ड्रोन क्या होता है भारत में Drone उड़ाना अपराध है या नहीं

आज भी बहुत से लोग इस ड्रोन क्या होता है के बारे में कम जानते है उन्हें नहीं पता है कि Drone Kya Hai और इसे किस किस काम में लाया जा सकता है। बीते सालों में टेक्नोलॉजी में बहुत विकास हुआ हर दिन नये नए डिवाइस सामने आ रहे है जिनमें ड्रोन भी शामिल है। आज भारत में भी हर जगह इसका उपयोग होता दिख जायेगा वो चाहे शादी में बन रही वीडियो हो या फिर पुलिस के द्वारा की जा रही निगरानी में हो इसके अलावा किसी जगह की मनमोहक वीडियो बनाने के लिए भी इस डिवाइस का उपयोग किया जाता है।

ड्रोन क्या होता है

कृषि में भी ड्रोन का काफी अच्छे से काम लिया जा रहा है क्योंकि इससे एक जगह खड़े होकर आसानी से फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है और विदेशों में ज्यादातर किसान ड्रोन से ही अपना काम कर रहे है।

ड्रोन क्या होता है

सबसे पहले जानते हैं Drone Kya Hota Hai दरअसल मानव रहित विमान को ड्रोन कहते हैं इन्हें किसी एक जगह पर खड़े होकर रिमोट, मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा संचालित किया जा सकता है। तो इसे जानने लिए हम इसे दो भागो में बांटते है। पहला सामान्य ड्रोन होगा जिसका उपयोग दैनिक जीवन में होता है वहीं एडवांस ड्रोन का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए होता है। इस सामान्य ड्रोन को क्‍वाड कॉप्‍टर के नाम से भी जाना जाता है।

सामान्य ड्रोन की बात करे तो आपने थ्री एडियट फिल्म में देखा होगा जब आमिर खान ने चार पंखो वाले डिवाइस को उड़ाया था। एक सामान्य ड्रोन मानव रहित चार पंखो वाला होता है जो एक जगह स्थिर रह सकता है। इसे किसी रिमोट या मोबाइल से भी ऑपरेट किया जा सकता है। सामान्य ड्रोन करीब 100 से 200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं और इनसे एक बार में 20 से 30 मिनिट का वीडियो बनाया जा सकता है इसके साथ इन ड्रोन से करीब 500 मीटर के एरिया को भी कवर किया जा सकता है।

बड़े ड्रोन की बात करे तो ये किसी देश की सुरक्षा में काम आते है ये Drone किसी हवाई जहाज की तरह काफी ऊंचाई पर उड़ सकते है और इनसे किसी भी जगह पर बम से हमला भी किया जा सकता है। खतरनाक ड्रोन के मामले USA सबसे आगे है उसने अब तक कई ऐसे मानव रहित विमान या ड्रोन बना लिए जो बिना किसी रडार की पकड़ में आये बिना दुश्मन के इलाकों में हमला कर सकते हैं। हालही में America अपने मानव रहित विमानों या ड्रोन से अफगानिस्तान के कई संदिग्ध इलाकों में हमला कर आतंकवादियों को ख़त्म कर चुका है।

ड्रोन क्या होता है

आने वाले समय में आपको ड्रोन से होती हुई जंग देखने को मिल सकती है क्योंकि इसमें चलाने वाले पायलेट का नुक्सान नहीं होता है क्योंकि वह इसे किसी रिमोट या कंप्यूटर द्वारा ओपरेट करता है। सभी देश ऐसे हथियार बनाने में लगे हुए है जो मानव रहित हो इससे एक जगह बैठकर आसानी से हमला किया जा सके।

भारत में ड्रोन कैमरा की कीमत की बात करे तो सबसे सस्ता ड्रोन की कीमत 1500 रूपये है जो बिना कैमरा के आता है वहीं कैमरे वाले ड्रोन की कीमत कम से कम 5000 रूपये हो सकती है। ये सभी सामान्य ड्रोन आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट फ्लिप्कार्ट और अमेज़न में मिल जायेंगे। एडवांस ड्रोन को तो हम यूज़ नहीं कर सकते है क्योंकि वो देश की सुरक्षा से जुड़े होते है लेकिन हम सामान्य ड्रोन को यूज़ कर सकते है। जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आते हैं।

अब आप जान गए होंगे कि आखिर ड्रोन क्या होता है और इसे हम किस तरह से उपयोग में ला सकते हैं। भारत में Drone उड़ाने के आजादी नहीं है लेकिन अगर आप किसी जगह की वीडियो बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पुलिस या किसी सरकारी ऑफिस से परमीशन लेनी पड़ेगी हालाकि अपने घर या प्रोपर्टी में ड्रोन उड़ाने से आपको कोई नहीं रोकेगा लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर ड्रोन उड़ाने के लिए आपके पास परमीशन होना जरुरी है।

ये भी पढ़े –

Previous articleTruecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये जानिए पूरी प्रोसेस
Next articleटायर का रंग काला क्यों होता है जानिए वजह
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here