चलिए आज जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021 आज हम जिन व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्हें विश्व का सबसे अमीर आदमी की सूची में गिना जाता है. इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें विरासत में अमीरी मिली जबकि कुछ लोग ऐसे है जो कड़ी मेहनत और अपने टेलेंट से अमीर बने है. आपको बता दे कि ज्यादातर लोग दुनिया के लोगो की समस्या को सोल्व करके अमीर बने है मतलब इन लोगो ने ऐसा स्टार्टअप शुरू किया था जिसने लोगो की काफी हेल्प की है. इनका स्टार्टअप कामयाब हुआ तो इन्हें काफी पैसा मिला और दिन प्रतिदिन अमीर बनते गए.
हालही में विश्व के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021 जारी की गयी है जिसमें कई बड़े फेरबदल हुए हैं पहले जहां इस सूची में पहले स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स हुआ करते थे अब उनकी जगह Amazon के फाउंडर जेफ बेजोफ ने ले ली है. अब आप जानना चाहते होंगे कि अमीर लोगो की सूची कौन और कैसे तय किया जाता है. तो आपको बता दे कि विश्व की जानी मानी पत्रिका Forbes हर क्षेत्र के अमीर लोगो की सूची जारी करती है. यह सूची कंपनियों के कारोबार की कमाई की आधार पर तय की जाती है.
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
जैसा कि आपको पहले भी बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़कर Amazon के फाउंडर जेफ बेजोफ विश्व के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. जेफ बेजोफ अमीर कैसे बन गए हैं इसका अंदाजा आपको Amazon कंपनी की लोकप्रियता को देखते हुए लग गया होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शौपिंग साईट है जहां पर आपको दैनिक जीवन में काम आने वाला हर तरह का सामान मिल जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Amazon कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोफ की कुल संपत्ति 146 बिलियन डॉलर है जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जेफ बेजोफ 100 अरब डॉलर की संपत्ति को पार करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं. आने वाले कई सालों तक जेफ बेजोफ इस सूची पर पहले स्थान पर बने रह सकते हैं क्योंकि उनकी कंपनी Amazon दुनियाभर में काफी अच्छा कारोबार कर रही है.
अमेज़न कंपनी भारत में काफी लोकप्रिय है और शीर्ष स्थान पर आती है. यह कंपनी इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कारोबार कर रही है और इस समय ऐतिहासिक सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Amazon कंपनी पहले ऑनलाइन किताबे बेचने का काम करती थी लेकिन जैसे जैसे इसका व्यापार बढ़ा कंपनी ने कई और सामान बेचने का काम किया. इस कंपनी को आगे बढ़ने में इन्टरनेट का काफी योगदान है क्योंकि ये कंपनी जो भी व्यापार करती है वह इन्टरनेट से ही संभव हुआ है.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2020
1. जेफ बेजोफ, अमेजन के फाउंडर (संपत्ति 146.9 बिलियन डॉलर)
2. बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर (संपत्ति 106 बिलियन डॉलर)
3. बर्नार्ड अर्नाल्ट, LVMH के सीईओ (संपत्ति 94 बिलियन डॉलर)
4. मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक के सीईओ (संपत्ति 86.5 बिलियन डॉलर)
5. वॉरेन बफेट, बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन (संपत्ति 69.2 बिलियन डॉलर)
6. लेरी एलीशन, सॉफ्टवेयर (संपत्ति 66.4 बिलियन डॉलर)
7. स्टीव बॉलमर, माइक्रोसॉफ्ट (संपत्ति 65.4 बिलियन डॉलर)
8. लैरी पेज, गूगल (संपत्ति 63.6 बिलियन डॉलर)
9. सर्जी ब्रिन, गूगल (संपत्ति 61.3 बिलियन डॉलर)
10. अमनसीओ ओर्टेगा, जारा (संपत्ति 60.5 बिलियन डॉलर)
भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021
- मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के मालिक (संपत्ति 52.7 बिलियन डॉलर)
2. राधाकिशन दमानी एंड फॅमिली, रिटेल इंवेस्टमेंट (संपत्ति 16.2 बिलियन डॉलर)
3. शिव नडार, HCL के चेयरमैन (संपत्ति 14.9 बिलियन डॉलर)
4. गौतम अडानी, कमोडिटीज़ पोर्ट्स (संपत्ति 13.2 बिलियन डॉलर)
5. साइरस पूनावाला, वैक्सीन (संपत्ति 11.5 बिलियन डॉलर)
6. उदय कोटक, बैंकिंग (संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर)
7. सुनील मित्तल, टेलिकॉम (संपत्ति 11.0 बिलियन डॉलर)
8. लक्ष्मी मित्तल, स्टील (संपत्ति 9.4 बिलियन डॉलर)
9. कुमार बिरला, कमोडिटीज़ (संपत्ति 8.5 बिलियन डॉलर)
10. दिलीप सांघवी, Sun Pharmaceuticals के फाउंडर (संपत्ति 8.2 बिलियन डॉलर)
तो अब आप जान गए होंगे दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021 के बारे में यहां हमने दुनिया के टॉप 10 के साथ भारत के टॉप 5 अमीर आदमी की लिस्ट भी साझा की है इससे आपको विश्व के अमीर आदमी के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल गयी होगी. यह लिस्ट विश्व प्रसिद्ध संस्था Forbes से ली गयी है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े –
- भारत के सबसे अमीर राज्य कौन कौन से है
- आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे
- LTE और VoLTE में क्या अंतर है
VERY GOOD.MANY MANY THANKS.
Thank you for these information
Bahut good laga
Nice information
Yash
Good information
तुम्हारे व्लाॉग में जो पैंपलेट लगा है वो कैसे डाउनलोड होगा, कृपया मदद करें
ये Newspaper9 theme है जिसे आपको buy करना पड़ेगा
Nyc
FANTASTIC ARTICLES I’INSPIRED YOU
Good
Good
Superb
Good information
right information
nice information
Nice
Write information
Bahut khub Bhai Sab