क्रिकेटर कैसे बने 18 के बाद क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें

क्रिकेटर कैसे बने: क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। जहां तक बात करे भारत की तो यहां Cricket काफी लोकप्रिय खेल है। ऐसे में बहुत से लोग होते है जो अपना करियर Cricket में बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा।

आपको बता इसके लिए आपको कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन की जरुरत पड़ेगी। देश में बहुत से क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के जरिये दौलत और शोहरत कमाने के साथ दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। जैसे सचिन तेंदुलकर को ही देख लीजिये। सचिन के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है।

क्रिकेटर कैसे बने

सचिन तेंदुलकर ने बहुत कम Age से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। उनका कठिन परिश्रम, लगन और सही मार्गदर्शन ही रहा है। जिसने उनको आज क्रिकेट का भगवान बना दिया है। हालाकि सचिन ने आज क्रिकेट से संयास ले लिया है लेकिन वर्तमान समय में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। अगर आप सचिन की तरह एक कामयाब क्रिकेटर बनना चाहते है तो आपको इसकी शुरुआत अभी से कर देनी चाहिए।

क्रिकेटर कैसे बने

एक अच्छा Cricketer बनने के लिए सबसे पहले आपको क्रिकेट खेलना सीखना होगा। इसके साथ आप में इसका टेलेंट होना भी जरुरी है। हालाकि Cricketer बनने को Last Age नहीं होती है लेकिन अगर आप 18 साल से कम उम्र के है। तो आपके लिए क्रिकेटर बनने का इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा। आपको तुरंत क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करना होगा।

अगर आप एक माता पिता है और अपने बच्चे का करियर क्रिकेट में बनना चाहते है तो आपको अपने बच्चे को शुरुआती साल यानी 6 से 10 साल के बीच में क्रिकेट की कोचिंग में प्रवेश करा देना चाहिए। जिससे आपका बच्चा अच्छा क्रिकेट सीख सके और आने वाले समय में एक अच्छा Cricketer बन सके।

क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें

अब आपके मन में सवाल होगा कि Cricketer बनने के लिए क्या करे तो आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई गयी है जिन्हें आपको ध्यान रखना है।

  1. Cricketer बनने के लिए अच्छे मार्गदर्शन की जरुरत होती है ऐसे में आपको एक अच्छे कोच और अकादमी का चुनाव करना होगा।
  2. यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपको किसी स्पोंसर को ढूढना होगा। क्रिकेट में ट्रेनिंग, उपकरण खरीदने आदि में काफी खर्च होता है।
  3. हालाकि Cricket कोई पढ़ाई लिखाई नहीं मांगता फिर भी आपको अपनी पढाई नहीं छोड़नी चाहिए। आपको क्रिकेट की ट्रेनिंग और पढ़ाई में तालमेल बिठाना होगा।
  4. इस खेल में आपको धैर्य रखना आवश्यक है। हो सकता है शुरुआत में आपका सिलेक्शन न हो लेकिन अगर आप धैर्य रखते है तो आने वाले समय में आपका मौका जरुर मिलेगा।
  5. Cricket में फिटनेस का भी काफी योगदान होता है। ऐसे में आपको इस खेल में करियर बनाने के लिए अपने आपको फिट रखना होगा।
  6. अपने खान पान पर ध्यान दे। अपने खाने में ऐसी चीजे शामिल जो आपको फिट रखे। साथ ही ऐसी चीजों को अवॉयड करे जो मोटापा आदि को बढ़ाती हो।
  7. ट्रेनिंग में काफी मेहनत करे जिससे आप अच्छा क्रिकेट जल्दी सीख पाए। क्रिकेट के प्रति लगन और जुनूनी रहे। तभी आप सफल क्रिकेटर बन सकते हैं।

क्रिकेटर बनने की उम्र

बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि Cricketer बनने की Last Age क्या होती है। तो आपको बता दे कि क्रिकेट में लास्ट ऐज नहीं होती है लेकिन यदि आप 18 साल की कम उम्र में क्रिकेट ज्वाइन करते हैं तो आपके सफल होने के चांस ज्यादा होते हैं।

यदि आप एक माता पिता है तो आपको बता दे कि बच्चे को क्रिकेट ज्वाइन करवाने की सबसे अच्छी उम्र 8 साल होती है। अगर आपका बच्चा क्रिकेट में दिलचस्पी रखता है तो आपको उसे Cricket अकादमी में प्रवेश करवा देना चाहिए। जिससे आपका बच्चा कम उम्र में ही क्रिकेट के सारे गुण सीख जाए।

वैसे देखा गया है कि क्रिकेट अकादमी 8 वर्ष के बच्चों को ही प्रवेश देती हैं। क्योंकि इस Age में बच्चे के पास क्रिकेट सीखने का पर्याप्त समय होता है। हालाकि कई अकादमी में 17 से 18 साल के बच्चों को भी प्रवेश मिल जाता है।

क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

यदि आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको Cricketer बनने की शुरुआत अभी से कर देना चाहिए। अगर आप 18 से ज्यादा साल के हो गए हैं। आपको अपने सपने पूरा करने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती है। Cricket कोई कोर्स नहीं होता है जिसे आप कुछ वक्त में कोचिंग से सीख जायेंगे। यह कई वर्षों की मेहनत का फल होता है जिसे सही समय पर ही प्राप्त किया जा सकता है।

एक सफल Cricketer बनने की शुरुआत में आपको सबसे पहले एक अच्छा अकादमी चुनना होगा। जहां से आप क्रिकेटर बनने की शुरुआत कर सकते हैं। देश के लगभग सभी बड़े शहरों में क्रिकेट अकादमी मौजूद हैं। इनका पता जानने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं।

इसके लिए आपको गूगल पर Best Cricket Academy In India सर्च करना होगा। रिजल्ट में कई सारी अकादमी के नाम आ जायेंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी अकादमी चुन सकते हैं।

क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें

देश में कई सारी अकादमी है। इनमे किसी एक को चुनना थोड़ा मुस्किल है। ऐसे में क्रिकेट अकादमी चुनते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपको सही मार्गदर्शन मिल सके।

  1. अकादमी के मुख्य कोच की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले साथ में यह भी जान ले कि कोच ने कौन कौन से खिलाड़ियों को कोचिंग दी है और वह खिलाड़ी अपने करियर में कहां तक पहुंचे हैं।
  2. किसी Cricket अकादमी का क्रिकेट क्लब DDCA (Delhi & District Cricket Association) से संबंध होना जरुरी है। ऐसी अकादमी कभी ज्वाइन न करे जिसका संबंध DDCA से नहीं है।
  3. कई बड़े बड़े शहरों में क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर ठगी होती है। ऐसे अकादमी से सावधान रहे।

इंडियन क्रिकेट टीम में कैसे जाये

बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा कि आखिर नेशनल Cricket टीम में कैसे जाये तो आपको बता दे भारतीय टीम में पहुंचने के लिए क्रिकेटरों को कई लेवल को पार करना होगा। सबसे पहले स्टूडेंट्स को DDCA से सम्बंधित क्रिकेट क्लबों के द्वारा घरेलु क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलता है। बस यही से क्रिकेटर बनने की कहानी शुरू हो जाती है।

आपके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सबसे पहले इन क्लब के द्वारा आपका चयन अंडर 15 टीम में होता है। अगर अंडर 15 टीम में नहीं होता तो आपके पास और भी मौके होते हैं जैसे अंडर 16, 17 और 18 आदि। जब आप इन टीम में चयन हो जाता है। इसके बाद आप खेलते खेलते अंडर 19, रणजी ट्राफी, आईपीएल और नेशनल क्रिकेट टीम तक पहुँच जाते हैं। हालाकि इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होता है क्योंकि आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

क्रिकेटर बनने का तरीका

इस पोस्ट में आपको क्रिकेटर बनने के तरीके के बारे में बताया गया है। ऐसे में आपको Cricket Me Career Banane Ka Tarika जरुर जानना चाहिए। जिससे आप एक सफल क्रिकेटर बन सके।

  1. अच्छा क्रिकेट सीखने के लिए एक अच्छे अकादमी को ज्वाइन करे। जो DDCA से संबंध रखता हो।
  2. आपको अपने करियर के शुरुआत में स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल के खेलों में लगातार हिस्सा लेते रहना है।
  3. इन मैचों से आपके क्रिकेट करियर की शुरुआत होगी।
  4. एक बार आपका सिलेक्शन हो गया तो आपका अच्छा प्रदर्शन आपको नेशनल टीम तक ले जा सकता है।
  5. कामयाब Cricket बनने के लिए कठिन परिश्रम करना होता है। ऐसे में लगातार प्रैक्टिस करते रहे।
  6. अपनी फिटनेस पर ध्यान दे। खेल पर ज्यादा समय तक टिके रहने के लिए फिटनेस होना जरुरी है।

तो इस तरह आप अपना अच्छा प्रदर्शन करके सफल क्रिकेटर बन सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Cricketer Kaise Bane Hindi Mai बताया गया है। आपका सबसे पहला कदम एक अच्छा अकादमी चुनना होना चाहिए। वैसे कई मामलों में देखा गया है कि स्टूडेंट से टीम में चयन करने को लेकर ठगी होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए आपको DDCA से संबंध रखने वाली अकादमी ही ज्वाइन करना चाहिए।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि क्रिकेटर कैसे बने इन हिंदी उम्मीद करते इस पोस्ट की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको ये पोस्ट और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे। जिससे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके। यदि कोई सवाल या सुझाव है कमेंट करके बता सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleAndroid Mobile से Virus कैसे हटाये 2 मिनट में
Next articleRemini App क्या है FREE AI में फोटो एडिट कैसे करें
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

37 COMMENTS

    • सौरभ यह अकादमी के हिसाब से अलग अलग होता है क्रिकेटर बन्ने के लिए अकादमी ज्वाइन करना जरुरी होता है

  1. Cricketer banne me koi sahayta Kar Sakta hai because meri arthik istathi weak hai but cricketer nanna Chahta hoon aur ek bat kis state se le ki good Hoga

    • Sir mere pass accademy me jane ke liye rupees nahi hai but mai cricketer banana chahata hoon sir please help me mai cricketar banane ke liye kuch bhi kar sakata hoo sir please help me

  2. mere ko cricket acedemy me jana and meri age 17 ki hai to mere ko acedemy join karni chahiye ya nhi 787770526 whatsap per massage kre muje okkk

  3. मैं एक अच्छा क्रिकेटर हु मेरे एरिया के लोग भी मानते है लेकिन मैंने rca में रणजी। विनुमाकड़। विज्यहजारे।
    ट्रॉफी के लिए ट्रायल दिया लेकिन सलेक्ट नाही हो पाया ओर मेरे पास पैसे भी नही इतने की में क्रिकेट खेल स्कू plese कोई रेस्पांसर हो ओर आच्ची एकेडमी मिल जाये तो में सलेक्ट हो जाउ
    आज 23 की उम्र हो गई कमा कर पढ़ाई भी की ओर क्रिकेट ट्रायल भी दिये
    लेकिन आगे पैसा चाहिए जनाब
    अगर कोई टीम प्लेयर चाहती है तो मुजे कॉल करे
    प्लीज

  4. Main cricketer banna chahta hun uske liye aap ek achcha yah ek aadami ka yah bataen Taki ki main main use academy main main jakar iske liye kitna paisa kharch hota yah hai

  5. Me cricketer banna chahta hu meri age 20 mene abhi tak apne gav or apne pados ke 3-4 gavo me hi cricket khela hu………………… mere liye koi suggestions

  6. मेरा नाम मुकेश कुमार दुबे है और मेरी उम्र 30 साल है तो क्या मे क्रिकेटर बन सकता हुँ।

  7. Sir Mujhe cricketer banana hai please ek achha academy ka name bataye… Mera age 18 years hai…. Please help me sir..
    My contact no.. 620702992

  8. सर मुझे अभी सक्सेसफुल क्रिकेटर बनना है आपके जानकारी पढ़कर मुझे अच्छा लगा।

  9. Mai Neelesh Kumar, fast bolling and leg spin aur of spin bolling karta hoon. Aur batting bhi karta hoon. Lkin koi platefarm nahi mil raha hai….

  10. My name karan kumar , my age 16 year ka hoon main bachpan se cricket khelta aa rah hoon main right hands batsman hoon and right hands bollowing spiner karta hoon mai short bahut aacha khelta par mera artik astiti thik nahin hain hain toh kya kare kya main cricketer ban sakta hoon please mujghe ek chance mil jaye khelne ke liye main ipl me apna carrier banana chatha hoon please replay me kya main cricketer ban sakta hoon my whatsapp no

  11. Dear .sir main Accha khelta hu aur apne upar confidance bhot rkhta hu main meerut se hu mujhe ynaha ki academy thagg lgti h isliye mene join nhi kiya aur mere pass west krne ke liye money bhi nhi h.main inter national level tk khelna chahta hu.please help me.

  12. क्रिकेटर बनने के लिए मेहनत के साथ साथ पैसों की भी आवश्यकता होती है यहाँ पर क्रिकेटर बनने के लिए बताई जानकारी काफी अच्छी लगी। धन्यवाद

  13. Sir मेरा नाम सोनु मिश्रा &(sanju) है मैं बिहार के मधेपुरा जीला से हुँ ? मैं बौलिंग बेटिंग कीपिंग फील्डिंग भी बहुत हीं अच्छा करता हुँ कहीं भी लेकिन मुझे पता नहीं था की कोचिंग कहाँ दी जाती है जब तक मुझे पता चला तब तक मेरी उम्र 18-19 का हो गया अगर मेरा अभी भी कोई मार्गदर्शक हो जाए मेरा कोई गुरु मील जाए तो मैं 100% सही बोल रहा हुँ सर मैं अपने गुरु का नाम जरूर रौशन करूंगा और 100% करूंगा क्यो मेरे अंदर मे भगवान का दीया हुआ कला है सर जो एक अच्छा खिलाड़ी में होना चाहिए
    मैं बस इतना हीं कहूँगा सर अगर मेरे लीए कोई ऐसा गुरु है जो मुझे आगें बढा सकता है तो कृपया मुझे बताएं सर जीससे मैं आगें बढ सकुं धन्यवाद सर

  14. Cricketer banne ke bare me Bahut Hi Upyogi Janakari Share Ke Liye Thanks. Aise Hi Useful Post Share Karte Rahiye Taaki Har Kisi Ko Fayda Mile. Thanks Once Again

  15. वेरी-वेरी सुंदर क्रिकेट गेम इस क्रिकेट से कई लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं मैं उनको कहता हूं की प्रैक्टिस करते रहिए आप एक दिन सफल जरूर होंगे मेरा नाम रविंद्र बिश्नोई है मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं अगर मैं सक्सेस फुल क्रिकेटर बन गया भारत के इतिहास में रविंदर नाम से क्रिकेटर बनेगा आप मुझे बहुत प्यार कीजिए धन्यवाद थैंक यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here