Current Account क्या है जब लोग बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते है तो कई लोगो के बीच Current Account और Saving Account बीच असमंजस होता है लोग नहीं जानते है कि Current Account क्या होता है अगर आपको भी इन खातों के बीच कोई असमंजस है तो आज हम आपका असमंजस पूरी तरह से दूर करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दे कि दोनों खातों के बीच काफी अंतर होता है करंट अकाउंट यानी चालू खाते को जहां बिजनेस के लिए खुलवाया जाता है वहीं सेविंग अकाउंट को किसी एक व्यक्ति के लिए पर्सनल लेनदेन के लिए खुलवाया जाता है. तो चलिए इस खाते के बारे में जानते है.
Current Account क्या है
जैसा की हमने आपको बताया कि Current Account को ज्यादातर बिजनेस के काम में लिया जाता है इसमें आपको Saving Account की तरह किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है. जैसे सेविंग अकाउंट में करीब 4% का ब्याज मिलता है और सेविंग अकाउंट में आपको दिन के 4 से 5 लेनदेन फ्री होते हैं वैसे चालू खाते यानी करंट अकाउंट ब्याज तो नहीं मिलता लेकिन जो लेनदेन होते है उनकी कोई समय सीमा नहीं होती है करंट अकाउंट में एक दिन 1000 लेनदेन भी फ्री में कर सकते हैं. इस तरह दोनों में ब्याज और लेनदेन का अंतर होता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस तरह की खाते की किसको जरुरत होगी जिसमे ब्याज नहीं दिया जाता है तो आपको बता दे फ्लिप्कार्ट और अमेज़ जैसी ऑनलाइन शोपिंग साईट के अकाउंट में हर दिन के हजारों लेन देन होता है तो Current Account की जरुरत ऐसे बिजनेस को पड़ती है जिसमें लगातार लेनदेन होता रहता है. ऑनलाइन शोपिंग से जुड़ी लगभग हर वेबसाइट Current Account (चालू खाते) का प्रयोग करती है हालाकि इसमें उन्हें ब्याज तो नहीं मिलता है लेकिन इस अकाउंट के तहत जितने भी लेनदेन होते है वह सभी फ्री होते हैं. चालू खाता व्यापारियों या बिजनेसमैन के लिए काफी सुविधाजनक होता है.
Current Account के फायदे और नुकसान
इस खाते का सबसे बड़ा फायदा तो यहीं होता है कि इसमें दिन में कितने भी लेनदेन फ्री में कर सकते है लेनदेन करने में अलग से कोई चार्ज नहीं लगता है. इस खाते में व्यापारी अपने अकाउंट में मौजूद रकम से ज्यादा पैसा भी निकाल सकता है अर्थात व्यापारी बैंक से लोन ले सकता है.
बचत खाते यानी सेविंग अकाउंट की तरह इस खाते में ATM और Net Banking की फ्री सुविधा दी जाती है हालाकि इस खाते में बचत खाते की तरह ATM और Net Banking से लेनदेन करने पर कोई भी लिमिट नहीं होती है.
बिजनेस करने वाले व्यक्तियों के लिए बचत खाते से ज्यादा चालू खाता ज्यादा सुविधाजनक साबित होता है इसलिए अगर आप एक व्यापारी या बिजनेसमैन है तो आपको अपने बिजनेस के लिए चालू खाता यानी करंट अकाउंट की खुलवाना चाहिए.
करंट अकाउंट (चालू खाता) से होने वाले नुकसान की बात करे तो यहां पर आपको एक ही बड़ा नुकसान देखने को मिलता है और वो ये है कि इस खाते के तहत आपकी जमा राशी पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.
यह एक चालू खाता (Current Account) होता है इसलिए आपको इस खाते में बैंक द्वारा बताई गयी न्यूनतम राशी अपने खाते में हमेशा रखनी पढ़ती है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपसे अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि Current Account क्या है या Current Account क्या होता है आपको बता दे की दोनों खाता प्रकार में सिर्फ ब्याज और लेनदेन लिमिट का अंतर होता है जहां बचत खाते यानी saving account में दिन के 5 फ्री लेनदेन कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको आपकी जमा राशी में ब्याज भी मिलता है वहीं करंट अकाउंट यानी चालू खाते में दिन के हजारों लेनदेन फ्री में कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है.
ये भी पढ़े –
- टीटी बिना टिकट के पकड़ ले तो घबराये नहीं करे ये काम
- टॉप 5 दुनिया के सबसे ज्यादा RAM वाले मोबाइल उनकी कीमत
- Satellite क्या है कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी
Very good information about current account
Good knowledge for saving Ac n current Ac in eng language since I was confuse Best topic english,,????????????????????
Thanks current and saving me diffrent batane ke liye
Verry good
Thanks
Thank you sir ji
Dear sir,
I will not mantain minimum balance in current account in axis bank because my business is too lose so I will not mantain minimum dues so what I do.
आपने अलग अलग बैंक accounts के बारे में काफी अच्छे से बताया। लोगो को इस पोस्ट को जान क़र बैंक accounts खुलवाने में मदद मिलेगी।
मेने भी एक पोस्ट इसी टॉपिक पर लिखी है।
Sir 100000ka loan Lena chata hu
Loan chahiye
Thanks
sir is current account ki upi bahut kam karti hai isme hamesa prblm hoti h aisa kyu
बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए क्या प्रोसेस करना होता है और उस अकाउंट मे रखे रूपय मिलता है या नही
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।
Current account और saving account से एक महीने में कितने transaction कर सकते है इसकी लिमिट क्या है
MaKe hindi आपका चैंनल बहुत बढ़िया जानकारियां है ,चालू खाता क्या है बहुत ही प्रासंगिक लेख है।
Govt. ko tax dena padta h kya