको अख़बार और ऑनलाइन वेबसाइट में देखने को मिल जायेगा।
इस विज्ञापन में लोकेशन भी दी हुई होती है कि कंपनी किस जगह अपना CNG Gas पंप खोलना चाहती है यदि आपकी जमीन विज्ञापन में दी गयी लोकेशन के आस पास है तो आपको डीलरशिप के लिए आवेदन कर देना चाहिए तो इसका तरीका क्या है और इसके लिए क्या योग्यता है चलिए जानते हैं।
GNG Gas पंप के लिए योग्यता
इस कारोबार को सबसे कम जोखिमों वाले कारोबार में गिना जाता है हालाकि इसमें पहले निवेश करना पड़ता है इसके बाद ही आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- जिस भी व्यक्ति के नाम पर CNG पंप खोलना चाह रहे हैं उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वी से स्नातक तक निर्धारित की गयी है।
- जिन लोगो को उद्यमिता कौशल एवं सुरक्षा नियमों की जानकारी है उन्हें प्रमुखता दी जाती है।
सीएनजी पेट्रोल पंप कैसे ओपन करें
किसी भी डीजल और पेट्रोल पंप या फिर CNG पंप के लिए सबसे जरुरी चीज जमीन ही है। अगर आपके पास हाईवे के किनारे जमीन है तो आप गैस पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यदि आपकी जमीन ऐसी जगह है जहां बहुत कम आवाजाही हो और जो हाईवे से काफी दूर है।
ऐसी जगह में गैस पंप की डीलरशिप मिलना मुस्किल है ऐसी जगह पर गैस पंप खोलना सही नहीं रहेगा। इसके अलावा आपकी जमीन निम्नलिखित बातों पर खरी उतरना चाहिए।
- जमीन से जुड़ा कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए।
- अगर जमीन आपके नाम पर नहीं है तो जमीन से मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है।
- अगर आपकी जमीन कृषि भूमि है तो आवेदन करने से पहले उसे गैर कृषि भूमि में बदलना होगा।
- जमीन पक्की सड़क या फिर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होना चाहिए।
- छोटे वाहनों के लिए CNG पंप खोलने के लिए 700 स्क्वायर मीटर जमीन की आवश्यकता होती है इसके साथ फ्रंट में कम से कम 25 मीटर जगह होना चाहिए।
- बड़े वाहनों के CNG पंप के लिए कम से कम 1500 स्क्वायर मीटर और फ्रंट में 50 मीटर जगह होना आवश्यक है।
CNG Pump खोलने का कितना खर्च कितना है
गैस पंप खोलने में होने वाला खर्च जगह की लोकेशन पर निर्भर रहता है अगर जगह शहरी इलाके में है तो इसका खर्च थोड़ा ज्यादा होगा जबकि जमीन यदि शहर से दूर हाईवे पर है तो इस पर कम खर्च आएगा।
एक आकड़े के मुताबिक एक CNG पंप खोलने में 50 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का खर्च आ सकता है यह राशी जगह की लोकेशन, सेटअप आदि के आधार पर कम ज्यादा हो सकती है।
CNG पंप की डीलरशिप देने वाली कंपनियों के नाम
भारत में बहुत सारी कंपनी CNG पंप की डीलरशिप देने का काम करती है. यदि आप गैस पंप खोलना चाहते है और आपके पास पैसा के साथ विज्ञापन में बताई गयी लोकेशन के आस पास जमीन है तो आपको जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए अगर आप देरी करते हैं तो इसका फायदा कोई दूसरा उठा ले जायेगा।
जब भी CNG डीलरशिप की बात होती है तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि कौनसी कंपनी से डीलरशिप लेना फायदेमंद साबित होगा तो यहाँ आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है यहाँ हम आपको भारत में मौजूद कुछ कंपनियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनसे आप सम्पर्क कर सकते हैं।
- महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड
- इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड
- गेल इंडिया लिमिटेड
- महानगर गैस लिमिटेड
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
- गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड
CNG पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए आपको समय समय पर ऊपर बताई गयी गैस कंपनियों के नाम की अधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए। जब भी किसी खास जगह पर CNG पंप खोलने के आवश्यकता पड़ती है तो यह कंपनियां अखबार और अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसका विज्ञापन प्रकाशित करती है आपको आवेदन करने के लिए कुछ इस तरह के विज्ञापन की जरुरत पड़ेगी।
जैसा कि हमने आपको बताया कि इसके आवेदन करने के दो तरीके है पहला जिसमें आप इनकी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जबकि दूसरे तरीके में आपको ऊपर बताई गयी कंपनी के नजदीकी ऑफिस में जाना होगा ऑफिस में जाकर आप नए CNG पंप से जुड़ी डीलरशिप की सारी जानकारी ले सकते हैं।
CNG पंप खोलने के फायदे
सीएनजी गैस पर्यावरण के अनुकूल तो है ही इसके अलावा इसके अन्य भी बहुत सारे फायदे होते हैं जिनका संक्षिप्त वर्णन नीचे किया गया है।
- इससे चलने वाले वाहन ध्वनि कम करते हैं मतलब ध्वनि प्रदूषण कम होता है।
- उपयोगकर्ता को यह पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ता पड़ता है।
- किसी टकराव की स्थिति में डीजल और पेट्रोल के टैंक की तुलना में CNG का टैंक कम खतरनाक होता है।
- पेट्रोल और डीजल की तुलना में CNG कम ज्वलनशील और सुरक्षित होती है।
- CNG से चलने वाले वाहनों में आग लगने की संभावना कम रहती है।
निष्कर्ष – सीएनजी पेट्रोल पंप कैसे लगवाए
अब आप जान गए होंगे CNG पंप कैसे खोलें यहाँ हमने आपको गैस पंप से जुड़ी लगभग सारी जानकारी बता दी है इसके साथ ये भी बताया है कि एक CNG पंप खोलने में कितना पैसा लगेगा अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप अपने पार्टनर बना सकते हैं या फिर बैंक से लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा आपको आवेदन करने के लिए समय समय पर गैस कंपनी की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।
ये भी पढ़े
- AM और PM का मतलब क्या होता है
- दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर
- जीडीपी क्या होती है वर्तमान में भारत की GDP कितनी है
- ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती है
Thanks for information bhai! 😀
Muje kholna cng.ges.panp.
SIR, I WANT THE OPEN CNG PUMP ..PL HELP
REG.
PRAVESH SINGH
829935474
sir mujhe highway par CNG pump kholna hai iske liye Main Kya Karun kya Sahi Jankari aur Krishna perform bhejte Hain usme site
Sir Me CNG petrol pump kholna chahta hu kyo ki mara aas pass MA koi 45 kilometer tak koi patrol pump nhi ha please regust help me MA bb nagar bulandshar ka rhana balla ho
My number 783016772
Mera naamyashpal Singh MERI jamen bhartpur road dholpur Sarendhi Marg par hai or 100km tak koi CNC pamp Nahi mughe pamp kholna hai MERI halp kare
मेरा नाम rajender kumar है मैं बीज्नी मंडी हिमाचल प्रदेश में cng pump खोलना है cng pump खोलने मैं मेरी मंदत करें
Mai kannauj Uttar Pradesh hu cng pump kholna hai ap btay mujhe Kya krna hoga
Hello
Sir / Medam
I want the open CNG pump please help me
Regard
Yogendra
8449503333
9997115832
Address. Expressways near by ramada plaza agra
Hello
Sir
I want the open cng pump please help me
Regard
Deepak choudhary
773761261
Address
National hai way NH udaipur parsad rajsthan