दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2023

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है: आज हम जिन व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्हें विश्व का सबसे अमीर आदमी की सूची में गिना जाता है। इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें विरासत में अमीरी मिली जबकि कुछ लोग ऐसे है जो कड़ी मेहनत और अपने टेलेंट से अमीर बने है।

आपको बता दे कि ज्यादातर लोग दुनिया के लोगो की समस्या को सोल्व करके अमीर बने है मतलब इन लोगो ने ऐसा स्टार्टअप शुरू किया था जिसने लोगो की काफी हेल्प की है इनका स्टार्टअप कामयाब हुआ तो इन्हें काफी पैसा मिला और दिन प्रतिदिन अमीर बनते गए।

वैसे क्या आप जानते हैं विश्व के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी कौन है हालही में Forbs की नई लिस्ट जारी की गयी है जिसमें कई बड़े फेरबदल हुए हैं पहले जहां इस सूची में पहले स्थान पर टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलोन मस्क हुआ करते थे अब उनकी जगह LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फॅमिली ने ले ली है।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

तो चलिए जानते हैं Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai वैसे अब आप जानना चाहते होंगे कि अमीर लोगो की सूची कौन और कैसे तय किया जाता है. तो आपको बता दे कि विश्व की जानी मानी पत्रिका Forbes हर क्षेत्र के अमीर लोगो की सूची जारी करती है यह सूची कंपनियों के कारोबार की कमाई की आधार पर तय की जाती है।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट बन गए हैं वर्तमान में इनकी नेटवर्थ $176.6 बिलियन डॉलर हो गयी है जिसे भारतीय रुपये में देखा जाये 14.58 लाख करोड़ रुपये होते हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रांस के जाने माने बिजनेसमैन हैं इनकी कंपनी LVMH दुनिया के सबसे लग्जरी सामान बनाती है।

बेसक LVMH आपको कोई अनजानी कंपनी लग रही होगी लेकिन आपने इनके लग्जरी ब्रांड्स के बारे में जरुर सुना होगा हालाकि इंडिया में इनमें से आपको कुछ ही लग्जरी ब्रांड्स देखने को को मिलेंगे क्योंकि इंडिया में लग्जरी सामान की डिमांड बहुत कम है लेकिन वेस्टर्न देशों में यह लग्जरी ब्रांड्स काफी लोकप्रिय हैं इनकी कंपनी LVMH के 75 लग्जरी ब्रांड्स में से कुछ ब्रांड्स के नाम दिए गए हैं।

  • Louis Vuitton
  • Fendi
  • Christian Dior
  • Moet
  • Hennessy
  • Bulgari
  • Tiffany & Co.
  • Hublot
  • Gucci

बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन एलोन मस्क और जेफ बेजोस को नेटवर्थ के मामले में पीछे छोड़ दिया है ऐसे में हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रांस के Roubaix में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

अपने पढ़ाई पूरी करने के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने पिता की सिविल इंजिनियरिंग कंपनी ज्वाइन कर ली थी और अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने में काफी काम किया इसके बाद ये रियल स्टेट में बिजनेस करने लगे यहाँ तक सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन 1981 में फ्रेंच समाजवादी सत्ता में आ गयी जिसके बाद इनके परिवार को जबरदस्ती देश से बाहर निकाल दिया गया।

इसके बाद यह USA पहुँच गए और यहाँ अपने बिजनेस ब्रांच की प्लानिंग करने लगे जब फ्रांस में सत्ता परिवर्तन हुआ तो 1983 में यह बापस फ्रांस आ गए और अपने देश लौटने के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट Lucrative (Beneficial) Business में काफी ज्यादा इन्वेस्ट करने लगे।

इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने कंपनियों को भी खरीदना शुरू कर दिया था जैसे Christian Dior Brand & Le Bon Marche Department Store को खरीदकर यह 1985 में इसके मालिक बन गए और साल 1987 में LVMH कंपनी मार्केट में आती है जिसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इस कंपनी में शेयर के माध्यम से इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया था।

अरबपति का नामबर्नार्ड अरनॉल्ट
नेटवर्थ$176.6 B
जन्मतिथि5 मार्च 1949
कंपनीLVMH
उत्पादलग्जरी सामान
देशफ्रांस

LVMH कंपनी के संस्थापक कौन है

आपको लग रहा होगा कि LVMH कंपनी को बर्नार्ड अरनॉल्ट ने बनाया होगा लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल LVMH कंपनी के संस्थापक Henri Racamier और Alain Chevalier हैं और इन दोनों संस्थापक की मृत्यु हो चुकी हैं LVMH कंपनी के शेयर मार्केट में आने के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इसमें शेयर खरीदना शुरू कर दिया था।

वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास LVMH कंपनी के करीब 48 फीसदी शेयर हैं कंपनी का मुनाफा हर साल काफी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ भी काफी तेजी से बढ़ रही है।

एक समय ऐसा था जब बर्नार्ड अरनॉल्ट को देश से बाहर निकाल दिया था लेकिन आज वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट अकेले फ्रांस की GDP में 3% का योगदान दे रहे हैं।

दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी

रैंकनामनेटवर्थउम्रकंपनीदेश
1बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फॅमिली$176.6 B73LVMHफ्रांस
2एलोन मस्क$146.5 B51टेस्ला, स्पेस एक्सयूनाइटेड स्टेट्स
3गौतम अडानी$116.7 B60इंफ्रास्ट्रक्चर, कमोडिटीजभारत
4जेफ बेजोस$108.5 B68अमेज़नयूनाइटेड स्टेट्स
5वॉरेन बफेट$106.3 B92बर्कशायर हाथवेयूनाइटेड स्टेट्स
6बिल गेट्स$103.5 B67माइक्रोसॉफ्टयूनाइटेड स्टेट्स
7लेरी एलिसन$101.4 B78ओरेकलयूनाइटेड स्टेट्स
8मुकेश अंबानी$87.9 B65रिलायंसभारत
9कार्लोस स्लिम हेलू एंड फॅमिली$83.6 B82टेलिकॉममैक्सिको
10स्टीव वालमर$78.2 B66माइक्रोसॉफ्टयूनाइटेड स्टेट्स

इस लिस्ट में पहले एलोन मस्क पहले स्थान पर थे लेकिन अब ट्विटर डील के बाद दूसरे नंबर आ गए हैं भारत की तरफ से गौतम अडानी की नेटवर्थ सबसे अधिक है जो फिलहाल इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं पिछले कुछ समय में गौतम अडानी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है।

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी

  1. गौतम अडानी, नेटवर्थ 116 बिलियन डॉलर, कंपनी अडानी ग्रुप
  2. मुकेश अंबानी, नेटवर्थ 87 बिलियन डॉलर, कंपनी रिलायंस
  3. शिव नादर, नेटवर्थ 23.7 बिलियन डॉलर, कंपनी HCL
  4. सायरस पूनावाला, नेटवर्थ 20.7 बिलियन डॉलर, कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया
  5. राधाकिशन दमानी, नेटवर्थ 17.2 बिलियन डॉलर, कंपनी डीमार्ट
  6. सावित्री जिंदल, नेटवर्थ 16.6 बिलियन डॉलर, कंपनी जिंदल ग्रुप
  7. लक्ष्मी मित्तल, नेटवर्थ 16.2 बिलियन डॉलर, कंपनी आर्सेलरमित्तल
  8. दिलीप शांघवी, नेटवर्थ 15.8 बिलियन डॉलर, कंपनी सन फार्मा
  9. कुमार बिरला, नेटवर्थ 14.9 बिलियन डॉलर, आदित्य बिरला ग्रुप
  10. सुनील मित्तल, नेट वर्थ 14.8 बिलियन डॉलर, एयरटेल

कुछ समय पहले भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हुआ करते थे और काफी सालों से भारत के अमीरों में टॉप पर मौजूद थे लेकिन अब इनको गौतम अडानी ने रिप्लेस कर दिया है हालाकि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बिजनेस सफर में काफी अंतर है।

एक तरफ जहाँ मुकेश अंबानी अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं जबकि गौतम अडानी सेल्फ मेड बिलेनियर हैं इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत महज 5 लाख रुपये से की थी।

ये भी पढ़े

FAQs – Vishwa Ke 10 Sabse Amir Vyakti

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की संपत्ति कितनी है?

वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट विश्व के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं जिनकी संपत्ति 176.6 बिलियन यूएस डॉलर है भारतीय रुपये में यह 14.58 लाख करोड़ होते हैं।

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी कौन सी है?

विश्व के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी LVMH है जो दैनिक जीवन में काम आने वाले लग्जरी सामान का बिजनेस करती है।

एशिया के सबसे अमीर आदमी कौन हैं?

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी गौतम अडानी हैं जिनकी संपत्ति 116 बिलियन डॉलर है।

दुनिया में कितने अरबपति हैं?

पूरी दुनिया में करीब 2,668 अरबपति हैं जिनमें सबसे ज्यादा 735 अरबपति अमेरिका से हैं।

भारत में कुल कितने अरबपति हैं?

वर्तमान में भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 166 हो गयी है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे Vishwa Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai यहां हमने दुनिया के टॉप 10 के साथ भारत के 10 अरबपति आदमी की लिस्ट भी साझा की है इससे आपको काफी कुछ जानकारी मिल गयी होगी। यह लिस्ट विश्व प्रसिद्ध संस्था Forbes से ली गयी है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कहानी से आप समझ गए होंगे कि इन्वेस्ट करके भी संसार का सबसे अमीर आदमी बना जा सकता है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Previous articleआयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं मोबाइल से 2023 में
Next articleभारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023 गौतम अडानी पहुंचे टॉप पर
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

19 COMMENTS

  1. तुम्हारे व्लाॉग में जो पैंपलेट लगा है वो कैसे डाउनलोड होगा, कृपया मदद करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here