डेयरी लोन कैसे ले MP UP 2023: अगर आप किसी ग्रामीण इलाके में रहते है तो यह कारोबार आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है देश में बहुत से लोग बेरोजगार है जिनमें ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलते है। ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हैं और कोई कारोबार शुरू करना चाहते है कि आपके लिए Dairy का कारोबार काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके पास कारोबार शुरू करने के लिए पैसा नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आप डेरी के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि डेयरी लोन गाय और भैंस पशुपालन के लिए दिया जाता है। इससे कोई भी व्यक्ति अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।
तो चलिए जानते हैं डेयरी लोन कैसे प्राप्त करें किसी भी कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे पहली और जरुरी चीज जमीन होती है। डेयरी यानी पशुपालन कारोबार के लिए भी जमीन की जरुरत पड़ती है। जिसमें आप अपनी गाय या भैंसों को रखेंगे और उनके लिए जमीन से चारे पानी की व्यवस्था कर पायेंगे।
अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन किराये से ले सकते हैं तो Dairy Loan Kaise Len इन हिंदी चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। यदि आप इस डेरी कारोबार को शुरू करते हैं तो अपने जैसे किन्ही दूसरे लोगो को भी रोजगार दे पाएंगे क्योंकि इस कारोबार में आपको कुछ अन्य लोगो की भी जरुरत पड़ेगी।
डेयरी लोन कैसे ले
अगर आप Milk Dairy खोलकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है। तो भारत सरकार ने आप जैसे लोगो के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) शुरू की है। भारत में डेरी बिजनेस की बढ़ती हुई संभावना को देखते हुए सरकार ने इस योजना के लिए करोड़ो रुपयों का बजट रखा है। इस बजट में सरकार डेरी का कारोबार करने वाले लोगो को 25 से 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
ऐसे में आप भी भारत सरकार की इस योजना का फायदा उठाकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। तो अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप नाबार्ड बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ऐसे ही ग्रामीण इलाकों के छोटे बड़े उद्दोगों के लिए लोन की व्यवस्था करती है।
Dairy के लिए Loan में अगर आप राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेते है तो आपको कुछ फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी। हालाकि इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन और जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी तो इसके लिए कौनसी योग्यता है और कौनसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
डेयरी लोन के लिए क्या करें
इस डेरी लोन के लिए आपको कुछ नियम फॉलो करने होंगे जो नीचे दिए गए हैं
- सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे कि इस लोन के लिए कितने पशुओं की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपके पास 2 से अधिक पशु है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि आपके पास जितने ज्यादा पशु होंगे आपके लोन अप्रूव होने की संभावना उतनी ज्यादा रहेगी।
- जो भी व्यक्ति इस कर्ज के लिए आवेदन कर रहा है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होना चाहिए।
- अगर आपके पास 2 से लेकर 10 पशु हैं तो प्रति पांच पशु के लिए 0।25 एकड़ जमीन चारे के लिए उपलब्ध होना चाहिए। अगर आपके पास जमीन है तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति की जमीन किराये पर ले सकते हैं।
- यदि आपने पहले से किसी बैंक से लोन ले रखा है तो उसकी स्थिति ठीक होना चाहिए।
- जहां आप Dairy खोलना चाहते है। आपके पास वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- 7 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय और 8 लीटर से अधिक दूध देने वाली भैंसों के लिए ही बैंक लोन देता है।
डेयरी लोन के लिए डॉक्यूमेंट
इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरुरी है जो नीचे दिए गए हैं –
- एप्लीकेशन फॉर्म यह आपको ऑनलाइन इंटरनेट या फिर बैंक में मिल जायेगा।
- पहचान के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
- जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसकी कॉपी की आवश्यकता होगी।
- जहां आप डेयरी ओपन करवाना चाहते है वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की पासपोर्ट साइज की कुछ फोटो।
डेयरी फार्म के लिए लोन की प्रक्रिया क्या है
इन डॉक्यूमेंट के अलावा आपके पास एक आवेदन पत्र होना चाहिए। जिसमें यह सभी लिखा होना चाहिए कि आप लोन किस लिए ले रहे हैं। लोन कितने सालों में चुका देंगे। आपके पास कितने पशु है और फिलहाल इनसे आपकी कितनी आमदनी हो रही है।
जब आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो बैंक कर्मचारी आपसे कुछ इसी तरह के सवाल करेंगे ऐसे में आपको इन सवाल के जवाब की तैयारी पहले से कर लेनी है हो सके तो ऐसे सवाल के जबाव आपको पहले से लिखकर रख लेना है। ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की परेशानी न आये।
डेयरी फार्म के लिए लोन का एप्लीकेशन फॉर्म लेते वक्त आप इसकी ज्यादा जानकारी के लिए बैंक कर्मचारी से इसकी पूरी प्रोसेस पूछ सकते हैं। बैंक कर्मचारी आपको सब बता देंगे जैसे इसमें कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे। इसकी पूरी प्रोसेस क्या है आपको कितने दिन में लोन मिल जायेगा आदि।
डेयरी फार्म के लिए लोन कहाँ से लें
Dairy Loan लेने के लिए आपको अपने बैंक जाना है। वहां ऊपर बताये गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट संलग्न करना है। इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको बैंक में जाकर इन्हें जमा कर देना है। यहां बैंक कर्मचारी आपकी लोन रिक्वेस्ट नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में भेज दिया जायेगा।
आप चाहे तो डायरेक्ट अपने नजदीकी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपके दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक जायेंगे। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको मीटिंग के लिए बुलाया जायेगा।
इस मीटिंग में बैंक कर्मचारी आपसे कुछ सवाल जबाव करेगा। बैंक कर्मचारी आपसे जानने की कोशिश करेगा कि आपको असलीयत में लोन की जरुरत है या नहीं। बैंक कर्मचारी के सवालों का जबाव सही नहीं मिलने पर वह आपके लोन को रिजेक्ट कर सकता है ऐसे में आपको उसके सवालों जबाव अच्छे से देना है। उसे भरोसा दिलाना है कि आपको सच में लोन की जरुरत है।
वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) चलायी जा रही है। जिसके द्वारा भारत में दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है। ऐसे में अगर आप इस योजना के तहत Dairy Farm Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आपके लोन अप्रूव होने संभावना ज्यादा हो जाती है।
FAQs
डेयरी फार्म लोन में कितनी सब्सिडी मिलती है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि केंद्र सरकार देश में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना यानी (DEDS) चला रही है। अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करते है तो कुल खर्च में आपको 25 से 33 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।
Dairy फार्म कारोबार में कितना खर्च आएगा?
अगर आप दूध देने वाले 10 पशुओं की डेयरी खोलते हैं तो इस प्रोजेक्ट में करीब 7 लाख की लागत आएगी। अगर आप केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) का लाभ लेते है तो आपको इसमें 1।75 लाख तक की सब्सिडी मिल जाएगी।
डेयरी लोन के लिए क्या गिरवी रखना होगा?
लगभग सभी बैंक लोन देते समय अपने लोन की सुरक्षा के लिए आवेदनकर्ता से कुछ न कुछ गिरवी जरुर रखवाते हैं। इसे सिक्यूरिटी डिपोजिट कहा जाता है। इसके लिए आपसे जमीन के कागजात या घर के ऐसे कागजात माँगा जायेगा जिनकी कीमत आपके लोन से ज्यादा हो।
निष्कर्ष
अब आप जान गए होंगे डेयरी लोन कैसे ले अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके। केंद्र सरकार ने इसी से जुड़ी डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) शुरू की है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इस DEDS पर अप्लाई कर सकते हैं।
तो यह था Dairy Loan lene ka tarika जिसमें आप अपने SBI बैंक या फिर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन से आप अपना मिल्क डेयरी कारोबार शुरू कर सकते हैं। यहां हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे।
ये भी पढ़े
- दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित देखिये
- जब 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था जानिए कैसे कम हुई रूपये की कीमत
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
- WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे इस ट्रिक से
Loan। Chahiye। Dairy। Ke Liye
aap document ke sath bank jaiye
मेरे पास 4गाई हे 2002से चालु है उसे बडाना चाताहु मगर बँक लोन नही देथी जर्शी गाय है दुध 28 लिटर है आमुल डेरी को जाथा हैप्याट पर महिना 20000 हाजार रु घर डिलेवरी 6000रु मझे गाय बडाना है केसे लोन मिलेगां बताने कि कृर्पा करे
Same condition meri h yeh bank unko loan deta h jo default krte hai sab setting se milta hai
No 952840569 call Me
Num to pura likhte se
Loan chahiye dairy loan ke liye kon kon se document chahiye
Mujer 5 gay chayey haur mujey Rs 100.000-/ pone chayee
Sitapur Puri raypur
Dairy milk ke liye loan Lena hai 626367426
Vinay singh Mujhe dairy ke liye loan chahiye
Vinay singh Mujhe dairy ke liye loan chahiye 914064843
डेयरी लोन चाहिए 626033989
Dairy form ke liye Loan Lena hai
Dudh agar sel nai hota hain to kiya osse campani le legi
मुझे अपनी खुद की भूमि पर डेरी खोलनी है..Call me-983972105
Mujhe dairy kholna hai please
Mujhe dairy kholna hai
Khud ke Naam koi jamin ya ghar nahin hai to kya bank loan degi? Mo no-829975251 R P Sharma.
Loan ke liye kya kuch girvi rkhana jaruri hai
Muje pashu palan loan chahiye
Mujhe pashu palan lone chahiye
Kitne rupye tk loan mil jaega
Sir pashupalan loan chahiye
90 दिन हो गए हैं अप्लाई किए कितने दिन लग जाते है
Diray Lon Chaney kethana den mey meljayga
893081889
Diray lon chahey kethana taim lgjayega
Deyri Lon chaiye
हमे darry के लिये लौना है
mujhe dairy ke liye loan lena hai
Mujhe dairy ke liye Lon Lena h 830533030
Mujhe dairy Loan chahiye
मुझे अपने घर पर डेयरी के लिए लोन की जरूरत है पिलीज हमें फ़ोन पर बात कर के बताया जाये
Mere pati ko beauty parlour kholna hai
Mujhe 3 lakh ka loan chahie
अगर हमारे पास कोई पशु नहीं हैं तो डेयरी बनाने के लिए लोन मिलेगा या नहीं
आपको पशु खरीदना पड़ेगा
Lekin sir pashu nhi h isliye to loan le rhe h
सर यह मेरे नंबर है 772782084 और मे राजस्थान के टोंक जिले के दूनी तहसील के देवडावास का रहने वाला हु और मुझे भैसो का पशुपालन करना ह तो आप से लोन के बारे मे पूछना ह
Sir loan ke lia kitni jameen hona cahia
Mujhe Apni Bhumi per deri Kholi hai 807624163
मेरे पास मात्र 2 बीघा जमीन है और मैं बरेली उत्तर प्रदेश से हूं मेरा घर भी केवल एक कमरे का ही है मेरे पास 4 गाय हैं क्या मैं डेयरी लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं
बिल्कुल कर सकते हैं
Mujhe Deary loan lena pr sr kese my past bhais h
Dairy loan par byaj kitna lagta hai
सहकारी बैंक से हो जाएगा ये लोन?
Why thish kola veri D
M AK student hu. girvi rakhne k liye kuch bhi nahi h..phr kase mil payega Lon
Hello sir I want to get daily farm loan so sir please call me
If You will not call me so please give me your number
Hello sir aap se nivedan hai ki aap mujhe loan de kiyo ki mujhe is ke siwa kuchh deekhyi nahi deta please sir call me sir
886800958 muje lon chahiye kaha per milega koi dila sakta h to mere number per call kare 100000000000000000 hajar rupey milegha
Loan chahiye
सर मेरे को लोन चहिये ओर कीतने दिन मे मिलेगा
सर मैंने सरस डेयरी से गायों का लोन लेने के लिए फ़ार्म भरा था मेरे पास 7 गाय है 7गायो का दूध 30लीटर दुध होता है सर मेरे डेयरी का संचालन करना चाहता हूं इसलिए मेरे को लोन की जरूरत है मेने फार्म भी भरकर दिया था लोन के लिए 30जून को भरा था
मुझे डेयरी खोलना चहता है! इस के लिए मुझे क्या करना चाहिए!
Es ke liye kya karna hoga
डेयरी खोलनी के लिए लोन चाहिए अपनी जमीन पर
Very nice post