CSC सेंटर कैसे खोलें 2023 में ऑनलाइन आवेदन करके लाखों कमाए

CSC सेंटर कैसे खोलें 2023: सीएससी सेंटर खोलने की क्या क्या प्रोसेस होती है और हम इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं और अप्लाई कर सकते हैं तो कैसे करेंगे इन सभी पॉइंट के ऊपर आज के इस आर्टिकल में मैंने डिटेल से चर्चा की है ताकि अगर आप पर सीएससी सेंटर ओपन कैसे करें जानना चाहते हैं या फिर अपने किसी रिश्तेदार को इसके बारे में बताना चाहो तो आपको इस टॉपिक पर पूरी डिटेल से जानकारी होनी चाहिए।

CSC सेंटर कैसे खोले

आप अपनी पूरी जिंदगी में कभी ना कभी सीएससी सेंटर में तो जरूर गए होंगे सीएससी का मतलब होता है कॉमन सर्विस सेंटर और इसके अंदर आपने कभी ना कभी तो अपना या अपनी फैमिली का आधार कार्ड या फिर आयुष्मान कार्ड या अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट जरूर बनवाया होगा और आपके दिमाग में जरूर आया होगा कि यह CSC Center Kaise Khole तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से बताएँगे।

CSC जिसे हम कॉमन सर्विस सेंटर भी कहते हैं इस सेंटर से आप सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी काम कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते है भारत में अधिकतर लोगो को सरकारी काम करवाना होता है ऐसे में वह इसके लिए CSC सेंटर जाते हैं अगर आप पर कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पड़े।

जिससे आपको पता चल जाएगा आप किस प्रकार से सीएससी सेंटर खोल सकते हैं, इसे खोलने के लिए आपके पास थोड़ा अनुभव और कुछ अन्य सम्मान की जरूरत पड़ेगी जो कि मैंने आगे इस आर्टिकल में पूरा बताया है तो चलिए जानते हैं CSC सेंटर कैसे खोले उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आएगा

CSC सेंटर क्या होता है

अगर आपने या आपके परिवार में से किसी ने भी CSC सेंटर खोलने की सोची है तो सबसे पहले तो आपके दिमाग में यही आता है कि सीएससी का मतलब क्या होता है दोस्तों सीएससी का मतलब होता है कॉमन सर्विस सेंटर और साथ में आपके दिमाग में यह भी बातें जरूर आई होगी कि हमें यहां पर क्या काम करना होता है और हमारे पास सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या अनुभव होना चाहिए तो दोस्तों अगर आप 10th पास है तो आप सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना होता आपको लोगों के आधार कार्ड या फिर श्रमिक कार्ड आदि डॉक्यूमेंट बनाकर देने होते हैं और अगर आप थोड़े दिन किसी भी CSC सेंटर के अंदर काम करोगे तो आपको यह सभी डॉक्यूमेंट बनाने बड़ी ही आसानी से आ जाएंगे। जो व्यक्ति इसे सीएससी सेंटर को चलाता है उस व्यक्ति को VLE कहते हैं यानी कि विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर तो इन सभी बातों को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा।

CSC सेंटर कैसे खोले

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना क्योंकि इस पॉइंट के अंदर हमने आपको बिल्कुल डिटेल से बताया है कि आप किस प्रकार से CSC सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो आपको अप्लाई करने के लिए मैंने जो नीचे स्टेप बताएं हैं उन स्टेप को फॉलो करना है और उन स्टेप को फॉलो करते हुए आप बड़ी ही आसानी से सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर लोगे।

1. CSC सेंटर खोलने के लिए क्रोम ब्राउजर ओपन करें

सीएससी सेंटर अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में या फिर अपने लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। जैसे कि मैं अपने लैपटॉप के अंदर क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेता हूं क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद है आपको वहां पर एक CSC वेबसाइट को सर्च करना होगा।

2. CSC सेंटर की वेबसाइट पर जाएं

जब आप क्रोम ब्राउजर को ओपन कर ले तब आप को वहां सर्च बार में जाकर CSC की ऑफिशियल वेबसाइट register.csc.gov.in पर आ जाना है। जैसी आप इस वेबसाइट को सर्च करोगे तो यह आपको सबसे पहले ही देखने को मिल जाएगी और आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है। अगर आप इस वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर यहां से जाना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए हुए इस लिंक पर क्लिक करके भी आप इस के ऑफिशियल पेज पर जा सकते हैं।

3. CSC वेबसाइट में अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें

CSC सेंटर कैसे खोले

जब आप इस CSC वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपको यहां पर ऊपर एक अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आप जैसे ही अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो जस्ट उसके बाद आपके सामने एक New Registration का ऑप्शन ओपन होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको वेबसाइट के द्वारा एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाओगे।

4. CSC सेंटर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म फिल करें

जब आप इस वेबसाइट के द्वारा एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किए जाओगे तो आपको इस नए पेज पर एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म देखने को मिलेगा तो आपको वहां पर सबसे पहला ऑप्शन Select Application Type का दिखाई देगा तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसी आप इसे ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको यहां पर कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप को वहां पर CSC VLE को सेलेक्ट कर लेना है।

जैसे ही आप CSC VLE को सिलेक्ट करोगे तो उसके नीचे आपको TEC CERTIFICATE NUMBER का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर आपका सर्टिफिकेट का नंबर डाल देना है। उसके बाद आपको वहां पर आपका मोबाइल नंबर डाल देना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड को डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है, जैसी ही आप सबमिट कर बटन पर क्लिक करोगे तो आप वेबसाइट द्वारा एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाओगे।

CSC सेंटर कैसे खोले

अगर आपको टीईसी नंबर लेना नहीं आता तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सबसे पहले आपको दोबारा से अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर क्लिक करोगे तो आपको वहां पर TEC CERTIFICATE का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके TEC सर्टिफिकेट का पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आप रजिस्ट्रेशन करके TEC नंबर ले सकते हैं।

लॉग इन करने के लिए आपको यहां पर एक लॉगिन का बटन दिखाई देगा आप जैसे लोग इनके बटन पर क्लिक करेंगे तो आप यहां पर आप की जानकारी डालकर लॉग इन कर सकते हैं और आगे आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उन सभी को डाल कर आप लॉगिन कर सकते हैं।

CSC सेंटर कैसे खोले

लॉगिन करने के बाद आप को इसके अंदर आप की डिटेल भर कर राजिस्टेसन कर लेना है। इसके बाद आप को इसके अंदर ₹1479 की पेमेंट करनी होगी और इसके बाद आप इस कोर्स को कर के TEC Certificate ले सकते हैं और उस Certificate पर आप को TEC नंबर भी देखने को मिलेगा।

5. CSC ओटीपी को फिल करें

CSC सेंटर कैसे खोले

जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करोगे तो आप के फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप को उस ओटीपी को वहां पर डाल कर और नीचे एक मेल आईडी का ऑप्शन मिलेगा आप को वहां पर आप की मेल आईडी डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप के मेल पर भी एक वेरीफिकेसन के लिए ओटीपी जाएगा तो उसे भी फील कर के और केप्चा कोड डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. CSC फॉर्म में डिटेल को फिल करें

CSC सेंटर कैसे खोले

जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करोगे तो आप एक नए पेज पर एंटर करोगे और आप को वहां पर एक फॉर्म देखने को मिलेगा जिस पर आप के TEC CERTIFICATE की लगभग जानकारी आप को वहां पर ओटोमेटी डाली हुई दिखाई देगी तो आप को वहां पर बची हुई डिटेल को कंप्लीट करना है और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आप को कुछ और CSC फॉर्म देखने को मिलेंगे तो आप को उन सभी फॉर्म को बिलकुल सही से फील करना है आप से को भी जानकारी मांगी जाए आप को उस जानकारी को बिल्कुल सही से वहां पर डाल देना है और जब आप लास्ट फॉर्म पर जाओगे तो वहां पर आप को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना ही सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप का फॉर्म अप्लाई हो जाएगा पर आप को आप का एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर भी मिल जाएगा।

CSC सेंटर कैसे खोले

उसके बाद CSC की इंटरनल टीम आप की एप्लीकेशन को वेरीफाई करेगी और उसके बाद इसे आप के डिस्ट्रिक मेनेजर के पास सेंड की जायेगी और इस तरह से आप के एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाता है। उसके बाद आप के पास डिस्ट्रिक मेनेजर का कॉल आएगा और या तो वे आप के सेंटर का खुद आ कर फिजिकल वेरीफइकेसन करेंगे या फिर ऑनलाइन ही कर लेंगे तो इस प्रकार से आप बिल्कुल आसान तरीके से कॉमन सर्विस सेंटर के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हो और बड़ी ही आसानी से आप का रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा।

CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए

दरअसल CSC एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य काम ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं से रूबरू कराना है इसके अलावा इस CSC योजना के तहत लोग सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि CSC सेंटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो जब भी आप किसी व्यक्ति का कोई काम करेंगे तो आपको इसकी फीस ले सकते हैं

आप CSC सेंटर में जितने ज्यादा लोगो के काम करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे CSC की मदद से आप 50 से भी अधिक सरकारी काम कर सकते हैं तो इस योजना से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपना CSC सेंटर खोलना होगा जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी

हालाकि CSC सेंटर खोलने के लिए आपको पहले इन्वेस्टमेंट करना होगा अर्थात् आपको अपने सीएससी के सेटअप करने के लिए 1.25 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये की जरुरत पड़ेगी इसके बाद आप महीने के 25000 रुपये से अधिक कमा सकते हैं

CSC सेंटर कोन खोल सकता है

जब भी हम CSC सेंटर खोलने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि हम सीएससी सेंटर खोल सकते हैं या फिर नहीं और सीएससी सेंटर कौन कौन खोल सकता है। यह दोनो सवाल सबसे पहले हर व्यक्ति के दिमाग में आते हैं अगर आपको जानना है कि कॉमन सर्विस सेंटर कौन खोल सकता है तो इसके लिए नीचे दिए हुए इन पॉइंट को आप अच्छे से पढ़िए।

  • CSC सेंटर खोलने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • VLE बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  • और आप जहां भी कॉमन सर्विस सेंटर खोलोगे आप उसी जगह के होने अनिवार्य है, आप किसी और जगह जाकर कॉमन सर्विस सेंटर नहीं खोल सकते।
  • और आप दसवीं पास होने अनिवार्य है और आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड की मार्कशीट होनी चाहिए। 
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी जरूरी है और बेसिक कंप्यूटर का आपके पास डिप्लोमा होना चाहिए।
  • और आप जहां पर भी CSC सेंटर खोलने की सोच रहे हैं वहां पर इंटरनेट की सुविधा होनी आवश्यक है।
  • और आपके पास आप का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  • आपका बैंक कौन हो ना भी अनिवार्य है।
  • आपके पास आपका एक पैन कार्ड भी होना चाहिए।

अगर दोस्तों आपके पास है यह सभी डॉक्यूमेंट है और यह सभी सामान उपलब्ध है तो आप भी CSC सेंटर खोल सकते हैं।

CSC सेंटर के लिए कुछ जरूरी सामान

अगर दोस्तों कोमल सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास है कुछ जरूरी उपकरण है होने आवश्यक है क्योंकि आपको ही पता है कि CSC सेंटर के अंदर है बिना उपकरण के तो हमें कुछ भी काम नहीं कर पाएंगे तो इसके लिए आपको किन किन उपकरण की जरूरत पड़ेगी चलिए हम देखते हैं।

  • आपके पास है दो से अधिक कंप्यूटर होने अनिवार्य है।
  • 500 GB या उससे अधिक की हार्ड डिस्क और उनकी 1GB रैम होनी चाहिए।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम अनिवार्य है और उसका लाइसेंस भी होना जरूरी है।
  • 4 घंटे से अधिक है बैटरी बैकअप होना चाहिए।
  • प्रिंटर होना भी अनिवार्य है कम से कम आप के पास एक प्रिंटर होना जरूरी है और ज्यादा आप कितने भी रख सकते हैं।
  • एक सिकंदर होना चाहिए।
  • आपके पास वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा होना भी अनिवार्य है।
  • इंटरनेट की स्पीड आपकी बढ़िया होनी चाहिए।
  • CSC डाटा को स्टोर करने के लिए आपके पास एक पेन ड्राइव भी होनी चाहिए।

अगर आप CSC सेंटर खोल रहे हैं तो आपके पास है यह सभी उपकरण होने अनिवार्य है क्योंकि सीएससी सेंटर के अंदर इन सभी उपकरण का यूज़ तो होता ही है।

CSC सेंटर खोलने के फायदे

आप सोच रहे होंगे कि हमें CSC सेंटर क्यों खोलना हमें सीएससी सेंटर खोलने से क्या फायदा होगा तो दोस्तों आपको CSC सेंटर खोलने से बहुत फायदा हो सकता है आपको इसके अंदर महीने की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। आपको इसके अंदर ज्यादा कुछ काम भी नहीं करना पड़ता और आपको सभी काम इसके अंदर बैठे-बैठे ही करनी होते हैं इस कारण से आपको इसके अंदर फायदा ही फायदा तो चलिए देख लेते हैं की इससे हमें और क्या फायदें हो सकते हैं।

1. कॉमन सर्विस सेंट्रल खोलकर आप महीने की अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इसके अंदर है कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती फिर भी अगर हम हैं इसके अंदर लगभग देखें तो हमें महीने के 20000 रूपये से अधिक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

2. अगर हम बात करें इसके फायदे की तो हमें इसका सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि हम जहां चाहे वहां पर CSC सेंटर खोल सकते हैं चाहे तो हम हमारे घर भी इसे खोल सकते हैं और घर पर बैठे ही काम कर सकते हैं।

FAQ CSC Center Kaise Khole से संबंधित

CSC सेंटर क्या है?

CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर है यह एक तरह से भारत सरकार की योजना है जिसके तहत सरकार ई सेवा को ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में पहुँचाने का काम कर रही है पहले ऑनलाइन किसी काम के लिए ग्रामीण लोगो को शहर आना पड़ता था लेकिन इस योजना के आने से ग्रामीण लोगो को काफी फायदा पहुँच रहा है

CSC सेंटर खोलने के लिए कितनी फीस लगती है?

जब इस CSC योजना को शुरू किया गया था तब इसमें आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती थी लेकिन अब आपको इसके लिए 1479 रुपये की फीस अदा करनी होगी इसके बाद ही आप CSC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

CSC को हिंदी में क्या कहते हैं?

इस CSC की फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर होती है जिसे अगर हम हिंदी में जाने तो इसे सामान्य जन सेवा केंद्र करेंगे इस सेंटर के द्वारा लोगो की ऑनलाइन सरकारी कामों से संबंधित मदद की जाती है

एक गाँव में कितने CSC सेंटर खोले जा सकते हैं?

CSC सेंटर को मुख्यता ग्रामीण लोगो की मदद के लिए बनाया गया है हालाकि CSC सेंटर हर घर में नहीं खोला जा सकता है इसके लिए भी कुछ नियम बनाये गए हैं जिसके तहत 6 गांवों में 1 सीएससी सेंटर खोला जा सकता है

CSC सेंटर से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इस CSC योजना के तहत आपको लोगो के सरकारी काम करने होते हैं जिसमें आपको कमीशन मिलता है यह कमीशन आपको लोगो के काम करके लेना होता है औसतन CSC से लोग 25000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना हम किस प्रकार से CSC सेंटर कैसे खोलें इसकी कमाई और प्रक्रिया और इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको सीएससी सेंटर की पूरी जानकारी दी है और साथ में आप किस प्रकार से CSC सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इन सभी टॉपिक के ऊपर डिटेल से चर्चा की है ताकि अगर आप कभी भी सीएससी सेंटर खोले तो आपको कोई भी दिक्कत ना आए।

Previous articleइंग्लिश बोलना कैसे सीखे आसान तरीकों से 20 दिन में अंग्रेजी सीखें
Next articleपुलिस रिपोर्ट न लिखे तो क्या करें इस तरीके से तुरंत होगी कार्यवाही
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here