Coolpad का सबसे सस्ता फोन जानिए कीमत फीचर

Coolpad का सबसे सस्ता फोन कूलपैड मोबाइल कंपनी अपने बड़े टचस्क्रीन और अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. आपको बता दे कि यह मोबाइल कंपनी भी चाइना की है जिसकी शुरुआत आज से लगभग 25 साल पहले हुई थी. इस कंपनी के फाउंडर का नाम Guo Deying है जो अभी भी कंपनी के चेयरमैन बने हुए हैं. बहुत से लोग यही जानते है कि यह कंपनी भी चाइना कि मोबाइल्स कंपनी oppo vivo की तरह नई कंपनी है लेकिन यह बहुत पुरानी कंपनी है.

Coolpad का सबसे सस्ता फोन जानिए कीमत फीचर
coolpad ka sabse sasta phone

ये कंपनी पहले कंप्यूटर से जुड़े सामान बनाती थी लेकिन साल 2002 में इस कंपनी ने मोबाइल की दुनिया में कदम रखा था. तब से लेकर यह कंपनी स्मार्टफोन भी बनाने का काम कर रही है. हालाकि इंडिया में इस कंपनी को अभी तक चाइना की दूसरी मोबाइल कंपनी xiaomi, oppo, vivo की तरह सफलता नहीं मिली है. हालाकि इंडिया में फिलहाल Coolpad को एवरेज रिस्पांस मिल रहा है. वैसे बहुत से लोग हैं जो कूलपैड के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारे जानना चाहते हैं. आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

Table of Contents

Coolpad का सबसे सस्ता फोन

फिलहाल कूलपैड के सबसे सस्ते मोबाइल फोन में सबसे पहला नाम Coolpad Mega 4A का नाम आता है जिसकी कीमत 4230 रूपये है. फिलहाल की स्थिति में यह इंडिया में कूलपैड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है हालाकि यह फुल 4G सपोर्ट नहीं है.

अगर आप इस कंपनी का फुल 4जी सपोर्ट यानी 4G VOLTE का मोबाइल लेना चाहते है तो आप Coolpad Note 5 Lite C ले सकते हैं. इसमें आपको जिओ सिम का फुल सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रूपये है. यह दोनों स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट फ्लिप्कार्ट में मिल जायेंगे.

Mega 4A स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फोन 1 GB रैम 16 GB रोम के साथ आता है. इसमें एंड्राइड नौगत 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.3 GHz की स्पीड के साथ क्वैड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है वहीं बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 2000 mAh की बैटरी मिलती है.

Coolpad का सबसे सस्ता फोन Note 5 Lite C के स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है.
  • कैमरे की बात करे तो इसमें 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का बैक कैमरा दिया गया है.
  • इसमें 2 GB RAM के साथ स्टोरेज के लिए 16 GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
  • यह गूगल के एंड्राइड नौगट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
  • मोबाइल की स्पीड के लिए इसमें Quad core 1.1 GHz प्रोसेसर दिया गया है.
  • यह 4G VOLTE कनेक्टिविटी के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करता है.
  • इसमें 2500 mAh की बैटरी दी गई है.

तो अब आप जान गए होंगे कि Coolpad का सबसे सस्ता फोन कौनसा है यहां हमने आपको कूलपैड कंपनी के दो मोबाइल के बारे में बताया है जिसमें Mega 4A नार्मल 4G LTE के साथ आता है. इस फोन की कीमत 4230 रूपये है जबकि Note 5 Lite C फुल 4G सपोर्ट यानी VoLTE के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रूपये है. दोनों मोबाइल आपको फ्लिप्कार्ट में मिल जायेंगे. आप अपने बजट के हिसाब से मोबाइल खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleमोबाइल में Ads कैसे बंद करे 2 मिनिट में
Next articleअपने नाम की Ringtone कैसे बनाये आसान तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here