दुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल जिनकी कीमत करोड़ो में

दुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल : आज के दौर में मोबाइल फ़ोन हमारी जरूरतों का एक अहम हिस्सा है | जहाँ एक से एक मंहगे मोबाइल फ़ोन आ रहे है वही दूसरी तरफ एक से एक सस्ते मोबाइल फ़ोन भी मार्केट में उपलब्ध है फोन हमारे दैनिक जीवन का एक प्रमुख आवश्यकता है। मोबाइल फोन हमारे बहुत काम आते है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन दुनिया में ऐसे मोबाइल भी है जो काम तो हमारे मोबाइल के जैसे ही करते है लेकिन उनकी कीमत करोड़ो में है हालकी आम लोग इसके खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते है लेकिन महंगे मोबाइल की जानकारी तो रख सकते है ताकि अगर कोई पूछे तो उसको बता सके | इन मोबाइल को अमीरों के लिए बनाया गया है इसलिए ज्यादातर अमीर लोग इन मोबाइल को रखते है | तो चलिए जानते है

दुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल

10. Vertu Signature Diamond

most expensive mobile in hindi

मोबाइल फोन अपने लक्जरी मोबाइल फोन के उत्पादों के लिए बहुत प्रसिद्ध है vertu मोबाइल फ़ोन को दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन की सूची में शामिल किया गया है। इस फोन में प्लेटिनम का उपयोग किया गया है और इसको बनाने में बहुत कम मशीन का प्रयोग किया गया है | कंपनी का दावा है कि एक मोबाइल में सुंदर हीरे के 200 टुकड़ो के साथ सजाया गया है  इस फोन की कीमत 88,000 डॉलर (55 लाख भारतीय रुपए) है।

9. iPhone Princess Plus

most expensive mobile in hindi

इस मोबाइल को मशहूर डिज़ाइनर Austria के Peter Aloisson ने डिज़ाइन किया है Peter Aloisson के अनुसार इस मोबाइल फोन में बेस्ट क्वालिटी के हीरे का प्रयोग किया गया है इस मोबाइल और iphone के बाकी के मोबाइल में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है इसलिए इसे दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन में शामिल किया गया है | आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि इसमें हीरे का बहुत खूबसूरती से यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 176,400 डॉलर (11,113,200 भारतीय रुपए) रखी गयी है

8.BlackDiamond VIPN Smartphone

most expensive mobile in hindi

हालाकि ये मोबाइल फेनसिअट मोबाइल की सूची में शामिल नहीं है लेकिन इसकी कीमत इसे सबसे महंगे मोबाइल में शामिल करती है | इस मोबाइल में सिर्फ दो हीरे का यूज़ किया गया है जिसमे एक हीरे को नेविगेशन बटन और दुसरे हीरे को मोबाइल के बेक साइड पर लगाया गया है | इस फोन की कीमत 300,000 डॉलर (लगभग 189,00,000 भारतीय रुपए) है।

7. Vertu Signature Cobra

most expensive mobile in hindiवैसे इसके नाम से ही जाहिर है कि इस मोबाइल में शांप की डिजाईन का यूज़ किया गया है वेरतू कोबरा दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन में सातवे नंबर आता है। इस मोबाइल को फ्रांसीसी जौहरी द्वारा बनाया गया है अगर इसकी खूबसूरती की बात करे तो इसमें नाशपाती के कट सा डायमंड, वन राउंड सफेद हीरा , और 439 माणिक का उपयोग किया गया है इसकी कीमत 310,000 डॉलर (लगभग 19,530,000 भारतीय रुपए)

6. Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

most expensive mobile in hindi

इस मोबाइल को 2005 में स्विट्ज़रलैंड में बनाया गया था जिसमे 180 ग्राम ठोस सोने का यूज़ किया गया है इसके पीछे साइड दुनिया की सबसे मंहगी लकड़ी का यूज़ किया गया है और ये लकड़ी करीब 200 साल पुरानी है जो कि अफ्रीका में पायी जाती है इसकी बटन नीलमणि क्रिस्टल से बनाई गयी है इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन डॉलर (65,880,450 भारतीय रूपये) रखी गयी है

5. Diamond Crypto Smartphone

most expensive mobile in hindiइस स्मार्ट फोन को लक्जरी सामान निर्माता पीटर Aloisson द्वारा डिजाइन किया गया था जो कि विंडोज सीई पर आधारित है इस मोबाइल की डिज़ाइन इसे दुनिया के सबसे मंहगे मोबाइल की सूची में शामिल करती है इस मोबाइल में एक कवर में 50 हीरे, जिनमें से 10 दुर्लभ नीले हीरे हैं के साथ सजा हुआ है इसके अलावा, इसमें सोने का भी बहुत अच्छे तरीके से यूज़ किया गया है  इसकी कीमत लगभग 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 85,644,585 भारतीय रुपए ) रखी गयी है |

4.GoldVish Le Million

most expensive mobile in hindi

इस मोबाइल की डिजाईन आपको बाकि के मोबाइल से बहुत अलग है जिसे आप उपर इमेज में देख सकते है इस मोबाइल को Emmanuel Gueit द्वारा डिजाईन किया गया है Emmanuel Gueit मोबाइल के आलावा लग्जेरी वाच और ज्वेलरी भी डिजाईन करते है इस मोबाइल को भी स्विट्ज़रलैंड में डिजाईन किया गया था | सितम्बर 2006 में इसे सबसे मंहगे मोबाइल गिनीज वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड की सूची में भी शामिल किया गया था इस मोबाइल में सफ़ेद सोने और 20 carats हीरे का यूज़ किया गया है | कीमत 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 85,644,585 भारतीय रुपए )

3.iPhone 3G King’s Button

most expensive mobile in hindiदुनिया का तीसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन में अभी भी iPhone का मोबाइल 3G King’s Button शामिल है इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रिया के पीटर Aloisson ने ही डिजाइन किया है इस मोबाइल में 138 हीरों का यूज़ किया है जो कि इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाते है इसके आलावा इसके होम स्क्रीन बटन में 6.6 केरेट हीरे का यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 158,065,080 भारतीय रुपए ) रखी गयी है।

2.Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB

most expensive mobile in hindiदुनिया में दूसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन iPhone का , सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर iPhone 3 जी है जिसकी कीमत 3,200,000 डॉलर (लगभग 210,817,440  भारतीय रुपए) रखी गयी है। इस मोबाइल को साइड और बेकसाइड सोने से सजाया गया है इसके आलावा इसके फ्रंट स्क्रीन के चारो तरफ 1 केरेट और होम स्क्रीन बटन के लिए 7 केरेट हीरे का उपयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते है |

1. Diamond Rose iPhone 4 32GB

most expensive mobile in hindi

दुनिया का सबसे मंहगा मोबाइल Diamond Rose iPhone 4 है जिसे Stuart Hughes ने डिजाईन किया था इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा लगभग 8 मिलियन डॉलर (लगभग 526,960,000 भारतीय रुपए) है इस फ़ोन में 100 कैरट के 500 बेशकीमती हीरे लगे हुए है तथा इस फ़ोन की बेक साइड गुलाब से गोल्ड से बनी हुई है और इसपर एप्पल का लोगो 53 डायमंड्स से बनाया गया है | इनके अतिरिक्त इसका फ्रंट नेविगेशन बटन, प्लैटिनम से बना है जिसमे 8 कैरट का डायमंड लगा हुआ है |

Previous articleNOKIA कंपनी के बनने की पूरी कहानी
Next articleऑनलाइन क्रिकेट देखने के लिए 5 फ्री वेबसाइट
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here