फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 28 काम, जो आपको पता नहीं होंगे

आज तक आपने अपने स्मार्टफोन के volume बटन से गिने चुने काम ही किये होंगे जैसे आवाज बढ़ाना या कम करना और स्क्रीन शॉट लेने के लिए, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन के वॉल्यूम बटन से इन सामान्य कामों के अलावा 28 काम और भी कर सकते है. जी हां और इसे करना बेहद आसान क्योंकि वॉल्यूम बटन से आपको जो भी काम करना उसे सेलेक्ट कर लीजिये इसके बाद आप जब वॉल्यूम बटन दबायेंगे तो स्मार्टफोन वहीं काम करेगा जिसे आपने सेलेक्ट किया है.

इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से एक फ्री एप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम Button Mapper है (इसे यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं). इसको यूज़ करना बहुत आसान है. इस एप से आप अपने मोबाइल की वॉल्यूम बटन का काम बदल सकते हैं इस एप की साइज़ महज 2.23mb है तो इसे कैसे सेट करना है आज हम आपको इसको यूज करने की पूरी प्रॉसेस बता रहे हैं.

फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 30 काम, आपको नहीं होगा पता

  • सबसे पहले आपको एप को इंस्टाल करना इसे ओपन करने के लिए परमिशन मांगी जाएगी आप सभी को Allow कर दीजिये.
  • इसके बाद एप ओपन हो जायेगा अब यहाँ आपको नीचे दिखाई दे रहे Go पर क्लिक करना है और सेटिंग में जाकर Accessibility को ऑन कर देना है.

फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 30 काम, आपको नहीं होगा पता

  • अब आपको volume up और volume down वाले बटन में से किसी एक सेलेक्ट करना है जिसे आप सिलेक्ट करेंगे बाद में उसी से काम कर सकेंगे.
  • वॉल्यूम बटन को सेलेक्ट करने के बाद कस्टमाइज ऑप्शन को ऑन कर दे इसके नीचे आपको single tab, double tap और long press के ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करिए अब आपके सामने वो लिस्ट आ जाएगी जो आप वॉल्यूम बटन से कर सकते है.

स्मार्टफोन के Volume बटन से क्या क्या कर सकते हैं

  1. Default
  2. Home
  3. Back
  4. Recents
  5. Last app
  6. Kill background app
  7. Turn screen off
  8. Toggle flashlight
  9. Power dialog
  10. Screenshot
  11. Split screen
  12. Tasker intent
  13. Do not disturb
  14. Toggle silent/vibrate
  15. Mute volume
  16. Mute microphone Volume+
  17. volume
  18. Previous track
  19. Next track
  20. Play/pause
  21. Quick setting
  22. Notifications
  23. Brightness+
  24. Brightness-
  25. Toggle wifi
  26. Toggle portrait
  27. Search
  28. Asistant

इस तरह से single tab, double tap और long press तीनो ऑप्शन से अलग अलग काम सेलेक्ट कर सकते हैं जो काम आप सेलेक्ट करेंगे बाद में वॉल्यूम बटन वहीं काम करने लगेगा. इन सभी को बंद करना चाहते है तो आपको customize ऑप्शन को ऑफ़ कर देना है ये सभी काम होने बंद हो जायेंगे.

Previous articleभारतीय रेल के डीजल इंजन कितना एवरेज देते हैं जानकर हैरान रह जायेंगे
Next articleस्मार्टफोन के पॉवर बटन से कॉल रिसीव या कट कैसे करते है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here